IND vs AUS Hockey: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 21 साल की प्लेयर बनी कप्तान, हो गया भारतीय टीम का ऐलान
IND vs AUS Hockey: जूनियर हॉकी टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया के दौरे के लिए ऐलान हो गया. 23 खिलाड़ियों के इस स्क्वाड के लिए 21 साल की युवा ज्योति सिंह को कप्तानी की कमान सौंपी गई है. इस साल होने वाले विश्व कप को ध्यान में रखते हुए ये दौरा काफी अहम होने वाला है.

IND vs AUS Hockey: भारत की जूनियर हॉकी टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है. इस दौरे के लिए 23 खिलाड़ियों के स्क्वाड का ऐलान हो गया है. टीम इंडिया की जूनियर हॉकी टीम की कमान 21 साल की युवा खिलाड़ी ज्योति सिंह के हाथों में होगी. उन्होंने हाल ही में टीम इंडिया की सीनियर टीम में भी जगह बनाई है. भारतीय हॉकी टीम इस दौरे पर 5 मैच खेलेगी, जिसमें से 3 मुकाबले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होंगे तो वहीं 2 मैच कैनबेरा चिल के साथ खेलने होंगे, जो कि एक क्लब टीम है. 26 सितंबर से शुरू हो रहा ये दौरा 2 अक्टूबर तक होगा और आगामी विश्व कप की तैयारियों के लिए भारतीय खिलाड़ियों के पास तैयारियों का शानदार मौका होगा.
The road to the Junior World Cup begins here! 🌍🔥
Team India U-21 Women head to Australia for a crucial five-match tour—building momentum for December’s big stage.#HockeyIndia #IndiaKaGame pic.twitter.com/gJAq8JC3qJ---Advertisement---— Hockey India (@TheHockeyIndia) September 19, 2025
संतुलित नजर आ रही है टीम इंडिया
टीम इंडिया की ये जूनियर टीम बेहद ही शानदार और संतुलित नजर आ रही है. टीम में निधि और एंगिल हर्षा रानी मिंज गोलकीपिंग के रोल में दिखेंगी तो वहीं डिफेंस की जिम्मेदारी मनीषा, ज्योति, लालथंतलुआंगी, ममिता ओरम, साक्षी शुक्ला, पूजा साहू और नंदनी संभालती हुई नजर आएंगी.
फॉरवर्ड लाइन में टीम के लिए लालरिनपुई, निशा मिंज, पूर्णिमा यादव, सोनम, कनिका सिवाच और सुखवीर होंगी, तो वहीं मिडफील्ड में प्रियंका यादव, साक्षी राणा, खैदेम शिलेमा चानू, रजनी केरकेट्टा, बिनिमा धान, इशिका, सुनेलिता टोप्पो और अनिशा साहू जिम्मेदारी संभालेंगी.
टीम ऐलान के बाद कोच ने क्या कहा?
भारतीय जूनियर महिला टीम के कोच तुषार खांडेकर हैं. इस युवा टीम के ऐलान के बाद कोच काफी खुश और आत्मविश्वास से नजर आएं. उन्होंने कहा, “ये एक प्रतिभाशाली ग्रुप है जो कि ट्रेनिंग में कड़ी मेहनत कर रहा है. हमने सभी डिपार्टमेंट में सही बैलेंस बनाया है. हर खिलाड़ी परिस्थितियों के हिसाब से ढल सकते हैं.”
आगे वो कहते हैं, “ये सभी खिलाड़ी युवा हैं लेकिन मिलकर खेलना जानते हैं. ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे पर भारतीय खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को प्रदर्शन करेंगे. सभी के लिए ये एक शानदार मौका होगा.”