---Advertisement---

अन्य खेल

National Games: आज होगा 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ, 10 हजार खिलाड़ी दिखाएंगे दम, PM मोदी करेंगे उद्घाटन

28 जनवरी से 14 फरवरी तक चलने वाले इस बड़े इवेंट में 32 खेलों का आयोजन होगा, जिसमें 10,000 से अधिक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इन खेलों में 38 टीमों के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा.

National games
National games

National Games 2025: उत्तराखंड में आज यानी 28 जनवरी (मंगलवार) से 38वें राष्ट्रीय खेलों का आगाज होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में इसका उद्घाटन करेंगे. 28 जनवरी से 14 फरवरी तक चलने वाले इस बड़े इवेंट में 32 खेलों का आयोजन होगा, जिसमें 10,000 से अधिक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इन खेलों में 38 टीमों के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा.

नेशनल गेम्स देश भर के एथलीटों के लिए अपने कौशल का प्रदर्शन करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करता है. 2023 में गोवा में हुए राष्ट्रीय खेलों की तुलना में यह आयोजन और भी बड़ा होने वाला है. आइए आपको 38वें राष्ट्रीय खेलों से जुड़ी सभी जानकारी देते हैं.

---Advertisement---

PM मोदी करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 38वें राष्ट्रीय खेलों का औपचारिक शुभारंभ करेंगे. इससे पहले, वह दोपहर 3:20 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और 3:45 बजे राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम का रुख करेंगे. प्रधानमंत्री स्टेडियम के समीप स्थित राष्ट्रीय खेल सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्य के खेल अधिकारियों के साथ एक बैठक भी करेंगे. उ‌द्घाटन समारोह का आगाज 2,025 स्कूली छात्र- छात्राएं शंखनाद के साथ किया जाएगा.

सात शहरों में होगा आयोजन

38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए उत्तराखंड पूरी तरह से तैयार है. उत्तराखंड पहली बार राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी कर रहा है. खेलों का यह विशाल आयोजन उत्तराखंड के 7 शहरों- देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, हल्द्वानी, रुद्रपुर, शिवपुरी और न्यू टिहरी में होगा. उत्तराखंड की राजकीय पक्षी मोनाल से प्रेरित शुभंकर ‘मौली’ इन खेलों का प्रतीक है.

---Advertisement---

इन खेलों का होगा आयोजन

38वें राष्ट्रीय खेलों में एथलेटिक्स, तैराकी, शूटिंग, कुश्ती, बैडमिंटन, हॉकी, बॉक्सिंग, वेटलिफ्टिंग, फुटबॉल और टेनिस जैसे मुख्य खेल शामिल हैं. इसके अलावा, कलारीपयट्टू, योगासन, मलखंब और राफ्टिंग जैसे प्रदर्शनी खेल भी होंगे.

ये बड़े स्टार भी करेंगे मुकाबला

ओलंपिक पदक विजेता बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन, शूटर स्वप्निल कुसाले, सरबजोत सिंह और विजय कुमार 38वें राष्ट्रीय खेलों में भाग लेंगे. साथ ही धाविका ज्योति याराजी और शूटर रुद्रांक्ष पाटिल भी मैदान पर दिखेंगे. पिछले साल गोवा में 230 पदक जीतकर पदक तालिका में शीर्ष पर रहने वाला महाराष्ट्र इस बार 600 से अधिक खिलाड़ियों का सबसे बड़ा दल लेकर आया है.

नेशनल गेम्स 2025 का पूरा शेड्यूल

खेलतारिख
ट्रायथलॉन26-30 जनवरी
बास्केटबॉल28 जनवरी-3 फरवरी
खो-खो28 जनवरी-1 फरवरी
एक्वेटिक्स29 जनवरी-4 फरवरी
बैडमिंटन29 जनवरी-4 फरवरी
फुटबॉल29 जनवरी-7 फरवरी
कबड्डी29 जनवरी-2 फरवरी
कलारीपयट्टू29-30 जनवरी
राफ्टिंग29-31 जनवरी
रग्बी29 जनवरी-1 फरवरी
शूटिंग29 जनवरी-12 फरवरी
वॉलीबॉल29 जनवरी-2 फरवरी
वुशु29 जनवरी-1 फरवरी
साइकिलिंग30 जनवरी-11 फरवरी
स्क्वैश30 जनवरी-3 फरवरी
भारोत्तोलन30 जनवरी-3 फरवरी
मुक्केबाजी31 जनवरी-7 फरवरी
योगासन31 जनवरी-4 फरवरी
तीरंदाजी1-7 फरवरी
लॉन बाउल1-8 फरवरी
रोइंग3-5 फरवरी
हॉकी4-13 फरवरी
ताइक्वांडो5-8 फरवरी
टेनिस5-11 फरवरी
हैंडबॉल7-11 फरवरी
नेटबॉल7-13 फरवरी
एथलेटिक्स8-12 फरवरी
जिम्नास्टिक8-13 फरवरी
आधुनिक पेंटाथलॉन8-13 फरवरी
तलवारबाजी9-13 फरवरी
टेबल टेनिस9-13 फरवरी
जूडो10-13 फरवरी
कुश्ती10-13 फरवरी
कैनोइंग और कयाकिंग11-13 फरवरी
मलखंब11-13 फरवरी

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: क्या बुमराह की वजह से नहीं खेल रहे मोहम्मद शमी? कोच के बयान ने दिए संकेत

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Champions Trophy 2025 The match against Team India became a virtual knockout for Pakistan
क्रिकेट

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के खिलाफ मुकाबला पाकिस्तान के लिए बना वर्चुअल नॉकआउट

पाकिस्तान की टीम को अपना अगला मुकाबला 23 फरवरी को टीम इंडिया के खिलाफ खेलना है, जोकि दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए जीतना ही होगा. 

View All Shorts