---Advertisement---

 
फुटबॉल

‘GOAT टूर ऑफ इंडिया 2025’, पीएम मोदी, विराट कोहली समेत इन सेलिब्रिटी से मिलेंगे लियोनेल मेसी, देखिए पूरा शेड्यूल

Lionel Messi Tour of India: अर्जेंटिना के महान फुटबॉलर लियोनेल मेसी इस साल भारत दौरे पर आने वाले हैं. मेसी 12 दिसंबर को कोलकाता से भारत दौरे की शुरुआत करेंगे और फिर अहमदाबाद, मुंबई और दिल्ली जाएंगे. इस दौरान वह पीएम मोदी, विराट कोहली और शाहरुख खान से मुलाकात करेंगे.

Lionel Messi
Lionel Messi

Lionel Messi Tour of India: भारतीय खेल प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. फुटबॉल के महान खिलाड़ियों में से एक लियोनेल मेसी का भारत आना अब कन्फर्म हो चुका है. अर्जेंटीना के सुपरस्टार तीन दिनों के लिए भारत दौरे पर आने वाले हैं, जिसका नाम ‘GOAT Tour of India 2025’ रखा गया है.

मेसी का भारत दौरा 12 दिसंबर से कोलकाता में शुरू होगा और 15 दिसंबर को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के साथ खत्म होगा. इस दौरान मेसी अहमदाबाद और मुंबई भी जाएंगे और विराट कोहली, शाहरुख खान समेत कई महान हस्तियों से भी मिलेंगे. तो आइए मेसी के भारत दौरे के शेड्यूल पर एक नजर डालते हैं.

---Advertisement---

भारत आ रहे हैं लियोनल मेसी

2011 के बाद मेसी का यह पहला भारत दौरा होगा. पिछली बार वह साल्ट लेक स्टेडियम में वेनेजुएला के खिलाफ फ्रेंडली मैच खेलने आए थे. इस बार मेसी के साथ इंटर मियामी के उनके साथी खिलाड़ी रॉड्रिगो डि पॉल, लुई सुआरेज़, जोर्डी अल्बा और सर्जियो बस्केट्स भी आ सकते हैं. मेसी 12 दिसंबर को कोलकाता पहुंचेंगे और फिर भारत के तीन अन्य शहरों अहमदाबाद, मुंबई और नई दिल्ली जाएंगे.

GOAT टूर ऑफ इंडिया 2025 इवेंट के प्रमोटर सताद्रु दत्ता ने शुक्रवार को मेसी के भारत दौरे की जानकारी दी है. दत्ता ने पीटीआई से कहा, “मुझे पुष्टि मिल गई है और उसके बाद ही मैxने इसकी घोषणा (सोशल मीडिया पर) की. मेसी 28 अगस्त से एक सितंबर के बीच इसे पोस्ट कर सकते हैं. इसमें आधिकारिक पोस्टर और दौरे की जानकारी होगी.’

---Advertisement---

मेसी के भारत दौरे का संभावित शेड्यूल

कोलकाता

12 दिसंबर को मेसी कोलकाता पहुंचेंगे और वहां दो दिन रुकेंगे. उनके दौरे की शुरुआत 13 दिसंबर को ‘मीट-एंड-ग्रीट’ से होगी, जिसमें स्पेशल फूड और टी फेस्टिवल भी शामिल होगा. उनके लिए यहां हिलसा फिश, बंगाली मिठाई, असम चाय परोसी जाएंगी. इसी दिन मेसी की अब तक की सबसे बड़ी प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा. उसके बाद ‘GOAT Concert’ और ‘GOAT Cup’ का आयोजन ईडन गार्डन्स या साल्ट लेक स्टेडियम में होगा.

इसके अलावा, दुर्गा पूजा के दौरान उनके नाम का 25 फीट ऊंचा और 20 फीट चौड़ा विशाल म्यूरल भी तैयार होगा, जिस पर फैंस मैसेज लिख सकेंगे. GOAT Cup में सौरव गांगुली, लिएंडर पेस, जॉन अब्राहम, बाईचुंग भूटिया जैसे स्टार्स भी खेलेंगे. इस इवेंट के लिए टिकट 3500 रुपये से शुरू होगा. इस दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उन्हें सम्मानित भी कर सकती हैं.

अहमदाबाद

13 दिसंबर की शाम को मेसी अहमदाबाद जाएंगे, जहां वो अडाणी फाउंडेशन का प्राइवेट इवेंट में शामिल होंगे.

मुंबई

14 दिसंबर को मेसी मुंबई में CCI ब्रेबोर्न में मीट-एंड-ग्रीट, फिर वानखेड़े स्टेडियम में GOAT Cup और Concert में हिस्सा लेंगे. यहां शाहरुख खान, लिएंडर पेस, सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, रोहित शर्मा जैसे सितारे भी हो सकते हैं.

दिल्ली

15 दिसंबर को मेसी दिल्ली जाएंगे, जहां वो पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे. इसके बाद दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडिय में GOAT Cup और Concert होगा. रिपोर्ट्स की मानें तो इस इवेंट में विराट कोहली और शुभमन गिल को भी आमंत्रित किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- भारत में खेल सकते हैं क्रिस्टियानो रोनाल्डो! एएफसी चैंपियंस लीग टू में FC Goa से हो सकती है भिड़ंत

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.