---Advertisement---

 
फुटबॉल

कौन हैं खालिद जमील? जिन्हें बनाया गया भारतीय फुटबॉल टीम का कोच, 13 साल बाद हुआ ऐसा

Football News: भारतीय फुटबॉल टीम को नया मुख्य कोच मिल गया है. अनुभवी कोच खालिद जमील को टीम की कमान सौंपी गई है. उन्होंने स्पेन के मनोलो मार्केज की जगह ली है. पढ़ें पूरी खबर..

Khalid Jamil

Football News: ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) ने भारतीय फुटबॉल टीम के नए कोच के नाम का ऐलान कर दिया है. इंडियन सुपर लीग में जमशेदपुर एफसी के हेड कोच और पूर्व भारतीय फुटबॉलर खालिद जमील को भारतीय फुटबॉल टीम को मुख्य कोच नियुक्त किया गया है. करीब 13 साल बाद भारतीय फुटबॉल टीम को इंडियन कोच मिला है. ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन की कार्यकारी समिति ने आईएम विजयन की अध्यक्षता वाली तकनीकी समिति की उपस्थिति में खालिद जमील को सीनियर भारतीय पुरुष राष्ट्रीय टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है.

खालिद ने स्पेन के मनोलो मार्केज की जगह ली है, जिन्होंने हाल ही में कोच पद से इस्तीफा दिया था. मार्केज के कार्यकाल में भारतीय टीम को एक भी जीत नहीं मिली थी. काफी समय से भारतीय फुटबॉल में बदलाव की जरूरत महसूस हो रही थी.

---Advertisement---

तीन नाम किए गए थे शॉर्टलिस्ट

22 जुलाई को AIFF की तकनीकी समिति की बैठक में भारतीय फुटबॉल टीम के निदेशक सुब्रत पाल की सलाह के बाद कोच पद के लिए तीन नामों को शॉर्टलिस्ट किया गया था. इसमें पूर्व कोच स्टीफन कॉन्स्टेंटाइन, स्लोवाकिया के स्टीफन टारकोविक और खालिद जमील शामिल थे. शुक्रवार एक अगस्त को खालिद जमील के नाम पर आखिरी मुहर लगाई गई.

---Advertisement---

कौन हैं खालिद जमील?

49 वर्षीय खालिद जमील का जन्म कुवैत में हुआ था. उन्होंने कोच के रूप में अपनी पहचान 2017 में बनाई, जब उन्होंने आइजॉल एफसी को आई-लीग खिताब दिलाकर इतिहास रच दिया. इस समय वो इंडियन सुपर लीग में जमशेदपुर एफसी टीम के कोच थे. उनके मार्गदर्शन में टीम ने 2023-24 सीजन में सेमीफाइनल तक पहुंचा था. उनके बेहतरीन प्रदर्शन के चलते AIFF ने उन्हें लगातार दूसरी बार पुरुष कोच ऑफ द ईयर के सम्मान से नवाजा था.

खालिद जमील का इंटरनेशनल करियर

जमील ने साल 1997 में बांग्लादेश के खिलाफ काठमांडू में हुए सैफ कप में भारत के लिए डेब्यू किया था. वे 15 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. जमील, बाईचुंग भूटिया जैसे दिग्गजों के साथ भी मैदान साझा कर चुके हैं. हालांकि, उनका करियर ज्यादा लंबा नहीं चल सका और उन्होंने साल 2006 में चोटों के चलते संन्यास ले लिया.

जमील के सामने बड़ी चुनौती

भारतीय फुटबॉल टीम पिछले कुछ समय से खराब दौर से गुजर रही है. 10 जून को हांगकांग से मिली हार ने टीम इंडिया के लिए एशियाई कप 2027 की राह को मुश्किल बना दिया है. अब जमील के सामने भारत को जीत की पटरी पर लौने और आगामी काफा कप (29 अगस्त से ताजिकिस्तान व उजबेकिस्तान में) और एएफसी क्वालीफायर (9 व 14 अक्टूबर को सिंगापुर के खिलाफ) में बेहतर प्रदर्शन कराने की चुनौती है.

ये भी पढ़ें:- फर्जी था जावी हर्नांडेज का कोच वाला आवेदन? भारतीय फुटबॉल महासंघ किया ये खुलासा

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.