फेडरर-नडाल के बाद टेनिस फैंस को मिल सकती है तीसरे बड़े संन्यास की खबर, नोवाक जोकोविच की तैयारी शुरू?
Tennis News: बीते शुक्रवार को विंबलडन 2025 के सेमीफाइनल में दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को जैनिक सिनर के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के साथ ही उनका 25वां ग्रैंड स्लैम जीतने को सपना टूट गया था. अब इस खिलाड़ी को लेकर ऐसी खबरें आ रही है कि इस साल के अंत तक ये दिग्गज संन्यास का ऐलान कर सकता है. पढ़ें पूरी खबर..

Tennis News: टेनिस की दुनिया में एक और युग के अंत के संकेत मिलने लगे हैं. रोजर फेडरर और राफेल नडाल के बाद अब नोवाक जोकोविच के संन्यास की चर्चाएं तेज हो गई हैं. 38 वर्षीय सर्बियाई दिग्गज को लगातार दो ग्रैंड स्लैम, फ्रेंच ओपन और विंबलडन में यानिक सिनर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, जिससे उनके भविष्य पर सवाल उठने लगे हैं कि क्या जल्द ही जोकोविच संन्यास ले लेंगे?
I want to congratulate Jannik on a great performance.👏 It’s been very special being back at SW19, sharing the buzz and having my family with me. Thank you Wimbledon, the tournament of dreams 🍓. And to the fans, your support means everything. You have my heart. 🫶🏼 See you soon pic.twitter.com/NPn8G420Sq
---Advertisement---— Novak Djokovic (@DjokerNole) July 12, 2025
जोकोविच को युवा सितारों से मिल रही चुनौती
नोवाक जोकोविच आज भी दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में गिने जाते हैं, लेकिन कार्लोस अल्कराज और यानिक सिनर जैसे युवा सितारों के उभार ने उनके दबदबे को चुनौती दी है. जोकोविच के लिए 25वें ग्रैंड स्लैम की तलाश अब दूर होती हुई दिखाई दे रही है. हर टूर्नामेंट के साथ उनकी शारीरिक और मानसिक थकान भी नजर आने लगी है.
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने किया बड़ा खुलासा
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी निक काइरियोस ने पॉडकास्ट में जोकोविच से अपनी एक निजी बातचीत का जिक्र किया. उन्होंने कहा, ‘मैंने इंडियन वेल्स में उनसे पूछा, तुम यहां क्यों हो? अभी भी क्यों खेल रहे हो? और उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता.’ काइरियोस के मुताबिक, जोकोविच अब खुद इस दुविधा में हैं कि वो अपनी खेल को आगे जारी रखें या परिवार के साथ समय बिताएं.

काइरियोस ने आगे बताया, ‘जब मैंने बच्चों की बात की तो उन्होंने कहा, हां अब लगता है कि उन्हें ज्यादा मिस करता हूं.’ यही पहली बार था जब मुझे लगा कि अब वह अपने परिवार को तवज्जो देना चाहते हैं. बता दें कि जोकोविच के दो बच्चे हैं और उनकी पत्नी जेलेना अक्सर उनके साथ टूर्नामेंट्स में दिखाई देती हैं.
नोवाक जोकोविच का इंटरनेशनल करियर
जोकोविच के टेनिस करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 24 ग्रैंड स्लैम, 5 एटीपी फाइनल्स, 32 मार्टर्स 1000, 12 एटीपी 500 खिताब जीते हैं. इतना ही नहीं जोकोविच ने साल 2024 के पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल भी अपने नाम किया था. साल 2015 में यूनिसेफ ने वंचित समुदायों के बच्चों का समर्थन करने के लिए जोकोविच को सद्भावना राजदूत नियुक्त किया था.
ये भी पढ़ें:- जीत हो तो ऐसी, महज 39 चालों में वर्ल्ड नंबर-1 मैग्नस कार्लसन का खेल खत्म, प्रज्ञानंदा ने रच डाला इतिहास