लिवरपूल एफसी के स्टार स्ट्राइकर मोहम्मद सालाह ने क्लब के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है, जिससे यह तय हो गया है कि वह 2024-25 सीजन के बाद भी अनफील्ड क्लब का हिस्सा बने रहेंगे. लिवरपूल ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान में कहा, “इस सीजन में एक बार फिर शानदार प्रदर्शन कर रहे फॉरवर्ड ने क्लब के साथ नए करार पर दस्तखत किए हैं.”
मोहम्मद सालाह ने साइन किया नया कॉन्ट्रैक्ट
वेबसाइट पर जारी बयान में आगे कहा गया, “सालाह ने अब तक इस सीज़न में सभी प्रतियोगिताओं में 45 मैचों में 32 गोल दागे हैं, जिनमें से 27 गोल प्रीमियर लीग में आए हैं – जिससे वह लीग के शीर्ष स्कोरर बने हुए हैं. इसके अलावा उन्होंने अपने साथियों के लिए 22 असिस्ट भी दिए हैं. आज के इस ऐलान के साथ, सालाह लिवरपूल में अपने आठ सालों के सफर को आगे बढ़ाएंगे और नए मैनेजर आर्ने स्लॉट के साथ क्लब को और खिताब दिलाने की ओर अग्रसर रहेंगे.”
सालाह ने नया कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बाद क्या कहा?
लिवरपूल एफसी से बातचीत में सालाह ने कहा, “मैं बहुत उत्साहित हूं. हमारे पास अभी एक शानदार टीम है, पहले भी थी, लेकिन इस बार मैंने इसलिए साइन किया क्योंकि मुझे लगता है कि हमारे पास और खिताब जीतने का अच्छा मौका है और मैं अपने फुटबॉल का लुत्फ उठा रहा हूं. यहां मेरे करियर के सबसे बेहतरीन साल बीते हैं. मैंने आठ साल खेले हैं और उम्मीद है कि यह दस साल पूरे होंगे. मैं यहां की जिंदगी और फुटबॉल का आनंद ले रहा हूं.”
हमारा समर्थन करते रहें- सालाह
सालाह ने प्रशंसकों के लिए भी एक खास संदेश देते हुए कहा, “मैं आप सभी से बस यही कहना चाहता हूं कि मैं यहां रहकर बहुत खुश हूं. मैंने इसलिए साइन किया क्योंकि मुझे यकीन है कि हम मिलकर कई बड़े खिताब जीत सकते हैं. हमारा समर्थन करते रहें, हम अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे और उम्मीद है कि आने वाले समय में हम और भी ट्रॉफियां जीतेंगे.”
394 मैचों में दाग चुके हैं 243 गोल
गौरतलब है कि सालाह ने 2017 की गर्मियों में एएस रोमा से लिवरपूल में ट्रांसफर होकर क्लब जॉइन किया था. अब तक 394 मैचों में 243 गोल दाग चुके सालाह, क्लब के सर्वकालिक सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच चुके हैं. लिवरपूल में अपने अब तक के करियर में उन्होंने सात प्रमुख खिताब जीते हैं – जिनमें प्रीमियर लीग, यूईएफए चैंपियंस लीग, फीफा क्लब वर्ल्ड कप, यूईएफए सुपर कप, एफए कप और दो लीग कप शामिल हैं. इसके अलावा, सालाह तीन बार प्रीमियर लीग गोल्डन बूट जीत चुके हैं, दो बार PFA प्लेयर्स प्लेयर ऑफ द ईयर चुने गए हैं और दो बार FWA फुटबॉलर ऑफ द ईयर का खिताब भी अपने नाम कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें:- दिग्गज क्लब एफसी बार्सिलोना का बड़ा कदम, भारत में फुटबॉल डेवलपमेंट के लिए बार्सा अकादमी लगाएगी कैंप्स