---Advertisement---

फुटबॉल

सुनील छेत्री की मैदान पर वापसी! संन्यास तोड़कर फिर पहनेंगे टीम इंडिया की जर्सी

Sunil Chhetri: भारतीय फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी सुनील छेत्री ने इस महीने होने वाली फीफा अंतर्राष्ट्रीय विंडो के लिए संन्यास तोड़कर राष्ट्रीय टीम में वापसी करने का फैसला किया है.

Sunil Chhetri
Sunil Chhetri

Sunil Chhetri comes out of retirement: भारतीय फुटबॉल के महान खिलाड़ी सुनील छेत्री ने मार्च 2025 में शुरू होने वाली फीफा अंतर्राष्ट्रीय विंडो के लिए संन्यास तोड़कर राष्ट्रीय टीम में वापसी करने का फैसला किया है. छेत्री ने मई 2024 में भारतीय राष्ट्रीय टीम के लिए अपने फुटबॉल करियर को अलविदा कह दिया था.

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने गुरुवार (6 मार्च) को इस खबर की पुष्टि करते हुए एक्स (ट्विटर) पर लिखा, “कप्तान, नेता, दिग्गज मार्च में फीफा इंटरनेशनल विंडो के लिए भारतीय राष्ट्रीय टीम में वापसी करेंगे.”

---Advertisement---

इस दिन करेंगे मैदान पर वापसी

‘कप्तान फैंटास्टिक’ के नाम से मशहूर सुनील छेत्री 25 मार्च को बांग्लादेश के खिलाफ AFC एशियाई कप 2027 क्वालीफायर के तीसरे दौर में भारतीय टीम में वापसी करेंगे. इस दौरान भारत अपने दो घरेलू मैच शिलांग के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेलेगा. भारत को बांग्लादेश, हांगकांग (चीन) और सिंगापुर के साथ ग्रुप में रखा गया है. पिछले एशियाई कप में भारत का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था, जहां टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई थी. इसके अलावा, भारतीय टीम 19 मार्च को मालदीव के खिलाफ एक मैत्री मैच भी खेलेगी.

---Advertisement---

छेत्री के नाम 94 अंतर्राष्ट्रीय गोल

भारत के सर्वकालिक सर्वाधिक गोल स्कोरर सुनील छेत्री ने जून 2024 में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लिया था. उनका आखिरी मैच फीफा वर्ल्ड कप 2026 क्वालीफायर में कुवैत के खिलाफ था, जो गोलरहित ड्रॉ रहा था. 40 वर्षीय सुनील छेत्री का नाम विश्व फुटबॉल के शीर्ष स्कोरर्स में शामिल है. उनके नाम 94 अंतरराष्ट्रीय गोल हैं और वह केवल क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लियोनेल मेसी और अली डेई से पीछे हैं. हालांकि, छेत्री क्लब स्तर पर वह इंडियन सुपर लीग (ISL) में बेंगलुरु एफसी के लिए खेलना जारी रखे हुए हैं.

सुनील छेत्री की ऐतिहासिक उपलब्धियां

सुनील छेत्री ने नेहरू कप (2007, 2009, 2012) और SAFF चैंपियनशिप (2011, 2015, 2021) में भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. छेत्री की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि 2008 में AFC चैलेंज कप में भारत की जीत में उनके योगदान ने 27 वर्षों में भारत को पहली बार AFC एशियाई कप में जगह दिलाई. उन्होंने 2005 में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में पदार्पण किया था और पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला गोल किया

2011 के SAFF चैंपियनशिप में एक निर्णायक क्षण आया, जहां उन्होंने 7 गोल करके भारतीय दिग्गज आईएम विजयन के एक ही संस्करण में 6 गोल के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया, जिससे भारत को जीत मिली और वह राष्ट्रीय टीम के सर्वोच्च स्कोरर बन गए. क्लब और अंतरराष्ट्रीय करियर में छेत्री ने 515 मैचों में कुल 252 गोल किए हैं. FIFA ने 2022 में उनकी उपलब्धियों पर “Captain Fantastic” नामक डॉक्यूमेंट्री जारी की थी.

ये भी पढ़ें- शादी के 7 साल बाद Vinesh Phogat को मिली गुड न्यूज, फैंस के साथ शेयर की खुशखबरी

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL
क्रिकेट

IPL 2025: ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के बड़े स्टार मचाएंगे धमाल

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आगाज 22 मार्च से होगा. मैच से पहले शानदार ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होगा.

View All Shorts