---Advertisement---

फुटबॉल

2034 FIFA वर्ल्ड कप की मेज़बानी में सऊदी अरब चौंकाएगा, 48 नहीं 64 टीमें खिलाएगा!

साउदी अरब की मेज़बानी में आयोजित होने वाले 2034 FIFA वर्ल्ड कप को लेकर चौंकाने वाली बात सामने आई है. दरअसल 2034 में FIFA वर्ल्ड कप का फॉर्मेट बदलने की संभावना बनती दिख रही है, जिसके बाद वो 48 की जगह 64 टीमों के साथ खेला जा सकता है. पढ़ें पूरी खबर …

FIFA

2034 में होने वाले FIFA वर्ल्ड कप की मेजबानी सऊदी अरब के पास है. हालांकि वर्ल्ड कप के आयोजन में अभी करीब 9 साल का वक्त बाकी है, लेकिन बताने की ज़रूरत नहीं कि FIFA वर्ल्ड कप जैसे बड़े आयोजन को देखते हुए इसकी तैयारियों पर लगातार पूरी दुनिया की नजरें रहती हैं. इसी बीच सऊदी अरब के खेल मंत्री प्रिंस अब्दुल अज़ीज़ बिन तुर्की अल-फैसल ने वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा दावा कर दिया है.

64 टीम की मेज़बानी को तैयार

सऊदी अरब के खेल मंत्री ने कहा है कि अगर FIFA 2034 वर्ल्ड कप के लिए टीमों की संख्या बढ़ाकर 64 तक करने का फैसला लेता है, तो वो हर परिस्थिति के लिए तैयार रहेंगे. इस मुद्दे पर बात करते हुए प्रिंस अब्दुल अज़ीज़ ने कहा, ‘हम तैयार हैं, इंशाअल्लाह समय आने तक पूरी तरह तैयार हो जाएंगे. अगर FIFA को लगे कि यह सभी के लिए अच्छा फैसला है, तो हमें इसे करने में खुशी होगी.’ प्रिंस के मुताबिक सऊदी अरब के पास बड़े पैमाने पर भीड़ को संभालने का अनुभव पहले से है, जिसका उन्हें फायदा मिलेगा. उन्होंने जानकारी दी कि इसी साल रमज़ान के दौरान 40 लाख लोग उमराह के लिए मक्का पहुंचे थे. वहीं हज के लिए लगभग 50 मिलियन लोगों के आने की उम्मीद है.

---Advertisement---

वर्ल्ड कप में टीम बढ़ाने की चर्चा

आपको बता दें कि अगले साल यानी 2026 का FIFA वर्ल्ड कप अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको की संयुक्त मेजबानी में होगा. जिसमें पहली बार 48 टीमें हिस्सा लेंगी. ये संख्या 2022 में हुए पिछले फुटबॉल वर्ल्ड कप की 32 टीमों से 16 की संख्या में ज्यादा है. इसी बीच दक्षिण अमेरिकी फुटबॉल संघ CONMEBOL ने प्रस्ताव दिया है कि 2030 का सेंचुरी वर्ल्ड कप स्पेन, पुर्तगाल और मोरक्को में हो और उसमें 64 टीमें हिस्सा लें. हालांकि अभी इस प्रस्ताव पर कुछ फुटबॉल संगठनों ने विरोध किया है, जिसके चलते इसपर अंतिम फैसला लिया जाना अभी भी बाकी है.

---Advertisement---

FIFA ने दी थी मेजबानी की घोषणा

FIFA ने दिसंबर 2023 में आधिकारिक रूप से 2034 मेन्स FIFA वर्ल्ड कप की मेजबानी सऊदी अरब को सौंप दी थी. उस वक्त इस बिड के खिलाफ कोई और देश नहीं आया था, हालांकि कई मानवाधिकार संगठनों ने इस पर आलोचना ज़रूर की थी. आलोचकों का कहना था कि साउदी अरब ‘स्पोर्ट्सवॉशिंग’ यानी खेलों के ज़रिए अपने खराब मानवाधिकारों के रिकॉर्ड से ध्यान हटाना चाहता है.

साउदी अरब ने किया है बड़ा वादा

FIFA वर्ल्ड कप के लिए सऊदी अरब की बिड बुक के मुताबिक, 2032 तक देश में 15 नए या पूरी तरह से रिनोवेट किए गए स्टेडियम तैयार कर दिए जाएंगे. बिड के मुताबिक स्टेडियम्स का ये निर्माण प्रवासी मज़दूरों की मदद से कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें:- AFC Women’s Asian Cup 2026 Qualifiers: 39 संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट जारी, जानें पूरा शेड्यूल

HISTORY

Written By

Rishabh Sharma


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

IPL 2025 LIVE, India Pakistan War situation: 1 हफ्ते के लिए रद्द हुआ है 18वां सीजन, BCCI की तरफ से आया ये बड़ा अपडेट

May 09, 2025
IPL 2025 LIVE
  • 15:04 (IST) 9 May 2025

    ये टूर्नामेंट भी होंगे रद्द

  • 15:03 (IST) 9 May 2025

    विदेशी खिलाड़ियों को वापस लौटने के लिए कहा गया

  • 15:03 (IST) 9 May 2025

    जल्द जारी होगी नई तारीखें

N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL 2025
क्रिकेट

धर्मशाला से खिलाड़ियों को सुरक्षित निकालने का सीक्रेट प्लान अब आया सामने, हर तरफ हो रही BCCI की तारीफ

IPL 2025: धर्मशाला में मुकाबला रद्द होने के बाद सभी खिलाड़ियों को सुरक्षित दिल्ली पहुंचा दिया गया है. इसका वीडियो सामने आने के साथ ही बीसीसीआई का एक सीक्रेट प्लान भी सामने आया है जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है.

View All Shorts