Most Goal in in Indian football: भारत में क्रिकेट सबसे ज्यादा देखा, सुना और खेला जाता है. इसके अलावा पिछले कुछ सालों में कबड्डी, फुटबॉल और हॉकी ने काफी लोकप्रियता हासिल की है. बात अगर फुटबॉल के इतिहास की करें तो ‘नागेंद्र प्रसाद सर्वाधिकारी’ को भारतीय फुटबॉल के “पितामह” के रूप में जाना जाता है. उन्होंने 19वीं सदी के अंत में भारत में फुटबॉल की नींव रखी और इसके प्रचार-प्रसार के लिए कई कदम उठाए. वो सर्वाधिकारी ही थे, जिन्होंने फुटबॉल के लिए न सिर्फ क्लबों की स्थापना की, बल्कि इस खेल को आम जनता के बीच लोकप्रिय बनाया. इस खेल को आगे ले जाने में कई खिलाड़ियों ने मेहनत की है. इनमें सबसे ऊपर सुनील छेत्री का नाम है.
सुनील छेत्री भारतीय फुटबॉल के मौजूदा सुपरस्टार हैं. उन्हें भारतीय फुटबॉल का “कैप्टन फैंटास्टिक” भी कहा जाता है. सुनील छेत्री ने 151 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 94 गोल किए हैं. वो लीजेंड बनकर इसी साल रिटायर हुए हैं. हालांकि अभी क्लब क्रिकेट में उनका जलवा दिख रहा है. हम आपके लिए उन 10 खिलाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्होंने भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल गोल किए हैं.
भारतीय फुटबॉल में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी (Highest goal scorer in Indian football)
सुनील छेत्री-94
बाईचुंग भूटिया-42
आईएम विजयन-39
शब्बीर अली-30
पीके बनर्जी-26
जेजे लालपेख्लुआ- 23
मगन सिंह-20
इंदर सिंह-15
चुन्नी गोस्वामी-14
नेविल डिसूजा-13