2034 में होने वाले FIFA वर्ल्ड कप की मेजबानी सऊदी अरब के पास है. हालांकि वर्ल्ड कप के आयोजन में अभी करीब 9 साल का वक्त बाकी है, लेकिन बताने की ज़रूरत नहीं कि FIFA वर्ल्ड कप जैसे बड़े आयोजन को देखते हुए इसकी तैयारियों पर लगातार पूरी दुनिया की नजरें रहती हैं. इसी बीच सऊदी अरब के खेल मंत्री प्रिंस अब्दुल अज़ीज़ बिन तुर्की अल-फैसल ने वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा दावा कर दिया है.
64 टीम की मेज़बानी को तैयार
सऊदी अरब के खेल मंत्री ने कहा है कि अगर FIFA 2034 वर्ल्ड कप के लिए टीमों की संख्या बढ़ाकर 64 तक करने का फैसला लेता है, तो वो हर परिस्थिति के लिए तैयार रहेंगे. इस मुद्दे पर बात करते हुए प्रिंस अब्दुल अज़ीज़ ने कहा, ‘हम तैयार हैं, इंशाअल्लाह समय आने तक पूरी तरह तैयार हो जाएंगे. अगर FIFA को लगे कि यह सभी के लिए अच्छा फैसला है, तो हमें इसे करने में खुशी होगी.’ प्रिंस के मुताबिक सऊदी अरब के पास बड़े पैमाने पर भीड़ को संभालने का अनुभव पहले से है, जिसका उन्हें फायदा मिलेगा. उन्होंने जानकारी दी कि इसी साल रमज़ान के दौरान 40 लाख लोग उमराह के लिए मक्का पहुंचे थे. वहीं हज के लिए लगभग 50 मिलियन लोगों के आने की उम्मीद है.
🚨 La candidature de l’Arabie Saoudite pour la Coupe du Monde 2034 prend de l’ampleur ! 🇸🇦🌍
— Lives Foot (@livesfoot) April 20, 2025
Le pays se dit prêt à accueillir une édition à 𝗲𝘁𝗮𝗹𝗼𝗻 𝟲𝟰 𝗲́𝗾𝘂𝗶𝗽𝗲𝘀 !
Le prince Abdulaziz bin Turki Al-Faisal :
« Si la FIFA juge cette décision bonne pour tous, nous… pic.twitter.com/2hE6NZXT7F
वर्ल्ड कप में टीम बढ़ाने की चर्चा
आपको बता दें कि अगले साल यानी 2026 का FIFA वर्ल्ड कप अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको की संयुक्त मेजबानी में होगा. जिसमें पहली बार 48 टीमें हिस्सा लेंगी. ये संख्या 2022 में हुए पिछले फुटबॉल वर्ल्ड कप की 32 टीमों से 16 की संख्या में ज्यादा है. इसी बीच दक्षिण अमेरिकी फुटबॉल संघ CONMEBOL ने प्रस्ताव दिया है कि 2030 का सेंचुरी वर्ल्ड कप स्पेन, पुर्तगाल और मोरक्को में हो और उसमें 64 टीमें हिस्सा लें. हालांकि अभी इस प्रस्ताव पर कुछ फुटबॉल संगठनों ने विरोध किया है, जिसके चलते इसपर अंतिम फैसला लिया जाना अभी भी बाकी है.
FIFA ने दी थी मेजबानी की घोषणा
FIFA ने दिसंबर 2023 में आधिकारिक रूप से 2034 मेन्स FIFA वर्ल्ड कप की मेजबानी सऊदी अरब को सौंप दी थी. उस वक्त इस बिड के खिलाफ कोई और देश नहीं आया था, हालांकि कई मानवाधिकार संगठनों ने इस पर आलोचना ज़रूर की थी. आलोचकों का कहना था कि साउदी अरब ‘स्पोर्ट्सवॉशिंग’ यानी खेलों के ज़रिए अपने खराब मानवाधिकारों के रिकॉर्ड से ध्यान हटाना चाहता है.
Minister of Sports Prince Abdulaziz bin Turki Al-Faisal, and Assistant Minister of Sports for Sports Affairs Adwaa Al-Arifi, cry with joy after the official announcement of #SaudiArabia winning the bid to host the 2034 FIFA World Cup.. 🇸🇦💚 pic.twitter.com/SjzfpTL4Pf
— Saudi-Expatriates.com (@saudiexpat) December 11, 2024
साउदी अरब ने किया है बड़ा वादा
FIFA वर्ल्ड कप के लिए सऊदी अरब की बिड बुक के मुताबिक, 2032 तक देश में 15 नए या पूरी तरह से रिनोवेट किए गए स्टेडियम तैयार कर दिए जाएंगे. बिड के मुताबिक स्टेडियम्स का ये निर्माण प्रवासी मज़दूरों की मदद से कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें:- AFC Women’s Asian Cup 2026 Qualifiers: 39 संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट जारी, जानें पूरा शेड्यूल