हॉकी इंडिया ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम की 26 सदस्यीय टीम की घोषणा की. यह दौरा 26 अप्रैल से 4 मई तक पर्थ हॉकी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. इस पांच मैचों की सीरीज़ में भारत पहले दो मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेलेगा, इसके बाद तीन मैच सीनियर ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ होंगे.
मिडफील्डर सलीमा टेटे को टीम की कप्तानी सौंपी गई है, जबकि अनुभवी फॉरवर्ड नवनीत कौर को उपकप्तान नियुक्त किया गया है. यह दौरा जून में होने वाले एफआईएच प्रो लीग 2024-25 के यूरोपीय चरण की तैयारी के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है.
𝘼𝙇𝙇 𝙀𝙔𝙀𝙎 𝙊𝙉 𝙏𝙀𝘼𝙈 𝙄𝙉𝘿𝙄𝘼 🇮🇳
— Hockey India (@TheHockeyIndia) April 14, 2025
Presenting the Indian Women’s Squad for the Australia Tour! 🌏
Led by Captain #Salima_Tete and Vice-Captain #Navneet_Kaur, our team is all set to conquer Australian soil. 💪🏻
As our Sherniyan gear up to write a new chapter in… pic.twitter.com/MFjDXkOgFX
दो खिलाड़ियों को मिली गोलपोस्ट की जिम्मेदारी
गोलपोस्ट की जिम्मेदारी अनुभवी सविता और युवा गोलकीपर बिचू देवी खरिबाम साझा करेंगी. डिफेंस में ज्योति सिंह, इशिका चौधरी, सुशीला चानू पुखरामबम, सुजाता कुजूर, सुमन देवी थोउदम, ज्योति, अजमीना कुजूर और साक्षी राणा शामिल हैं, जिसमें अनुभव और युवा प्रतिभा का बेहतरीन संयोजन देखने को मिलेगा.
मिडफील्ड में कप्तान सलीमा टेटे के साथ वैश्णवी विट्ठल फाल्के, नेहा, शर्मिला देवी, मनीषा चौहान, सुनेलिता टोप्पो, महिमा टेटे, पूजा यादव और लालरेमसियामी मौजूद रहेंगी, जो टीम को रचनात्मकता और संतुलन प्रदान करेंगी.
पहली बार सीनियर टीम में जगह बना रही ये खिलाड़ी
फॉरवर्ड लाइन में नवनीत कौर, दीपिका, रुतुजा दादासो पिसल, मुमताज़ खान, बलजीत कौर, दीपिका सोरेन और ब्यूटी दुंगदुंग शामिल हैं. खास बात यह है कि पांच खिलाड़ी- ज्योति सिंह, सुजाता कुजूर, अजमीना कुजूर, पूजा यादव और महिमा टेटे – पहली बार सीनियर टीम में जगह बना रही हैं.
हेड कोच ने क्या कहा?
टीम के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने कहा, “ऑस्ट्रेलिया दौरा हमारे लिए अपनी रणनीतियों को परखने का बेहतरीन मौका है. टीम में अनुभव और युवा जोश का अच्छा संतुलन है. राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन के आधार पर कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है.”
इसके अलावा, बंसरी सोलंकी (गोलकीपर), अंजना दुंडुंग, लालथनतलुआंगी (डिफेंडर), साक्षी शुक्ला, खाइदम शिलेइमा चानू (मिडफील्डर) और दीपी मोनिका टोप्पो, सोनम (फॉरवर्ड) को स्टैंडबाय खिलाड़ियों में रखा गया है.
ये भी पढ़ें:- Pankaj Advani ने WBL विश्व मैचप्ले बिलियर्ड्स चैंपियनशिप में जीता सिल्वर, फाइनल में मिली करीबी हार