---Advertisement---

फिटनेस

Virat Kohli Fitness Mantra: 36 की उम्र में 26 वाला जोश, रफ्तार देख दंग रह गया PAK! आखिर क्या है विराट का फिटनेस मंत्रा?

Virat Kohli Fitness Mantra: विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 100 रन किए. इस मैच में जब वो सिंगल रन को डबल में कन्वर्ट कर रहे थे तो नजारा देखने लायक था. पिच पर उनकी रनिंग काफी तेज थी. आखिर कैसे विराट फिटनेस के मामले में 36 की उम्र में भी 26 साल के खिलाड़ियों पर पड़ते हैं. आइए जानते हैं आखिर क्या है उनकी फिटनेस का राज…

Virat Kohli Fitness Mantra
Virat Kohli Fitness Mantra

Virat Kohli Fitness Mantra: विराट कोहली इस वक्त चर्चा में हैं. वजह भी खास है. 23 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी के तहत खेले गए मुकाबले में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक ठोका और टीम इंडिया की जीत के हीरो बने. विराट ने वनडे विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल के बाद इस फॉर्मेट में 100 रन किए हैं. यह उनके करियर का 51वां वनडे शतक था, जो पाकिस्तान के खिलाफ अहम मौके पर आया. कोहली ने 111 गेंददों पर सिर्फ 7 चौके लगाकर 100 रन पूरे किए. यह पारी दर्शाती के विराट ने सिंगल-डबल के जरिए कुल 78 रन बटोरे.

विराट कोहली 5वें ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे थे और आखिर तक क्रीज पर डटे रहे. कोहली की पारी में संयम दिखा. उन्होंने पूरे जोश के साथ पाकिस्तानी गेंदबाजों का सामना किया और बता दिया कि इस फॉर्मेट के असली किंग वही है. विराट 36 साल के हो चुके हैं, लेकिन उनकी फिटनेस देखते ही बनती है. हम आपको विराट कोहली के फिटनेस सीक्रेट और डाइट प्लान के बारे में बता रहे हैं.

दरअसल, विराट कोहली अपनी शानदार बल्लेबाजी और फिटनेस के लिए मशहूर हैं. उनकी एनर्जी और तेजी को देखकर हर कोई प्रभावित होता है, लेकिन, इसके पीछे उनकी मेहनत और डिसिप्लिन छिपा है.

  1. जिम ट्रेनिंग और रनिंग

फिट रहने के लिए विराट रोज वेट ट्रेनिंग करते हैं. वो इसे कभी मिस नहीं करते. कोहली खुद को फिट रखने के लिए इनडोर और आउटडोर रनिंग करते हैं. इससे उनकी मासपेशियों को मजबूती और सहनशक्ति मिलती है, जिससे चोटिल होने का खतरा टल जाता है. विराट मैदान पर तेजी से भाग पाते हैं. विराट कोहली को जिम के साथ-साथ ट्रैकिंग और लंबी पैदल यात्रा का भी शौक है. यह उनकी मानसिक शांति और शारीरिक सेहत को बेहतर बनाता है.

  1. डाइट में क्या खाते हैं विराट कोहली?

विराट कोहली अपनी डाइट को लेकर काफी सतर्क रहते हैं. उनकी डाइट में हरे पत्तेदार सब्जियां, प्रोटीन युक्त आहार, नट्स, बीज, और एंटीऑक्सीडेंट ड्रिंक्स अहम हिस्सा हैं.

  1. मसालेदार खाने से दूर रहे हैं विराट

विराट कोहली का 90 फीसदी खाना स्टीम होता है. यानी भाप में पका हुआ. कोहली मसालेदार खाने से कोसों दर रहते हैं. वो प्रोटीन से भरपूर सलाद खाते हैं, जिसमें नमक, काली मिर्च और नींबू की मदद से स्वाद बढ़ाते हैं. एक इंटरव्यू में कोहली ने खुलासा किया था कि उन्हें भाप में पका खाना बेहद पसंद है और स्वाद से ज्यादा हेल्थ पर ध्यान देना उनकी प्राथमिकता है.

  1. कितने घंटे की नींद लेते हैं विराट?

विराट के अनुसार, फिटनेस के लिए पर्याप्त नींद जरूरी है. वे हर दिन 8 घंटे की गहरी नींद लेते हैं ताकि उनका शरीर और मस्तिष्क सही तरीके से काम कर सके.

ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: ‘Virat Kohli 10 से 15 शतक और लगाएंगे’, इस दिग्गज ने कर दिया ऐलान

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Mayank Yadav
क्रिकेट

IPL 2025: लौट रहा है रफ्तार का सौदागर, बीच टूर्नामेंट LSG के लिए आई गुड न्यूज

IPL 2025: बीच टूर्नामेंट में लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. टीम के तेज गेंदबाज मयंक यादव इंजरी से वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि वो किस मुकाबले में खेल सकते हैं.

View All Shorts