---Advertisement---

 
फुटबॉल

Lionel Messi लेने वाले हैं संन्यास! क्या अर्जेंटीना में खेला आखिरी मैच? अपने करियर को लेकर दिया बड़ा बयान

Lionel Messi: अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी गुरुवार को वेनेजुएला के खिलाफ मैच के दौरान भावुक हो गए. यह मेसी का शायद घरेलू सरजमीं पर आखिरी मैच था. मैच के बाद उन्होंने अपने करियर को लेकर बड़ा बयान भी दिया है.

Lionel Messi
Lionel Messi

Lionel Messi Retirement: दुनिया के सबसे महान फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक अर्जेंटीना के सुपरस्टार लियोनस मेसी अब अपने शानादर करियर के अंतिम दौर में हैं, ऐसे में उनके संन्यास की चर्चा जोरों पर है. मेसी गुरुवार को वेनेजुएला के खिलाफ खेले गए मैच में काफी इमोशनल नजर आए, जिसके बाद उनके संन्यास की अटकलें और भी तेज हो गई.

ब्यूनस आयर्स के खचाखच भरे स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मेसी ने दो गाल दागे, लेकिन मैच के दौरान वह बार-बार अपने आंसू भी पोंछते दिखाई दिए. वह शायद अर्जेंटीना में अपना आखिरी मुकाबला खेलने उतरे थे. वहीं, मैच के बाद मेसी ने अपने करियर को लेकर बड़ा बयान भी दिया है.

---Advertisement---

मेसी ने अर्जेंटीना में खेला आखिरी मैच?

ब्यूनस आयर्स के मोनुमेंटल स्टेडियम में अर्जेंटीना और वेनेजुएला के बीच 2026 फीफा वर्ल्ड का क्वालीफायर मुकाबला खलेा गया. इस मैच में मेसी ने दो गोल के बदौलत उनकी टीम ने वेलेजुएला को 3-0 से हरा दिया. 38 साल के मेसी का यह शायद अर्जेंटीना में आखिरी मैच था. मेसी अपने पूरे परिवार के साथ स्टेडियम पहुंचे थे. जहां हजारों की तादाद फैंस उनका इंतजार कर रहे थे.

फैंस अपने स्टार प्लेयर को घरेलू सरजमीं पर आखिरी बार खेलते देखने आए थे. मेसी अपने बच्चों का हाथ थामे मैदान पर उतरे और उनकी आंखों में आंसू थे. वहीं, मैच के दौरान फैंस बार-बार मेसी…मेसी… के नारे लगा रहे थे. यह सब देख मेसी भावुक हो गए और वह अपने आंखू नहीं रोक पाए. मेसी के रोने वाली वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है.

---Advertisement---

संन्यास पर मेसी ने दिया बड़ा बयान

अर्जेंटीना को जीत के दिलाने के बाद मेसी ने खुद इस बात की पुष्टि की कि घरेलू सरजमीं पर उनका आखिरी मुकाबला था. वहीं, जब मेसी से संन्यास को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “जैसा कि मैंने पहले ही कहा था, मुझे नहीं लगता कि मैं एक और वर्ल्ड कप खेल पाऊंगा. मेरी उम्र के कारण मैं इसमें शामिल नहीं हो पाऊंगा.”

उन्होंने आगे कहा, “मैं काफी खुश हूं. यहां पर इस तरह से मैं खत्म करूंगा ऐसा सिर्फ मैंने सपना देखा था. मैच दर मैच मैं इस सीजन को खत्म करूंगा. इसके बाद मेरे पास प्री-सीजन होगा और फिर छह महीने बचे होंगे. फिर मैं देखूंगा कि मैं उस वक्त कैसा फील कर रहा हूं. MLS सीजन के खत्म होने के बाद मैं रिटायरमेंट को लेकर कोई फैसला लूंगा.” आपको बता दें कि, 2026 फीफा वर्ल्ड कप शुरू होने तक मेसी की उम्र 39 साल के करीब पहुंच जाएगी.

ये भी पढ़ें- 73 की उम्र में चढ़ा इश्क का खुमार, 49 साल छोटी लड़की को दिल दे बैठा फुटबॉल कोच, ऐसे शुरू हुई लवस्टोरी

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.