Sunil Chhetri comes out of retirement: भारतीय फुटबॉल के महान खिलाड़ी सुनील छेत्री ने मार्च 2025 में शुरू होने वाली फीफा अंतर्राष्ट्रीय विंडो के लिए संन्यास तोड़कर राष्ट्रीय टीम में वापसी करने का फैसला किया है. छेत्री ने मई 2024 में भारतीय राष्ट्रीय टीम के लिए अपने फुटबॉल करियर को अलविदा कह दिया था.
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने गुरुवार (6 मार्च) को इस खबर की पुष्टि करते हुए एक्स (ट्विटर) पर लिखा, “कप्तान, नेता, दिग्गज मार्च में फीफा इंटरनेशनल विंडो के लिए भारतीय राष्ट्रीय टीम में वापसी करेंगे.”
𝐒𝐔𝐍𝐈𝐋 𝐂𝐇𝐇𝐄𝐓𝐑𝐈 𝐈𝐒 𝐁𝐀𝐂𝐊. 🇮🇳
— Indian Football Team (@IndianFootball) March 6, 2025
The captain, leader, legend will return to the Indian national team for the FIFA International Window in March.#IndianFootball ⚽ pic.twitter.com/vzSQo0Ctez
इस दिन करेंगे मैदान पर वापसी
‘कप्तान फैंटास्टिक’ के नाम से मशहूर सुनील छेत्री 25 मार्च को बांग्लादेश के खिलाफ AFC एशियाई कप 2027 क्वालीफायर के तीसरे दौर में भारतीय टीम में वापसी करेंगे. इस दौरान भारत अपने दो घरेलू मैच शिलांग के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेलेगा. भारत को बांग्लादेश, हांगकांग (चीन) और सिंगापुर के साथ ग्रुप में रखा गया है. पिछले एशियाई कप में भारत का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था, जहां टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई थी. इसके अलावा, भारतीय टीम 19 मार्च को मालदीव के खिलाफ एक मैत्री मैच भी खेलेगी.
Sunil Chhetri will be back in India colours this month! 😮
— ESPN India (@ESPNIndia) March 6, 2025
He is back in the national team fold for March's international fixtures, the AIFF announced today. pic.twitter.com/pBhNAqjDUA
छेत्री के नाम 94 अंतर्राष्ट्रीय गोल
भारत के सर्वकालिक सर्वाधिक गोल स्कोरर सुनील छेत्री ने जून 2024 में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लिया था. उनका आखिरी मैच फीफा वर्ल्ड कप 2026 क्वालीफायर में कुवैत के खिलाफ था, जो गोलरहित ड्रॉ रहा था. 40 वर्षीय सुनील छेत्री का नाम विश्व फुटबॉल के शीर्ष स्कोरर्स में शामिल है. उनके नाम 94 अंतरराष्ट्रीय गोल हैं और वह केवल क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लियोनेल मेसी और अली डेई से पीछे हैं. हालांकि, छेत्री क्लब स्तर पर वह इंडियन सुपर लीग (ISL) में बेंगलुरु एफसी के लिए खेलना जारी रखे हुए हैं.
सुनील छेत्री की ऐतिहासिक उपलब्धियां
सुनील छेत्री ने नेहरू कप (2007, 2009, 2012) और SAFF चैंपियनशिप (2011, 2015, 2021) में भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. छेत्री की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि 2008 में AFC चैलेंज कप में भारत की जीत में उनके योगदान ने 27 वर्षों में भारत को पहली बार AFC एशियाई कप में जगह दिलाई. उन्होंने 2005 में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में पदार्पण किया था और पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला गोल किया
2011 के SAFF चैंपियनशिप में एक निर्णायक क्षण आया, जहां उन्होंने 7 गोल करके भारतीय दिग्गज आईएम विजयन के एक ही संस्करण में 6 गोल के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया, जिससे भारत को जीत मिली और वह राष्ट्रीय टीम के सर्वोच्च स्कोरर बन गए. क्लब और अंतरराष्ट्रीय करियर में छेत्री ने 515 मैचों में कुल 252 गोल किए हैं. FIFA ने 2022 में उनकी उपलब्धियों पर “Captain Fantastic” नामक डॉक्यूमेंट्री जारी की थी.
ये भी पढ़ें- शादी के 7 साल बाद Vinesh Phogat को मिली गुड न्यूज, फैंस के साथ शेयर की खुशखबरी