Lionel Messi India Tour: पश्चिम बंगाल डीजीपी का बड़ा ऐलान, फैंस को मिलेगा पूरा रिफंड, हिरासत में ऑर्गेनाइजर
Lionel Messi India Tour: लियोनेल मेसी के भारत आने पर को लेकर फैंस उत्साहित थे लेकिन सॉल्ट लेक स्टेडियम में खराब मैनेजमेंट के लोग काफी निराश हो गए. इसका जवाब में लोगों का गुस्सा फूटा और स्टेडियम में अफरा तफरी का माहौल बन गया. अब खबर सामने आ रही है कि सभी की टिकट का पैसा रिफंड किया जाएगा. पढ़िए पूरी खबर
Lionel Messi India Tour: अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी का भारत दौरा अभी तक फैंस के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है. फैंस बेसब्री से उनकी एक झलक पाने के लिए घंटों से इंतजार कर रहे थे लेकिन ऑर्गेनाइजर के खराब मैनेजमेंट के चलते सारा मामला खराब हो गया. सॉल्ट लेक स्टेडियम में मेसी महज कुछ मिनट ही रुके जिसके बाद महंगी टिकट लेकर उनको देखने पहुंचे फैंस का गुस्सा भड़क उठा. लोगों ने जमकर बवाल काटा और स्टेडियम में बोतलें फेंकने के साथ कुर्सियां भी तोड़ीं. इसके बाद अब पश्चिम बंगाल के डीजीपी ने बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने साफ कर दिया है कि सभी लोगों को टिकट का रिफंड दिया जाएगा.
#WATCH | Kolkata: On the Chaos at Messi's Kolkata event, West Bengal DGP Rajeev Kumar says, "We have already detained the main organiser. We are taking action to ensure this mismanagement does not go unpunished…" pic.twitter.com/fIrFefHFyu
---Advertisement---— ANI (@ANI) December 13, 2025
प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया बड़ा ऐलान
इस पूरे मामले के सामने आने के बाद हर तरफ से सरकार और कार्यक्रम के आयोजकों की जमकर आलोचना हो रही थी. इसी के चलते सरकार की तरफ से रिफंड करने का फैसला किया गया है. पश्चिम बंगाल के डीजीपी राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने कहा, फैंस चाहते थे कि मेसी मैदान में आकर खेले लेकिन ये प्लान का हिस्सा नहीं था. मेसी के मैच नहीं खेलने की वजह से फैंस गुस्सा हो गए. आयोजकों को जानकारी दे दी गई है कि फैंस का पूरा पैसा रिफंड हो जाएगा.
ऑर्गेनाइजर को किया गया गिरफ्तार
सरकार की तरफ से इस मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं और साथ ही कमेटी का गठन भी कर दिया गया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इस पूरे मामले को लेकर फैंस और मेसी से माफ़ी माँग ली है. डीजीपी राजीव कुमार ने इस बात की जानकारी भी दी है कि कार्यक्रम के ऑर्गेनाइजर को गिरफ्तार कर लिया गया है. कोलकाता में इस बवाल के बीच 2 बजकर 30 मिनट पर मेसी हैदराबाद के लिए रवाना हो चुके हैं. टूर के दूसरे दिन वो मुंबई जाएंगे और तीसरे दिन दिल्ली में उनके टूर का समापन होगा.