Marcelo Announces Football Retirement: रियल मैड्रिड और ब्राजील के पूर्व दिग्गज डिफेंडर मार्सेलो ने 36 साल की उम्र में अपने संन्यास की घोषणा की. दुनिया के सबसे बेहतरीन लेफ्ट-बैक खिलाड़ियों में एक मार्सेलो ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर पेशेवर फुटबॉल को अलविदा कहा. उन्होंने 2007 से 2022 तक स्पेनिश क्लब रियल मैड्रिड का प्रतिनिधित्व किया और कई बड़े खिताब जीते.
अपने 19 साल के शानदार करियर में इस दिग्गज खिलाड़ी ने 6 ला लीगा और 5 चैंपियंस लीग ट्रॉफी अपने नाम की. इस दौरान उन्होंने दो विश्व कप में ब्राजील का प्रतिनिधित्व भी किया.
मार्सेलो ने लिया फुटबॉल से संन्यास
मैड्रिड के साथ अपने 16 साल के शानदार सफर को याद करते हुए, मार्सेलो ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक वीडियो शेयर किया और कहा, “जब मैं 18 साल का था, तब रियल मैड्रिड ने मेरे दरवाजे पर दस्तक दी और मैं यहां आ गया. मैं गर्व से कह सकता हूं कि मैं एक सच्चा ‘मैड्रिलेनो’ हूं. 16 सीजन, 25 खिताब, 5 यूसीएल, कप्तानों में से एक और बर्नब्यू में कई जादुई रातें. क्या शानदार सफर रहा. रियल मैड्रिड एक अनोखा क्लब है.”
View this post on Instagram---Advertisement---
उन्होंने एक अन्य वीडियो में कहा, “एक खिलाड़ी के रूप में मेरी कहानी यहीं समाप्त होती है, लेकिन मेरे पास फुटबॉल को देने के लिए अभी भी बहुत कुछ है.” इस वीडियो में उनके शानदार करियर की झलकियां भी दिखाई गई हैं.
रोनाल्डो के साथ खास रिश्ता
मार्सेलो का क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ गहरा रिश्ता रहा है. उन्होंने पांच बार बैलन डी’ओर जीतने वाले इस दिग्गज खिलाड़ी के साथ मिलकर चार चैंपियंस लीग खिताब जीते. 2014 के चैंपियंस लीग फाइनल में, जब रियल मैड्रिड ने 12 साल बाद अपना 10वां यूरोपियन कप जीता, तो मार्सेलो और रोनाल्डो दोनों ने गोल किए थे.
रोनाल्डो ने इंस्टाग्राम पर मार्सेलो के लिए लिखा, “मेरे भाई, क्या शानदार करियर रहा तुम्हारा! हमने साथ में बहुत कुछ जिया है. सफलताएं, जीत और यादगार पल. तुम सिर्फ एक साथी खिलाड़ी नहीं, बल्कि जीवनभर के साथी हो.”
मार्सेलो का शानदार करियर
मार्सेलो ने अपने शानदार करियर में रियल मैड्रिड के लिए 546 मैच खेले और 38 गोल किए. उन्होंने अपने करियर में 5 चैंपियंस लीग खिताब, 6 ला लीगा खिताब, 2 कोपा डेल रे ट्रॉफी, 5 स्पेनिश सुपर कप, 4 फीफा क्लब वर्ल्ड कप और 3 यूईएफए सुपर कप जीता. मार्सेलो 2022 में रियल मैड्रिड के कप्तान थे, जब क्लब ने लिवरपूल को हराकर अपना 14वां चैंपियंस लीग खिताब जीता था.
मार्सेलो ने ब्राजील की राष्ट्रीय टीम के लिए 58 मैच खेले और 2014 व 2018 फीफा वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया. उन्होंने 2013 में कन्फेडरेशन कप जीतने में अहम भूमिका निभाई. इसके अलावा, मार्सेलो ने 2008 बीजिंग ओलंपिक में ब्रॉन्ज और 2012 लंदन ओलंपिक में सिल्वर मेडल भी जीते.
ये भी पढ़ें- ‘मुझे फर्क नहीं पड़ता…’ कंकशन सब्स्टीट्यूट विवाद पर बोले हर्षित राणा, आलोचकों को दिया करारा जवाब