Cristiano Ronaldo: दुनिया के सबसे बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने करियर में कई बड़े मुकाम हासिल किए हैं. इसके बाद भी कई मौकों पर लोग उनको ट्रोल करते हुए नजर आते हैं. साल 2014, ब्राजील में हुए फीफा विश्व कप में भी रोनाल्डो को उनके अनोखे हेयरस्टाइल के लिए काफी ट्रोल किया गया था. रोनाल्डो इस विश्व कप में ‘जेड’ शेप हेयरस्टाइल में खेलते हुए नजर आए थे. इसको लेकर उन्हें लोगों ने काफी ट्रोल किया था लेकिन लोगों को इसके पीछे की वजह नहीं पता थी. अगर आप उनके उस खास हेयरस्टाइल के पीछे की वजह जानेंगे तो आप इमोशनल हो जाएंगे. तो चलिए आपको भी बताते हैं कि रोनाल्डो ने जेड’ शेप हेयरस्टाइल क्यों रखा था.
बुरी तरह ट्रोल हुए थे रोनाल्डो
पुर्तगाल के लिए फुटबॉल खेलने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपनी फिटनेस और स्टाइल स्टेटमेंट्स के लिए जाने जाते हैं. साल 2014 में फीफा विश्व कप के दौरान वो एक नए हेयरस्टाइल के साथ मैदान पर उतरे थे. उन्होंने जेड’ शेप में अपने बाल कटवाए हुए थे. इसको लेकर सोशल मीडिया पर उनकी काफी ट्रोलिंग हुई थी, लेकिन उन्होंने ऐसा क्यों किया था इस बात की जानकारी किसी को भी नहीं थी क्योंकि अगर किसी को इसके पीछे का कारण पता होता तो कोई उन्हें ट्रोल नहीं करता.
इमोशनल कर देगी हेयरस्टाइल की वजह
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने जो हेयरस्टाइल रखा था उसके पीछे एक खास वजह थी. उन्होंने अपने इस हेयरस्टाइल के जरिए एरिक ओर्टिज को ट्रिब्यूट देने का काम किया था. दरअसल, एरिक एक 10 साल का बच्चा है जो कि उस समय कॉर्टिकल डिसप्लेसिया नाम की बीमारी से जूझ रहा था. इसकी बीमारी की सर्जरी के बाद बच्चे के चेहरे पर जेड’ शेप का निशान बन गया था जो कि जिंदगी भर के लिए था. इसी के चलते रोनाल्डो ने भी जेड’ शेप का का हेयरस्टाइल रखा था.
रोनाल्डो ने करवाई थी पूरी सर्जरी
इलाज के लिए एरिक ओर्टिज परिवार सक्षम नहीं था क्योंकि इस बीमारी के लिए होने वाली सर्जरी के लिए 83 हजार डॉलर की जरूरत थी. इसको लेकर बच्चे के परिवार और जानने वालों ने फंड रेज करते हुए पैसे जोड़ने का प्रयास किया लेकिन ऐसा नहीं हो पाया था. इसके बाद परिवार की तरफ से रोनाल्डो को बच्चे के इलाज के लिए फंड इकट्ठा करने की गुजारिश की गई. जब रोनाल्डो इन सब के बारे में पता चला तो उन्होंने इस पूरी सर्जरी में जितने भी पैसे लगे थे सारे खुद देने का फैसला किया और बच्चे की सर्जरी करवाई.
ये भी पढ़िए-फूट-फूट कर रोए Neymar Jr, इमोशनल वीडियो ने सोशल मीडिया पर लगाई आग