जर्मनी को हरा स्पेन ने रचा इतिहास, खिताब की हैट्रिक लगाने पर नजरें, इस टीम से होगा फाइनल
Women's Euro Cup 2025: स्पेन ने यूरो कप के फाइनल मैच में जर्मनी को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. दोनों के बीच ये मुकाबला बेहद ही रोमांचक रहा और एक गोल करते ही स्पेन ने इतिहास रच दिया. जानें फाइनल में किससे होगा सामना?

Women Euro Championship 2025: महिला यूरो कप 2025 में स्पेन की टीम ने इतिहास रच दिया है. सेमीफाइनल में जर्मनी के साथ हुए मैच में स्पेन के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और टीम को जीत दिलाई. जर्मनी के खिलाफ स्पेन की ये पहली जीत भी है. इस जीत के साथ ही टीम ने टूर्नामेंट के फाइनल में जगह पक्की कर ली है और अब खिताबी जीत के लिए स्पेन का सामना इंग्लैंड से होगा. यूरो कप 2025 का खिताब अपने नाम कर स्पेन की टीम खिताबी जीत की हैट्रिक पूरी कर सकती है. इससे पहले टीम ने विश्व कप और नेशंस कप का खिताब अपने नाम किया था.
England vs. Spain
Reigning Euros champs vs. World Cup champs
The Euro 2025 final is set 🏴🇪🇸 pic.twitter.com/ei6h03loFz---Advertisement---— B/R Football (@brfootball) July 23, 2025
पहली बार फाइनल में पहुंचा स्पेन
स्पेन की महिला टीम यूरो कप के इतिहास में पहली बार फाइनल में पहुंची है. जर्मनी के खिलाफ हुआ सेमीफाइनल मुकाबला बेहद ही रोमांचक रहा. इस मैच में केवल एक गोल ही हुआ जो कि स्पेन की तरफ से रहा. 90 मिनट के खेल में एक भी गोल नहीं हो पाया. इस रोमांचक भिड़ंत में पिर एक्स्ट्रा समय जोड़ा गया और बोनमाटी ने 113वें मिनट स्पेन की तरफ से मैच जिताऊ गोल कर टीम को जीत दिलाई.
कब होगा फाइनल मैच?
महिला यूरो कप 2025 का फाइनल मैच 27 जुलाई को स्विट्जरलैंड के बासेल में खेला जाएगा. स्पेन और इंग्लैंड के बीच होने वाला ये मुकाबला बेहद ही रोमांचक होगा. दोनों ही टीमों ने इस पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया है. इंग्लैंड की कप्तान लिया विलियमसन की अगुवाई में टीम ने सेमीफाइनल में इटली को 2-1 से हराया था. इसी के साथ टीम की फॉरवर्ड बेथ मीड और एला टूने भी लगातार मैच दर मैच और भी ज्यादा घातक नजर आ रही हैं. ऐसे में स्पेन के लिए किताब जीतना आसान नहीं होगा.