---Advertisement---

 
फुटबॉल

खालिद जमील को मिला कन्फर्मेशन लेटर, अगले दो साल में बदलेंगे भारतीय फुटबॉल की तकदीर

Football News: भारतीय फुटबॉल टीम (Indian Football News) को नया हेड कोच मिल गया है. बुधवार को एआईएफएफ ने इसकी पुष्टी की. वो दो साल तक इस पद पर रहेंगे. वहीं आगे इसे एक साल के लिए और बढ़ाया जा सकता है. पढ़ें पूरी खबर..

Khalid Jamil

Football News: ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) ने खालिद जमील को भारतीय सीनियर पुरुष राष्ट्रीय फुटबॉल टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया गया है. उन्होंने दो वर्षों के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं. इसे आगे एक वर्ष तक और आगे बढ़ाया जा सकता है. एआईएफएफ ने इसकी पुष्टी की है. खालिद जमील अब राष्ट्रीय टीम की जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार हैं. उनका पहला ट्रेनिंग कैंप 15 अगस्त से बेंगलुरु के डॉ. द्रविड़-पदुकोण सेंटर फॉर स्पोर्ट्स एक्सीलेंस में शुरू होगा. संभावित खिलाड़ियों की सूची जल्द ही जारी की जाएगी.

सीएएफए नेशंस कप होगी पहली परीक्षा

खालिद जमील का पहला टूर्नामेंट ‘सीएएफए नेशंस कप’ होगा, जिसमें भारत को ग्रुप बी में मेजबान ताजिकिस्तान (29 अगस्त), ईरान (1 सितंबर) और अफगानिस्तान (4 सितंबर) से मुकाबला करना है. इसके बाद अक्टूबर फीफा विंडो के दौरान भारत का सामना एएफसी एशियन कप 2027 क्वालिफायर में सिंगापुर से दो अहम मुकाबलों में होगा (9 और 14 अक्टूबर).

खालिद जमील ने क्या कहा?

खालिद जमील ने कहा, ‘राष्ट्रीय टीम की जिम्मेदारी संभालना मेरे लिए गर्व और सौभाग्य की बात है. वर्षों से भारतीय खिलाड़ियों के साथ काम करते हुए मैंने उनके खेल की ताकत और कमजोंरियों को गहराई से जाना है. ये अनुभव आने वाले टूर्नामेंट्स में हमारी रणनीति की नींव बनेंगे.’ खालिद जमील 2012 के बाद भारतीय पुरुष टीम के पहले पूर्णकालिक भारतीय कोच बने हैं. उनसे पहले सैवियो मेडेइरा ने यह जिम्मेदारी संभाली थी.

---Advertisement---

लंबे अंतराल के बाद मिला भारतीय कोच

जमील कोचिंग में गहरा अनुभव रखते हैं, उन्होंने इंडियन सुपर लीग (ISL) और आई-लीग में कई प्रमुख क्लबों को कोचिंग दी है. जिनमें जमशेदपुर एफसी, नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी, आइजोल एफसी, ईस्ट बंगाल एफसी, मोहन बागान एसी और मुंबई एफसी शामिल हैं. उन्होंने 2016-17 में आइजोल एफसी को ऐतिहासिक आई-लीग खिताब जिताया था, जो भारतीय फुटबॉल इतिहास का एक यादगार पल माना जाता है. 48 वर्षीय कोच ने हाल ही में जमशेदपुर एफसी को कोच किया, जहां टीम ने 2025 की कलिंगा सुपर कप के फाइनल में और 2024-25 आईएसएल प्लेऑफ्स व 2024 कलिंगा सुपर कप के सेमीफाइनल तक का सफर तय किया. अब वो भारतीय फुटबॉल टीम को नई दिशा देंगे.

ये भी पढ़ें:- कौन हैं खालिद जमील? जिन्हें बनाया गया भारतीय फुटबॉल टीम का कोच, 13 साल बाद हुआ ऐसा

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.