कौन हैं विनिशियस जूनियर? जिसपर 3500 करोड़ से भी ज्यादा लुटाने को तैयार है सऊदी का क्लब!
Vinicius Junior: सऊदी प्रो लीग रियल मैड्रिड के विंगर विनिसियस जूनियर के लिए फुटबॉल इतिहास का सबसे बड़ा ऑफर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल अहली क्लब इस 25 साल खिलाड़ी पर 350 मिलियन यूरो यानी 3500 करोड़ रुपये से ज्यादा लुटाने को तैयार है.

Who is Vinicius Junior: फुटबॉल की दुनिया से बड़ी खबर सामने आई है, जिसने सबको हैरान कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्राजील के स्टार फुटबॉलर विनिशियस जूनियर पर एक सऊदी क्लब 350 मिलियन यूरो यानी 3500 करोड़ रुपये से ज्यादा लुटाने को तैयार है. अगर यह डील होती है, तो यह ट्रांसफर फुटबॉल के इतिहास का अब तक का सबसे महंगा ट्रांसफर बन जाएगा.
25 साल के विनिशियस फिलहाल स्पेनिश फुटबॉल क्लब रियल मैड्रिड का हिस्सा हैं. ऐसे में सबकी नजरें इस डील पर टिकीं हैं. वहीं, अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर कौन है विनिशियस जूनियर? क्यों सऊदी क्लब इस खिलाड़ी के पीछे इतनी बड़ी रकम झोंकने को तैयार है? आइए जानते हैं इस युवा सितारे की पूरी कहानी.
कौन हैं विनिशियस जूनियर?
विनिशियस जूनियर का पूरा नाम विनिशियस जोस पाइस डे ओलिवेरा जूनियर है, जिनका जन्म 12 जुलाई 2000 को ब्राजील के साओ गोंसालो शहर में हुआ था. एक साधारण परिवार से आने वाले विनिशियस बचपन से ही फुटबॉल के दीवाने थे. उन्होंने ब्राजील के मशहूर क्लब फ्लैमेंगो के यूथ सिस्टम से फुटबॉल की बारीकियां सीखीं.
उनकी प्रतिभा इतनी जबरदस्त थी कि उन्होंने महज 16 साल की उम्र में ही फ्लैमेंगो के लिए सीनियर टीम में डेब्यू कर लिया था. उन्होंने फ्लैमेंगो के लिए 69 मैच खेले और 14 गोल किए. इसी दौरान स्पेनिश दिग्गज क्लब रियल मैड्रिड की नजर उन पर पड़ी और 2018 में उन्होंने विनिशियस को लगभग 45 मिलियन यूरो में साइन कर लिया.
रियल मैड्रिड के लिए शानदार प्रदर्शन
रियल मैड्रिड में विनिशियस की शुरुआत कुछ संघर्ष भरी रही, लेकिन उन्होंने बहुत तेजी से खुद को यूरोप के टॉप विंगर्स में शामिल कर लिया. उनकी गति, तकनीक और आक्रामकता ने उन्हें रियल मैड्रिड की अटैकिंग लाइन का एक अभिन्न हिस्सा बना दिया. उन्होंने रियल मैड्रिड के लिए अब तक 322 मैच खेले हैं और 106 गोल कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 83 गोल असस्टि भी किए हैं.
उन्होंने 2021-22 के UEFA चैंपियंस लीग फाइनल में विजयी गोल दागा था. इसके अलावा, वे 2023-24 UEFA चैंपियंस लीग की विजेता टीम का हिस्सा थे. कई ला लीगा टाइटल और अंतर्राष्ट्रीय ट्रॉफी में अहम भूमिका निभाई. विनिशियस ने अपने करियर में अब तक कुल 396 मैच खेले हैं और 124 गोल दागे हैं.
Vinicius Junior's Real Madrid career so far is something to behold 😮💨
— OneFootball (@OneFootball) July 12, 2025
🇧🇷 Real Madrid's highest-scoring Brazilian
😲 Youngest foreign player to score in El Clasico
🏆 2x Champions League winner
And he's still only just turned 25 🤩🙇♂️ pic.twitter.com/BJocfy3luW
सऊदी क्लब की रडार पर हैं विनिशियस
विनिशियस जूनियर इस समय दुनिया के सबसे प्रभावशाली फुटबॉलर्स में शामिल हैं. वह अपने करियर के पीक फॉर्म में हैं. ऐसे में सऊदी अरब की सरकार-समर्थित लीग, जो हाल के वर्षों में रोनाल्डो, नेमार, बेंजेमा जैसे बड़े खिलाड़ियों को आकर्षित किया है. अब विनिशियस जैसे युवा और प्रभावशाली चेहरे को अपनी लीग में लाना चाहती है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सऊदी अरब का पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड (PIF) विनिशियस को 350 मिलियन यूरो की बड़ी रकम पर अल अहली (Al Ahli) क्लब में लाने की योजना बना रहा है. हालांकि, अभी तक कोई आधिकारिक बातचीत नहीं हुई है, लेकिन अगर यह डील होती है तो यह अब तक की सबसे महंगी फुटबॉल ट्रांसफर डील बन जाएगी.
🚨 BREAKING: Saudi Arabia are ready to make a €350m bid to Real Madrid for Vinícius Junior this summer. The player wants to stay, but talks have been going on with Saudi for a year and door is not shut.
— Madrid Universal (@MadridUniversal) July 17, 2025
— @JacobsBen pic.twitter.com/8mS7NcWwSL
टूट जाएगा नेमार का रिकॉर्ड!
अभी तक सबसे महंगे ट्रांसफर का रिकॉर्ड ब्राजील के ही नेमार जूनियर के नाम है, जब 2017 में पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) ने उन्हें 222 मिलियन यूरो में बार्सिलोना से खरीदा था. अगर विनिशियस का ट्रांसफर 350 मिलियन यूरो में होता है, तो वह यह रिकॉर्ड काफी अंतर से तोड़ देंगे. हालांकि, विनिशियस रियल मैड्रिड क्लब छोड़ेंगे या नहीं, इसपर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता.
विनिशियस का रियल मैड्रिड के साथ अनुबंध 2027 तक है और दोनों पक्ष नए करार पर बातचीत कर रहे हैं, लेकिन अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं. क्लब और खिलाड़ी दोनों के बीच गहरा रिश्ता है और विनिशियस खुद कई बार कह चुके हैं कि वह रियल मैड्रिड में खुश हैं. इसलिए, फिलहाल इस बात की संभावना कम ही है कि वह क्लब छोड़ेंगे, लेकिन सऊदी क्लब का यह बड़ा ऑफर फैसला बदल भी सकता है.
🚨 If rumours are true, Real Madrid will earn a total of €500 MILLION just by selling Vinicius Junior and Rodrygo. pic.twitter.com/CDxo5jbHGX
— TwinVamos (@TwinVamos) July 18, 2025