---Advertisement---

 
फुटबॉल

फूट-फूट कर रोए Neymar Jr, इमोशनल वीडियो ने सोशल मीडिया पर लगाई आग

स्टार फुटबॉलर Neymar Jr लंबे समय के बाद अपने बचपन के क्लब में दोबारा लौटे हैं. जिसके कारण वो दोबारा आते ही कैमरे के सामने फूट-फूट कर रोने लगे. उनके इस इमोशनल पल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Neymar Jr cried bitterly, emotional video set social media on fire
Neymar Jr cried bitterly, emotional video set social media on fire

दिग्गज फुटबॉलर Neymar Jr ने अब अपने बचपन के क्लब सांतोष में 12 सालों के बाद वापसी की है. जिसके कारण ही वो एस्टाडियो उरबानो कैल्डीरा में किट रिवील सेरेमनी में वापसी का सोचकर फूट-फूट कर रोने लगे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में फैंस अपने पुराने खिलाड़ी का दिल खोल कर स्वागत करते हुए नजर आ रहे हैं.  

ब्राजील के 32 वर्षीय नेमार जूनियर 2026 का फीफा विश्व कप खेलना चाहते हैं. जिसके बाद ही वो संन्यास के बारें में सोचना शुरू करेंगे. हालांकि क्लब लेवल पर वो लंबे समय तक खेलेंगे. सांतोस के साथ उनका करार अगले 6 महीने तक का ही रहने वाला है. 

---Advertisement---

नेमार जूनियर का हुआ भव्य स्वागत 

एस्टाडियो उरबानो कैल्डीरा में हो रहे समारोह में नेमार का भव्य स्वागत हुआ. इस समारोह के दौरान कई लोकल सितारों ने संगीत कार्यक्रम करके भी नेमार की वापसी को खास बनाया. साल 2023 में नेमार ने पेरिस सेंट जर्मेन का साथ छोड़कर अल हिलाल क्लब ज्वाइन किया था. अल हिलाल में नेमार को 104 मिलियन डॉलर का सालाना वेतन मिल रहा था. चोट के कारण वो अल हिलाल के लिए बहुत ज्यादा नहीं खेले. अब वो पुराने क्लब में वापस आ गए हैं. 

---Advertisement---

सांतोस टीम के उपाध्यक्ष फर्नांडो बोनाविदेस ने कैनाल स्पोरटीवी से इस डील के बारें में बताया कि

“अनुबंध अभी फिलहाल छह महीने के लिए है, लेकिन निश्चित रूप से हम वह सब कुछ करेंगे जिससे नेमार हमारे साथ बने रहें. हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह अगले साल होने वाले विश्व कप तक हमारे साथ रहेंगे.” 

ये भी पढ़ें: नेमार ने अल हिलाल से तोड़ा नाता, 12 साल बाद ब्राजील के क्लब संटौस में करेंगे वापसी

वापसी पर खुलकर बोले Neymar Jr  

कुल 12 सालों के बाद अपने पुराने क्लब में लौटने पर नेमार जूनियर ने कहा कि 

‘कुछ निर्णय ऐसे होते हैं जो फ़ुटबॉल के तर्क से परे होते हैं, और कुछ प्रभावशाली होते हैं. जनवरी तक मैं अल हिलाल छोड़ने या सैंटोस लौटने की कल्पना नहीं कर सकता था. मैं वहां खुश था और अच्छे से सेटल था, लेकिन चीजें तेजी से बदल गई. केवल सांतोस ही मुझे वह प्यार दे सकता है जो मुझे अगले कुछ वर्षों में आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार होने के लिए चाहिए. आप सभी, चाहे आप किसी का भी समर्थन करते हों, अच्छी तरह से जानते हैं कि मैं किस बारे में बात कर रहा हूं.” 

ये भी पढ़ें: Cristiano Ronaldo fitness Routine: फिट रहने के लिए यह 10 काम करते हैं दिग्गज क्रिस्टियानो रोनाल्डो

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.