---Advertisement---

अन्य खेल

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 26 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम की घोषणा, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी

भारतीय महिला हॉकी टीम इसी महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली है. इसके लिए हॉकी इंडिया ने 26 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. स्टार खिलाड़ी को टीम की कप्तानी सौंपी गई है.

Hockey India

हॉकी इंडिया ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम की 26 सदस्यीय टीम की घोषणा की. यह दौरा 26 अप्रैल से 4 मई तक पर्थ हॉकी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. इस पांच मैचों की सीरीज़ में भारत पहले दो मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेलेगा, इसके बाद तीन मैच सीनियर ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ होंगे.

मिडफील्डर सलीमा टेटे को टीम की कप्तानी सौंपी गई है, जबकि अनुभवी फॉरवर्ड नवनीत कौर को उपकप्तान नियुक्त किया गया है. यह दौरा जून में होने वाले एफआईएच प्रो लीग 2024-25 के यूरोपीय चरण की तैयारी के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है.

---Advertisement---

दो खिलाड़ियों को मिली गोलपोस्ट की जिम्मेदारी

गोलपोस्ट की जिम्मेदारी अनुभवी सविता और युवा गोलकीपर बिचू देवी खरिबाम साझा करेंगी. डिफेंस में ज्योति सिंह, इशिका चौधरी, सुशीला चानू पुखरामबम, सुजाता कुजूर, सुमन देवी थोउदम, ज्योति, अजमीना कुजूर और साक्षी राणा शामिल हैं, जिसमें अनुभव और युवा प्रतिभा का बेहतरीन संयोजन देखने को मिलेगा.

---Advertisement---

मिडफील्ड में कप्तान सलीमा टेटे के साथ वैश्णवी विट्ठल फाल्के, नेहा, शर्मिला देवी, मनीषा चौहान, सुनेलिता टोप्पो, महिमा टेटे, पूजा यादव और लालरेमसियामी मौजूद रहेंगी, जो टीम को रचनात्मकता और संतुलन प्रदान करेंगी.

पहली बार सीनियर टीम में जगह बना रही ये खिलाड़ी

फॉरवर्ड लाइन में नवनीत कौर, दीपिका, रुतुजा दादासो पिसल, मुमताज़ खान, बलजीत कौर, दीपिका सोरेन और ब्यूटी दुंगदुंग शामिल हैं. खास बात यह है कि पांच खिलाड़ी- ज्योति सिंह, सुजाता कुजूर, अजमीना कुजूर, पूजा यादव और महिमा टेटे – पहली बार सीनियर टीम में जगह बना रही हैं.

हेड कोच ने क्या कहा?

टीम के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने कहा, “ऑस्ट्रेलिया दौरा हमारे लिए अपनी रणनीतियों को परखने का बेहतरीन मौका है. टीम में अनुभव और युवा जोश का अच्छा संतुलन है. राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन के आधार पर कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है.”

इसके अलावा, बंसरी सोलंकी (गोलकीपर), अंजना दुंडुंग, लालथनतलुआंगी (डिफेंडर), साक्षी शुक्ला, खाइदम शिलेइमा चानू (मिडफील्डर) और दीपी मोनिका टोप्पो, सोनम (फॉरवर्ड) को स्टैंडबाय खिलाड़ियों में रखा गया है.

ये भी पढ़ें:- Pankaj Advani ने WBL विश्व मैचप्ले बिलियर्ड्स चैंपियनशिप में जीता सिल्वर, फाइनल में मिली करीबी हार

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

KL Rahul HBD
क्रिकेट

HBD KL Rahul: केएल राहुल की मां ने क्यों बंद कर दी थी उनसे बातचीत करना? जानें क्या है इसके पीछे की कहानी

HBD KL Rahul: केएल राहुल ने 15 साल की उम्र में डेविड बेकहम से प्रेरित होकर पहला टैटू बनवाया, जिससे नाराज होकर उनकी मां ने कई दिन बात नहीं की, लेकिन आज टैटू उनके स्टाइल का हिस्सा बन चुके हैं.

View All Shorts