Lionel Messi Fined: शनिवार को न्यूयॉर्क सिटी एफसी (NYCFC) और इंटर मियामी के बीच खेले गए मुकाबले में हुए विवाद के बाद मेजर लीग सॉकर (MLS) ने स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी पर भारी जुर्माना ठोका है. दरअसल, मैच खत्म होने के बाद न्यूयॉर्क सिटी एफसी के सहायक कोच मेहदी बलौची से बहस के दौरान मेसी ने उनकी गर्दन पकड़ ली थी, जिसका वीडियो वायरल हो गया.
मेसी के अलावा उनके टीम साथी उरुग्वे के लुइस सुआरेज पर भी हाफ टाइम के दौरान NYFC के डिफेंडर बिर्क रिसा की गर्दन पर हाथ रखने के लिए जुर्माना लगाया गया है. हालांकि, MLS ने दोनों खिलाड़ियों पर लगे जुर्माने की राशि का खुलासा नहीं किया है.
क्या है पूरा मामला?
इंटर मियामी के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी और लुइस सुआरेज को मेजर लीग सॉकर (MLS) ने “प्रतिद्वंद्वी के चेहरे/सिर/गर्दन पर हाथ रखने” के नियम का उल्लंघन करने पर जुर्माना लगाया है. यह घटना शनिवार को न्यूयॉर्क सिटी एफसी (NYCFC) के खिलाफ टीम के सीजन-ओपनिंग मैच के दौरान हुई थी, जिसकी पुष्टि मंगलवार को लीग ने की.
मैच खत्म होने के बाद मेसी और NYCFC के सहायक कोच मेहदी बलौची के बीच बहस हो गई और फिर मेसी ने बलौची की गर्दन पकड़ ली. हालांकि, बलौची ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और शांत रहे, जिसके बाद मेस्सी सीधे लॉकर रूम में चले गए. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
The MLS Disciplinary Committee fined Lionel Messi an undisclosed amount for violating the hands to the face/head/neck of NYCFC assistant Mehdi Ballouchy 👀 pic.twitter.com/iLOfmDyJ6g
— Golazo America (@GolazoAmerica) February 25, 2025
इंटर मियामी के कोच ने दिया बयान
जब इस पूरे वाकये पर इंटर मियामी के कोच जेवियर मास्चेरानो से सवाल किया गया तो उन्होंने इसे सिर्फ “पिच का मामला” कहकर टाल दिया. सोमवार को मास्चेरानो ने कहा, “मेरे पास इस पर ज्यादा कहने को नहीं है. मैदान पर रहना हमेशा आसान नहीं होता.”
उन्होंने आगे कहा, “कई बार आपको लगता है कि चीजें आपके मुताबिक नहीं चल रही हैं, खासकर जब आपको रेफरी की गलतियां दिखती हैं. लेकिन आखिरकार, फुटबॉल में खिलाड़ियों की भावनाओं को समझने के लिए आपको मैदान के अंदर होना चाहिए. बाहर से देखना और जज करना आसान नहीं होता.”
वहीं, इस मुकाबले की बात करें तो इंटर मियामी ने सीज़न के पहले मैच में 2-2 से ड्रॉ खेला, जहां मेसी ने टेलास्को सेगोविया के लिए अतिरिक्त समय में बराबरी का गोल किया था.
ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी में खिलाड़ियों की सुरक्षा में हुई चूक? पाकिस्तान में 100 पुलिसकर्मी सस्पेंड