इस खिलाड़ी ने पहली बार जीता Ballon d’Or अवॉर्ड, एताना बोन्मटी ने महिला फुटबॉल में रच दिया इतिहास
फुटबॉल के स्टार फॉरवर्ड खिलाड़ी उस्मान डेम्बेले और महिला फुटबॉलर एनाता बोन्मटी ने इस साल बैलोन डी'ओर का खिताब जीत इतिहास रच दिया है. बोन्मटी के लिए ये लगातार तीसरा खिताब रहा और वो ऐसा करने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं. यहां देखें बाकी विजेताओं की लिस्ट

Ballon d’Or: फुटबॉल के स्टार फॉरवर्ड खिलाड़ी उस्मान डेम्बेले ने अपने कमाल के प्रदर्शन के दम पर इस बार बैलोन डी’ओर अवॉर्ड जीत लिया है. उनके करियर का ये पहला बैलोन डी’ओर खिताब है. फ्रांस और पेरिस सेंट-जर्मेन (PSG) के इस स्टार फुटबॉलर ने अपने ही क्लब के साथी खिलाड़ी विटिन्हा को पीछे छोड़ते हुए इस खिताब पर कब्जा किया. इसी के साथ महिला फुटबॉलरों में एताना बोन्मटी ने लगातार तीसरे बार ये खिताब अपने नाम करते हुए इतिहास रच दिया. लगातार तीसरी बार ये अवॉर्ड जीतने वाली वो पहली महिला फुटबॉलर बन गई हैं.
Beaucoup de joie, de fierté et d’émotion. Un rêve devenu réalité. Merci à tous ceux qui m’ont toujours soutenu tout au long de ce parcours. #ballondor pic.twitter.com/dLTgZXqa6d
---Advertisement---— Ousmane Dembélé (@dembouz) September 23, 2025
डेम्बेले ने किया बेहतरीन प्रदर्शन
उस्मान डेम्बेले ने पेरिस सेंट-जर्मेन के लिए खेलते हुए पिछले सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने खेले 53 मैचों में 35 गोल दागे तो वहीं 14 असिस्ट किए. अपने करियर के इस खास पल के बाद उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए डेम्बेले स्पीच देते हुए भावुक हो गए. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “बहुत सारा मजा, गर्व और इमोशन. एक सपना सच हो गया. हर किसी का शुक्रिया जिसने मेरे इस सफर में साथ दिया.”
PSG के साथ रहा शानदार सफर
उस्मान डेम्बेले ने पेरिस सेंट-जर्मेन के लिए पहला UEFA चैंपियनशिप खिताब और UEFA सुपर कप जीताने में अहम योगदान निभाया. इसी के साथ PSG को मेन्स क्लब ऑफ द ईयर के खिताब से भी नवाजा गया था.
फ्रेंच इतिहास में डेम्बेले बैलोन डी’ओर खिताब जीतने वाले छठे खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले रेमंड कोपा (1958), मिशेल प्लाटिनी (1983, 1984, 1985), जीन-पियरे पापिन (1991), जिनेदिन जिदान (1998) और करीम बेंजेमा (2022) ये अवॉर्ड जीत चुके हैं.
एताना बोन्मटी ने रच दिया इतिहास
महिला फुटबॉल में एक बार फिर से ये अवॉर्ड एनाता बोन्मटी ने जीता है. उनके लिए ये लगातार तीसरा बैलोन डी’ओर का खिताब रहा. इससे पहले साल 2023 और 2024 में उन्होंने ये अवॉर्ड अपने नाम किया था.
Aitana & Ousmane, our 2025 Ballon d'Or winners! #ballondor pic.twitter.com/PMm6aDRe17
— Ballon d'Or (@ballondor) September 22, 2025
इसके अलावा अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी…
गोल्डन बॉल
पुरुष: ओस्मान डेम्बेले (फ्रांस, पेरिस सेंट-जर्मेन)
महिला: ताना बोन्मटी (स्पेन, बार्सिलोना)
कोपा ट्रॉफी (सर्वश्रेष्ठ अंडर-21 फुटबॉलर)
पुरुष: लेमिन यमल (स्पेन, बार्सिलोना)
महिला: विक्की लोपेज़ (स्पेन, बार्सिलोना)
याशिन ट्रॉफी (सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर)
पुरुष: जियानलुइगी डोनारुम्मा (इटली, पेरिस सेंट-जर्मेन)
महिला: हन्ना हैम्पटन (इंग्लैंड, चेल्सी)
गर्ड मुलर ट्रॉफी (वर्ष के सर्वाधिक सफल स्कोरर)
पुरुष: विक्टर ग्योकेरेस (स्वीडन, स्पोर्टिंग सीपी/आर्सेनल)
महिला: इवा पाजोर (पोलैंड, बार्सिलोना)