वैभव के बाद बिहार के समस्तीपुर से आया एक और सुपरस्टार, फ्रेंचाइजी ने रातों-रात बनाया लखपति
समस्तीपुर के चमथा गांव के संदीप कुमार ने प्रो कबड्डी लीग की नीलामी में 49 लाख रुपये में मुंबई टीम में जगह बनाकर जिले का नाम रोशन किया है. क्रिकेट में वैभव सूर्यवंशी और अब कबड्डी में संदीप की कामयाबी ने समस्तीपुर को स्पोर्ट्स मैप पर नई पहचान दी है.

Pro Kabaddi League: बिहार के समस्तीपुर जिले ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि यहां के युवा हर क्षेत्र में कमाल करने की काबिलियत रखते हैं. पहले क्रिकेट में वैभव सूर्यवंशी ने IPL में सबसे कम उम्र में सबसे महंगी बोली लगवाकर देशभर में नाम रोशन किया और अब उसी जिले के एक और होनहार बेटे संदीप कुमार ने प्रो कबड्डी लीग में इतिहास रच दिया है.
समस्तीपुर के लाल ने किया कमाल
विद्यापतिनगर प्रखंड के चमथा गांव निवासी संदीप कुमार को प्रो कबड्डी लीग सीजन 12 की नीलामी में मुंबई टीम ने 49 लाख रुपये की बड़ी बोली पर खरीदा है. यह सफलता न सिर्फ उनके परिवार के लिए, बल्कि पूरे समस्तीपुर जिले के लिए गर्व की बात है. इससे पहले संदीप सीजन 11 में पटना टीम का हिस्सा थे, जहां उन्हें 9 लाख रुपये में खरीदा गया था. उस सीजन में उन्होंने 100 से ज्यादा पॉइंट्स हासिल कर अपनी उपयोगिता साबित की थी.
तमिलनाडु में ऑटो चलाते हैं पिता
संदीप बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता तमिलनाडु के मदुरै में ऑटो चलाते हैं. आर्थिक तंगी के बावजूद उन्होंने अपने बेटे के सपने को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. छोटी-छोटी कमाई से पैसा जोड़कर संदीप को पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में प्रशिक्षण दिलाया.
संदीप से पहले वैभव सूर्यवंशी का जलवा
सातवीं कक्षा से कबड्डी की शुरुआत करने वाले संदीप की मेहनत रंग लाई और अब वे मुंबई की टीम से प्रो कबड्डी लीग में खेलते नजर आएंगे. जिस तरह वैभव सूर्यवंशी ने IPL में अपनी प्रतिभा से सबको चौंकाया था, उसी तरह अब संदीप ने कबड्डी में समस्तीपुर का नाम ऊंचा कर दिया है. यह कहानी इस बात की मिसाल है कि अगर लगन हो, तो छोटे से गांव का बेटा भी राष्ट्रीय मंच पर छा सकता है.
ये भी पढ़ें:- VIDEO: 19 साल के D Gukesh से हार के बाद Magnus Carlsen ने खोया आपा, की ये ‘घटिया’ हरकत