2 दशक का इंतजार हुआ खत्म, भारत ने एएफसी अंडर-20 महिला एशिया कप के लिए किया क्वालीफाई
Indian Women u19 Football Team: भारतीय महिला अंडर-20 फुटबॉल टीम ने रविवार को अपने अंतिम ग्रुप डी क्वालीफाइंग मैच में म्यांमार को 1-0 से हराकर दो दशक में पहली बार एएफसी अंडर-20 महिला एशियाई कप फुटबॉल के लिए क्वालीफाई किया है.

India Qualify for AFC U20 Women’s Asian Cup 2026: भारतीय महिला अंडर-20 फुटबॉल टीम ने इतिहास रच दिया है. भारतीय टीम ने 10 अगस्त को यांगून के थुवुन्ना स्टेडियम में हुए एएफसी अंडर-20 महिला एशियन कप 2026 क्वालिफायर के आखिरी ग्रुप-डी मैच में म्यांमार को 1-0 से हराया और लगभग दो दशक बाद टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर लिया.
इस मुकाबले का एकमात्र गोल पूजा ने 7वें मिनट में दागा, जिसने टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया. पहले हाफ में भारत ने दबदबा बनाए रखा, जबकि दूसरे हाफ में म्यांमार ने वापसी की कोशिश की, लेकिन गोल नहीं कर पाई.
20 साल एशियाई कप के लिए किया क्वालीफाई
भारत ने 20 साल के लंबे इंतजार के बाद थाईलैंड में होने वाले एएफसी अंडर-20 महिला एशियाई कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. भारत ने आखिरी बार साल 2006 में जूनियर एएफसी महिला एशियाई कप में खेला था, तब यह अंडर-19 वर्ग के लिए हुआ करता था. खास यह है कि पिछले महीने भारतीय सीनियर महिला फुटबॉल टीम ने भी एएफसी महिला एशियाई कप 2026 के लिए भी क्वालीफाई किया था, जो 23 साल के बाद इस टूर्नामेंट में खेलेगी.
Congratulate Indian Football Team on qualifying for the AFC U20 Women's Asian Cup 2026 to be held in #Thailand. The team beat #Myanmar 1-0 to qualify for the tournament after 20 years. May the team continue its winning streak and bring glory for the country. Best wishes.#U20WAC… pic.twitter.com/iiDiRqA0VO
— Naveen Patnaik (@Naveen_Odisha) August 10, 2025
भारत शानदार क्वालिफायर सफर
भारतीय महिला अंडर-20 टीम का क्वालीफायर राउंड में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. भारत ने क्वालिफायर राउंड में इंडोनेशिया के साथ गोलरहित ड्रॉ खेला, तुर्कमेनिस्तान को 7-0 से धोया और अब म्यांमार को मात देकर 7 अंकों के साथ ग्रुप-डी में टॉप पर पहुंच गया. अभी भारत के ग्रुप में शामिल म्यांमार के कुल 4 अंक हैं और उसे तुर्कमेनिस्तान से मुकाबला खेलना बाकी है और अगर वह जीत हासिल भी करती है तो उसके ज्यादा से ज्यादा 5 अंक ही हो सकते हैं.
बता दें कि, एएफसी अंडर-20 महिला एशियाई कप 2026 के बाकी 11 स्थानों के लिए कुल 32 टीमें क्वालीफायर में मुकाबला कर रही हैं. मेजबान होने के नाते थाईलैंड की टीम ने डायरेक्ट क्वालीफाई किया है. टीमों को चार-चार के आठ ग्रुप में बांटा गया है. सभी ग्रुप की आठ विजेता और तीन सर्वश्रेष्ठ दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमें अप्रैल 2026 में थाईलैंड में होने वाले मेन टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करेंगी.
Indiaaaaaaaaa🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
— Mehar Sodhi (@gameonbysodhi) August 10, 2025
After 20 Years India U20 Women’s Team Qualifies for U20 Women’s Asian Cup👏🏻
Wake Up Men’s and Boys! pic.twitter.com/uAp7KurjY6