---Advertisement---

 
फुटबॉल

19 अगस्त से होगा 64वें सुब्रतो कप का आगाज, मैदान में उतरेंगी 106 टीमें

Football News: 64वें सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत 19 अगस्त से होगी, जिसमें देश-विदेश की कुल 106 टीमें तीन श्रेणियों में हिस्सा लेंगी. विजेता खिलाड़ियों में से 7 को जर्मनी में ट्रेनिंग का मौका मिलेगा. पढ़ें पूरी खबर..

Subroto Cup

Subroto Cup: भारत के प्रतिष्ठित सुब्रतो कप इंटरनेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट के 64वें संस्करण का आगाज 19 अगस्त से होने जा रहा है. इस बार टूर्नामेंट में 106 टीमें तीन श्रेणियों, जूनियर बॉयज (U-17), जूनियर गर्ल्स (U-17) और सब-जूनियर बॉयज (U-15) में शीर्ष खिताब के लिए आमने-सामने होंगी. टूर्नामेंट का आयोजन नई दिल्ली-एनसीआर और बेंगलुरु में किया जाएगा, जो 25 सितंबर तक चलेगा.

डालीमा छिब्बर ने क्या कहा?

दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टूर्नामेंट की घोषणा की गई. इस कार्यक्रम में भारतीय महिला फुटबॉल टीम की खिलाड़ी डालीमा छिब्बर भी शामिल हुईं. डालीमा ने कहा, ‘सुब्रतो कप ने मेरे करियर की नींव रखी थी. यह टूर्नामेंट युवाओं को अपने सपनों को साकार करने का मंच देता है. यहां से कई खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम तक पहुंचे हैं.’

7 खिलाड़ियों को मिलेगा स्पेशल ट्रेनिंग का मौका

टूर्नामेंट की खास बात यह है कि इस बार 7 खिलाड़ियों को चुना जाएगा, जिन्हें जर्मनी में स्पेशन फुटबॉल ट्रेनिंग का मौका मिलेगा. यह चयन इंडियन टाइगर्स एंड टिग्रेस अभियान के तहत किया जाएगा. दिल्ली में मुकाबले अंबेडकर स्टेडियम, तेजस ग्राउंड, सुब्रतो पार्क और पिंटो पार्क में होंगे, जबकि बेंगलुरु में एयरफोर्स स्कूल जालाहल्ली, येलहंका और HQ ट्रेनिंग कमांड ग्राउंड पर मैच खेले जाएंगे. सभी टीमें भारत के राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों और कुछ विदेशी देशों से हिस्सा लेंगी. टूर्नामेंट में कुल 200 से अधिक मैच खेले जाएंगे. फेयर प्ले सुनिश्चित करने के लिए सब-जूनियर श्रेणी में आयु परीक्षण भी कराया जाएगा.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें:- 8 साल का रिलेशनशिप, 5 बच्चों के बाद हुई सगाई, क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 41 करोड़ की अंगूठी पहनाकर गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.