---Advertisement---

फुटबॉल

मोहम्मद सालाह ने लिवरपूल के साथ किया नया करार, 2024-25 सीजन के बाद भी क्लब में बने रहेंगे

लिवरपूल के स्टार स्ट्राइकर मोहम्मद सालाह ने नया कॉन्ट्रैक्ट साइन कर क्लब के साथ अपनी प्रतिबद्धता जताई है और अब वह 2024-25 सीज़न के बाद भी टीम का हिस्सा बने रहेंगे.

Mohamed Salah

लिवरपूल एफसी के स्टार स्ट्राइकर मोहम्मद सालाह ने क्लब के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है, जिससे यह तय हो गया है कि वह 2024-25 सीजन के बाद भी अनफील्ड क्लब का हिस्सा बने रहेंगे. लिवरपूल ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान में कहा, “इस सीजन में एक बार फिर शानदार प्रदर्शन कर रहे फॉरवर्ड ने क्लब के साथ नए करार पर दस्तखत किए हैं.”

मोहम्मद सालाह ने साइन किया नया कॉन्ट्रैक्ट

वेबसाइट पर जारी बयान में आगे कहा गया, “सालाह ने अब तक इस सीज़न में सभी प्रतियोगिताओं में 45 मैचों में 32 गोल दागे हैं, जिनमें से 27 गोल प्रीमियर लीग में आए हैं – जिससे वह लीग के शीर्ष स्कोरर बने हुए हैं. इसके अलावा उन्होंने अपने साथियों के लिए 22 असिस्ट भी दिए हैं. आज के इस ऐलान के साथ, सालाह लिवरपूल में अपने आठ सालों के सफर को आगे बढ़ाएंगे और नए मैनेजर आर्ने स्लॉट के साथ क्लब को और खिताब दिलाने की ओर अग्रसर रहेंगे.”

---Advertisement---

सालाह ने नया कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बाद क्या कहा?

लिवरपूल एफसी से बातचीत में सालाह ने कहा, “मैं बहुत उत्साहित हूं. हमारे पास अभी एक शानदार टीम है, पहले भी थी, लेकिन इस बार मैंने इसलिए साइन किया क्योंकि मुझे लगता है कि हमारे पास और खिताब जीतने का अच्छा मौका है और मैं अपने फुटबॉल का लुत्फ उठा रहा हूं. यहां मेरे करियर के सबसे बेहतरीन साल बीते हैं. मैंने आठ साल खेले हैं और उम्मीद है कि यह दस साल पूरे होंगे. मैं यहां की जिंदगी और फुटबॉल का आनंद ले रहा हूं.”

हमारा समर्थन करते रहें- सालाह

सालाह ने प्रशंसकों के लिए भी एक खास संदेश देते हुए कहा, “मैं आप सभी से बस यही कहना चाहता हूं कि मैं यहां रहकर बहुत खुश हूं. मैंने इसलिए साइन किया क्योंकि मुझे यकीन है कि हम मिलकर कई बड़े खिताब जीत सकते हैं. हमारा समर्थन करते रहें, हम अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे और उम्मीद है कि आने वाले समय में हम और भी ट्रॉफियां जीतेंगे.”

---Advertisement---

394 मैचों में दाग चुके हैं 243 गोल

गौरतलब है कि सालाह ने 2017 की गर्मियों में एएस रोमा से लिवरपूल में ट्रांसफर होकर क्लब जॉइन किया था. अब तक 394 मैचों में 243 गोल दाग चुके सालाह, क्लब के सर्वकालिक सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच चुके हैं. लिवरपूल में अपने अब तक के करियर में उन्होंने सात प्रमुख खिताब जीते हैं – जिनमें प्रीमियर लीग, यूईएफए चैंपियंस लीग, फीफा क्लब वर्ल्ड कप, यूईएफए सुपर कप, एफए कप और दो लीग कप शामिल हैं. इसके अलावा, सालाह तीन बार प्रीमियर लीग गोल्डन बूट जीत चुके हैं, दो बार PFA प्लेयर्स प्लेयर ऑफ द ईयर चुने गए हैं और दो बार FWA फुटबॉलर ऑफ द ईयर का खिताब भी अपने नाम कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें:- दिग्गज क्लब एफसी बार्सिलोना का बड़ा कदम, भारत में फुटबॉल डेवलपमेंट के लिए बार्सा अकादमी लगाएगी कैंप्स

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

IPL 2025, PBKS vs RCB: आरसीबी ने दर्ज की सीजन की 5वीं जीत, पंजाब को उसी के घर में 7 विकेट से रौंदा

Apr 20, 2025
IPL 2025
  • 18:59 (IST) 20 Apr 2025

    आरसीबी की घर के बाद लगातार 5वीं जीत, विराट ने रचा इतिहास

  • 18:37 (IST) 20 Apr 2025

    जीत की दहलीज पर आरसीबी

  • 18:36 (IST) 20 Apr 2025

    विराट कोहली ने रचा इतिहास

N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL 2025
क्रिकेट

IPL 2025: लखनऊ की हार के बाद प्वाइंट्स हुआ मजेदार, प्लेऑफ में पहुंचने की जंग हुई तेज

IPL 2025: दिल्ली ने एक बार फिर से इस सीजन में लखनऊ के खिलाफ जीत दर्ज कर ली है. इस जीत के बाद दिल्ली के 12 अंक हो गए हैं और वो प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. आइए जानते हैं कि कौन सी टीमों के बीच होगी प्लेऑफ में पहुंचने की जंग.

View All Shorts