10th Sanda World Cup 2025: चीन के जियांगयिन में 5 से 10 अप्रैल तक आयोजित हो रहे 10वें सांडा वर्ल्डा कप 2025 में वुशु एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन किया है. भारतीय दल ने दुनिया के बेहतरीन फाइटर्स के खिलाफ अपनी अद्वितीय क्षमता और संघर्ष को प्रदर्शित किया. भारत के अभियान की मुख्य आकर्षण मुकुल चौधरी रहे, जिन्होंने 75 किलोग्राम श्रेणी में फ्रांस के योआन बेनबेद्रा को हराकर स्वर्ण पदक जीता. इस उपलब्धि ने भारतीय टीम को शानदार शुरुआत दी.
फाइनल में पहुचे ये दो स्टार
48 किलोग्राम श्रेणी में कुशल ने यमन के थार्वट महयूब अली को हराकर फाइनल में स्थान पाया, जहां उनका सामना चीन के जिआहाओ ली से होगा. 65 किलोग्राम श्रेणी में रवि पंचाल ने कजाकिस्तान के बेक्सुलतान कोस्केनोव को पराजित किया और वह भी फाइनल में पहुंच गए हैं, जहां उनका मुकाबला चीन के वेई गुओ से होगा.
महिला एथलीटों में, चव्वी ने 48 किलोग्राम श्रेणी में पुर्तगाल की क्लाउडिया एस्टेवे पिरेस को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. अब उनका मुकाबला वियतनाम की लैंग गुयेन थि से होगा.
भारतीय दल का दमदार प्रदर्शन
52 किलोग्राम श्रेणी में अनुज कुमार फाइनल में वियतनाम के तम दिन्ह वान से मुकाबला करेंगे, जबकि 85 किलोग्राम श्रेणी में राजत चरक का सामना ऑस्ट्रेलिया के माइकल निकोलस वुडवर्ड से होगा. भारत की टीम का यह प्रदर्शन सराहनीय रहा है, क्योंकि सभी छह एथलीटों ने या तो पदक जीते हैं या फाइनल तक पहुंचे हैं. यह भारतीय वुशु की बढ़ती ताकत और अंतरराष्ट्रीय पहचान का परिचायक है.
ये भी पढ़ें:- ISSF World Cup 2025: 5वें दिन भारत को नहीं मिला पदक, छठे स्थान पर रहे नरमदा नितिन