Lionel Messi: हो जाइए तैयार… भारत में खेलते दिखेंगे मेसी, जानें कब और कहां होगा मैच
Lionel Messi: लियोनल मेसी की टीम अर्जेंटीना फुटबॉल टीम इस साल नवंबर में केरल में एक फ्रेंडनी मैच खेलेगी. अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन ने इसकी पुष्टि कर दी है. भारतीय फुटबॉल फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Lionel Messi to play in India: भारतीय फुटबॉल फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. दुनिया के सबसे महान फुटबॉलर में से एक लियोनल मेसी जल्द ही भारत में मैच खेलते हुए नजर आने वाले हैं. अर्जेंटीना के सुपरस्टार मेसी इस साल नवंबर में केरल में एक फ्रेंडली मैच खेलेंगे. अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन (AFA) ने शनिवार को इस बात की पुष्टि कर दी है. हालांकि, अर्जेंटीना की टीम किससे मुकाबला खेलेगी इसका अभी ऐलान नहीं हुआ है.
2 फ्रेंडली मैच खेलेगी मेसी की टीम
अर्जेंटीना की टीम भारत में दो फ्रेंडली मैच खेलेगी. इससे पहले ये टीम फ्रेंडली मैचों के लिए अमेरिका जाएगी और फिर नवंबर में लुआंडा, अंगोला और केरल का दौरा करेगी. अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि “लियोनेल स्कोलोनी के नेतृत्व में अर्जेंटीना की राष्ट्रीय टीम 2025 के शेष समय में दो फीफा फ्रेंडली मैच खेलेगी. पहला मैच 6 से 14 अक्टूबर के बीच अमेरिका में खेला जाएगा. जबकि दूसरा मैच 10 से 18 नवंबर के बीच अंगोला के लुआंडा और भारत के केरल में खेला जाएगा.”
🚨 LIONEL MESSI IN KERALA 🚨
— Tanuj (@ImTanujSingh) August 23, 2025
– Argentina will play a friendly match in Kerala in November in this year. 🇮🇳 pic.twitter.com/qiMGykwfKs
2024 में हुआ था ऐलान
नवंबर 2024 में केरल के खेल मंत्री वी.वी. अब्दुरहीमान ने अर्जेंटीना के केरल दौरे का ऐलान किया था. बाद में उनकी अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन के चीफ कॉमरशियल और मार्केटिंग अधिकारी लिएंड्रो पीटरसन के साथ भी इस मुद्दे पर काफी बातचीत हुई थी. इस बात की संभावना है कि जब अर्जेंटीना की टीम भारत आएगी, तो उनका मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला जा सकता है.
वर्ल्ड कप में सपोर्ट करने के लिए कहा धन्यवाद
लियोनल मेसी की अगुवाई में ही अर्जेंटीना की टीम ने कतर में फीफा वर्ल्ड कप 2022 का खिताब अपने नाम किया था. मेसी की टीम ने 1986 के बाद पहली बार वर्ल्ड कप जीता था. तब भारतवासियों और केरल राज्य ने अर्जेंटीना की टीम को खूब सपोर्ट किया था. ट्रॉफी जीतने के एक दिन बाद अर्जेंटीना ने भारत, बांग्लादेश और केरल राज्य को भी उनके सपोर्ट के लिए धन्यवाद कहा था. इसके बाद खेल मंत्री अब्दुरहीमान ने पत्र लिखकर अर्जेंटीना टीम को निमंत्रण दिया था.
#Qatar2022
— 🇦🇷 Selección Argentina ⭐⭐⭐ (@Argentina) December 19, 2022
Thank you Bangladesh 🤩
Thank you Kerala, India, Pakistan. Your support was wonderful! https://t.co/GvKwUP2hwJ
मेसी का भारत दौरा
हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस ने की रिपोर्ट में बताया गया था कि लियोनल मेसी दिसंबर 2025 में एक अलग दौरे के लिए भी भारत आएंगे. मेसी के इस दौरे को ‘GOAT टूर ऑफ इंडिया 2025’ नाम दिया गया है. वह 12 दिसंबर को कोलकाता से अपने 4 शहरों के दौरे की शुरुआत करेंगे. कोलकाता के बाद वह अहमदाबाद, मुंबई और नई दिल्ली जाएंगे. बता दें कि, मेसी पहले भी भारत आ चुके हैं. उन्होंने साल 2011 में कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में वेनेजुएला के खिलाफ एक फ्रेंडली मैच खेला था. यह अर्जेंटीना के कप्तान के रूप में मेसी का पहला मैच भी रहा था.