---Advertisement---

 
फुटबॉल

Lionel Messi India Tour: आज दिल्ली आएंगे मेसी, विराट कोहली से होगी मुलाकात! देखें पूरा शेड्यूल

Lionel Messi India Tour: अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी अपने भारत दौरे के तीसरे दिन दिल्ली में जलवा बिखरेंगे. मेसी आज (15 दिसंबर) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित एक खास इवेंट में शामिल होंगे. दिल्ली में उनकी मुलाकात से विराट कोहली से भी हो सकती है.

Lionel Messi-Virat Kohli
Lionel Messi-Virat Kohli

Lionel Messi GOAT India Tour: अर्जेंटीना के सुपरस्टार और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर लियोनेल मेसी इस वक्त भारत दौरे पर हैं. मेसी अपने GOAT इंडिया टूर के दूसरे दिन (14 दिसंबर) को मुंबई में शिरकत की, जहां उन्होंने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से मुलाकात की. वहीं, अब दौरे के तीसरे और आखिरी दिन मेसी देश की राजधानी दिल्ली पहुंचने वाले हैं.

मेसी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले एक खास इवेंट में शामिल होंगे. इस दौरान मेसी की मुलाकात टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली समेत कई बड़ी हस्तियों से होगी. यहां जानिए मेसी के दिल्ली दौरे का पूरा शेड्यूल.

---Advertisement---

PM मोदी से नहीं मिलेंगे मेसी?

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में लियोनल मेसी के स्वागत की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और फैंस उन्हें देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. राजधानी में मेसी का शेड्यूल काफी बिजी रहने वाला है, जिसमें कई इवेंट्स और एक एग्जिबिशन मैच भी शामिल है. दिल्ली पहुंचने के बाद मेसी के देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की उम्मीद थी, लेकिन पीएम सोमवार को तीन देशों की यात्रा पर निकल रहे हैं, जिसकी शुरुआत जॉर्डन से होगी, फिर वे इथियोपिया और ओमान जाएंगे. ऐसे में अब मेसी और पीएम मोदी की मुलाकात की संभवाना बेहद कम है.

मेसी के दिल्ली दौरे का पूरा शेड्यूल

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मेसी का पूरा कार्यक्रम दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा. स्टेडियम के गेट आम लोगों के लिए सुबह 11:30 बजे खोल दिए जाएंगे, जबकि मीडिया को गेट नंबर 6 से एंट्री मिलेगी. आयोजकों ने कहा है कि सभी दर्शक दोपहर 2:30 बजे तक अपनी सीटों पर बैठ जाएं. कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 2:30 बजे स्वागत संगीत से होगी और करीब 2:50 बजे एक सेलिब्रिटी फुटबॉल मैच खेला जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेसी 3:30 बजे इस सेलिब्रिटी मैच में हिस्सा ले सकते हैं और इसके बाद 3:45 बजे वह 30 बच्चों के लिए रखे गए खास फुटबॉल क्लिनिक में भी नजर आ सकते हैं.

इसके बाद शाम 4:20 बजे स्टेज सेरेमनी होगी, जिसमें GOAT कप का एग्जिबिशन मैच भी खेला जाएगा. इस खास मौके पर भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के मौजूद रहने की भी उम्मीद है. वहीं, इस कार्यक्रम खत्म होने के बाद, मेसी करीब 4:30 बजे निजी मुलाकातों में शामिल होंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस दौरान उनकी मुलाकात भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया से भी हो सकती है.

समयकार्यक्रमस्थानविवरण
सोमवार सुबह

मेसी का मुंबई से दिल्ली आगमनदिल्ली
लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल के साथ लैंड करेंगे
सुबह 11:30 बजेस्टेडियम गेट खुलेंगेअरुण जेटली स्टेडियमआम दर्शकों की एंट्री, मीडिया को गेट नंबर 6 से प्रवेश, टिकट ₹5,000 से ₹1 लाख (सभी सोल्ड आउट)
दोपहर 1:00 बजेGOAT इवेंट की शुरुआतअरुण जेटली स्टेडियममेसी मैदान पर नजर आ सकते हैं
दोपहर 2:30 बजेस्वागत संगीतअरुण जेटली स्टेडियमसभी दर्शकों को सीटों पर बैठना अनिवार्य
दोपहर 2:50 बजेसेलिब्रिटी फुटबॉल मैचअरुण जेटली स्टेडियमकई नामी हस्तियां शामिल
दोपहर 3:30 बजेमेसी का सेलिब्रिटी मैच में हिस्साअरुण जेटली स्टेडियममेसी मैदान पर नजर आ सकते हैं
दोपहर 3:45 बजेफुटबॉल क्लिनिकअरुण जेटली स्टेडियम30 बच्चों के लिए खास ट्रेनिंग सेशन
शाम 4:20 बजेGOAT कप एग्जिबिशन मैचअरुण जेटली स्टेडियमविराट कोहली की मौजूदगी की संभावना
शाम 4:30 बजेहाई-प्रोफाइल मुलाकातेंदिल्लीCDS और CJI से मुलाकात की संभावना
शाम 5 बजेमीट एंड ग्रीट प्रोग्रामलीला पैलेस होटल, दिल्ली
₹10 लाख की टिकट, हैंडशेक और फोटो का मौका (सोल्ड आउट)
रात
GOAT India Tour का समापन
दिल्लीइसके बाद मेसी भारत से रवाना होंगे

ये भी पढ़ें- IPL 2026 ऑक्शन में अचानक एक और स्टार खिलाड़ी की हुई एंट्री, SMAT में उड़ाया था गर्दा


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.