---Advertisement---

 
फुटबॉल

फर्जी था जावी हर्नांडेज का कोच वाला आवेदन? भारतीय फुटबॉल महासंघ किया ये खुलासा

AIFF की तकनीकी समिति ने भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के नए कोच के लिए 170 आवेदनों में से तीन नाम शॉर्टलिस्ट किए हैं, जिनमें से अंतिम चयन कार्यकारी समिति करेगी. गार्डियोला और जावी के नाम वाले आवेदन फर्जी पाए गए.

Jabi

Football News: अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) की तकनीकी समिति ने इंडियन मेंस नेशनल फुटबॉल टीम के हेड कोच की नियुक्ति को लेकर एक बैठक की. AIFF की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, इस पद के लिए कुल 170 आवेदनों की जांच की गई. चयन प्रक्रिया के बाद समिति ने 10 उम्मीदवारों को चयन के लिए चुना, जिनमें से अंतिम तीन नामों को शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है.

बैठक में एक महत्वपूर्ण निष्कर्ष यह निकला कि राष्ट्रीय टीम की सफलता के लिए ऐसा कोच नियुक्त करना जरूरी है, जिसे भारतीय और एशियाई फुटबॉल की संरचना, शैली और जरूरतों की गहरी समझ हो.

---Advertisement---

फर्जी निकला स्पेनिश स्टार का मेल

इस बीच, AIFF को एक ईमेल प्राप्त हुआ था, जिसमें स्पेन के स्टार कोच पेप गार्डियोला और जावी हर्नान्डेज के आवेदन भेजे गए थे. लेकिन बाद में जांच में सामने आया कि ये आवेदन असली नहीं थे और ईमेल फर्जी था. AIFF की तकनीकी समिति ने स्पष्ट किया है कि भारतीय फुटबॉल के भविष्य को देखते हुए निर्णय लिया जा रहा है.

---Advertisement---

आईएम विजयन ने क्या कहा?

तकनीकी समिति के अध्यक्ष आई. एम. विजयन ने कहा, ‘राष्ट्रीय टीम की तात्कालिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तीन कोचों के नाम अंतिम विचार हेतु आगे बढ़ाए जा रहे हैं. अन्य कई प्रमुख और योग्य अंतरराष्ट्रीय आवेदकों को दीर्घकालिक रणनीतिक भूमिकाओं के लिए भविष्य में ध्यान में रखा जाएगा.’

तीन नाम किए गए शॉर्टलिस्ट

समिति ने आने वाले महत्वपूर्ण मैचों की तात्कालिकता को देखते हुए तीन नामों की सिफारिश की है. हालांकि, अंतिम निर्णय AIFF की कार्यकारी समिति द्वारा लिया जाएगा. यदि कार्यकारी समिति अधिक नामों की मांग करती है, तो तकनीकी समिति उन्हें अतिरिक्त विकल्प भी उपलब्ध कराएगी.

ये भी पढ़ें:- Football News: कौन हैं दिग्गज जावी हर्नांडेज? जिन्होंने भारतीय फुटबॉल टीम के कोच के लिए किया आवेदन

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.