---Advertisement---

फुटबॉल

लाइव मैच में लियोनेल मेसी ने कर दिया ‘कांड’, पकड़ी कोच की गर्दन, अब मिली कड़ी सजा

Lionel Messi Fined: इंटर मियामी के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी और लुइस सुआरेज को मेजर लीग सॉकर (MLS) ने "प्रतिद्वंद्वी के चेहरे/सिर/गर्दन पर हाथ रखने" के नियम का उल्लंघन करने पर जुर्माना लगाया है.

Lionel Messi
Lionel Messi

Lionel Messi Fined: शनिवार को न्यूयॉर्क सिटी एफसी (NYCFC) और इंटर मियामी के बीच खेले गए मुकाबले में हुए विवाद के बाद मेजर लीग सॉकर (MLS) ने स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी पर भारी जुर्माना ठोका है. दरअसल, मैच खत्म होने के बाद न्यूयॉर्क सिटी एफसी के सहायक कोच मेहदी बलौची से बहस के दौरान मेसी ने उनकी गर्दन पकड़ ली थी, जिसका वीडियो वायरल हो गया.

मेसी के अलावा उनके टीम साथी उरुग्वे के लुइस सुआरेज पर भी हाफ टाइम के दौरान NYFC के डिफेंडर बिर्क रिसा की गर्दन पर हाथ रखने के लिए जुर्माना लगाया गया है. हालांकि, MLS ने दोनों खिलाड़ियों पर लगे जुर्माने की राशि का खुलासा नहीं किया है.

---Advertisement---

क्या है पूरा मामला?

इंटर मियामी के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी और लुइस सुआरेज को मेजर लीग सॉकर (MLS) ने “प्रतिद्वंद्वी के चेहरे/सिर/गर्दन पर हाथ रखने” के नियम का उल्लंघन करने पर जुर्माना लगाया है. यह घटना शनिवार को न्यूयॉर्क सिटी एफसी (NYCFC) के खिलाफ टीम के सीजन-ओपनिंग मैच के दौरान हुई थी, जिसकी पुष्टि मंगलवार को लीग ने की.

मैच खत्म होने के बाद मेसी और NYCFC के सहायक कोच मेहदी बलौची के बीच बहस हो गई और फिर मेसी ने बलौची की गर्दन पकड़ ली. हालांकि, बलौची ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और शांत रहे, जिसके बाद मेस्सी सीधे लॉकर रूम में चले गए. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

---Advertisement---

इंटर मियामी के कोच ने दिया बयान

जब इस पूरे वाकये पर इंटर मियामी के कोच जेवियर मास्चेरानो से सवाल किया गया तो उन्होंने इसे सिर्फ “पिच का मामला” कहकर टाल दिया. सोमवार को मास्चेरानो ने कहा, “मेरे पास इस पर ज्यादा कहने को नहीं है. मैदान पर रहना हमेशा आसान नहीं होता.”

उन्होंने आगे कहा, “कई बार आपको लगता है कि चीजें आपके मुताबिक नहीं चल रही हैं, खासकर जब आपको रेफरी की गलतियां दिखती हैं. लेकिन आखिरकार, फुटबॉल में खिलाड़ियों की भावनाओं को समझने के लिए आपको मैदान के अंदर होना चाहिए. बाहर से देखना और जज करना आसान नहीं होता.”

वहीं, इस मुकाबले की बात करें तो इंटर मियामी ने सीज़न के पहले मैच में 2-2 से ड्रॉ खेला, जहां मेसी ने टेलास्को सेगोविया के लिए अतिरिक्त समय में बराबरी का गोल किया था.

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी में खिलाड़ियों की सुरक्षा में हुई चूक? पाकिस्तान में 100 पुलिसकर्मी सस्पेंड

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

CSK vs DC
क्रिकेट

IPL 2025: घरेलू मैदान पर CSK को चुनौती देगा दिल्ली कैपिटल्स

IPL 2025 में कल चेन्नई में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत होगी. सीएसके इस मैच में जीत की पटरी पर लौटने की कोशिश करेगी.

View All Shorts