Sunil Chhetri total goals: भारत में क्रिकेट बहुत लोकप्रिय है. दूसरे खेलों की बात करें तो हॉकी, कबड्डी और फुटबॉल का भी क्रेज अब देखने को मिल रहा है. भारत में फुटबॉल को जिन खिलाड़ियों ने नई ऊचाइयां दीं, उनसमें सुनील छेत्री का नाम भी शामिल है. सुनील छेत्री को भारत के अब तक के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक माना जाता है. दो दशकों से भी लंबे करियर में इस दिग्गज ने एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बनाए हैं. आइए जानते हैं सुनील छेत्री के खास रिकॉर्ड…
कब किया था डेब्यू?
सुनील छेत्री का जन्म 3 अगस्त 1984 को तेलंगाना के सिकंदराबाद में हुआ था. साल 2002 में मोहन बागान के लिए क्लब फुटबॉल में डेब्यू किया. फिर 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया.
सुनील छेत्री की फुटबॉल की शुरुआत मोहन बागान क्लब से हुई. इसके बाद उन्होंने कई बड़े क्लबों के लिए खेला और विदेशी लीग्स में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया.
सुनील छेत्री के टॉप रिकॉर्ड (Top records of Sunil Chhetri)
- सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले भारतीय फुटबॉलर
सुनील छेत्री 150+ इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. वो सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले भारतीय फुटबॉलर हैं.
- भारत के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी
सुनील छेत्री ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 94 गोल किए हैं. वो पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा गोल करने वाले चौथे प्लेयर हैं.
- ISL में सबसे ज्यादा गोल
155 मैचों में 61 गोल के साथ वह ISL में सबसे ज्यादा गोल करने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं. ISL में पहली हैट्रिक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी भी वही हैं.
- 7 बार जीता AIFF प्लेयर ऑफ द ईयर
सुनील छेत्री ने यह अवार्ड रिकॉर्ड 7 बार जीता है . उन्होंने साल 2007, 2011, 2013, 2014, 2017, 2018-19 और 2021-22 में इसे जीता.
- खेल रत्न सम्मान पाने वाले पहले भारतीय फुटबॉलर
2021 में सुनील छेत्री को खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जो फुटबॉल के इतिहास में पहली बार किसी भारतीय फुटबॉलर को मिला है.
क्लब फुटबॉल में सुनील छेत्री का प्रदर्शन
सुनील छेत्री ने भारत के अलावा कई विदेशी प्रतिष्ठित क्लबों के लिए खेला है. उन्होंने कुल 381 मैचों में 169 गोल किए हैं.
साल 2010 में उन्होंने अमेरिका की कैनसस सिटी विजार्ड्स और 2012 में स्पोर्टिंग क्लब डी पुर्तगाल के लिए खेला था.