एशियाई चैंपियनशिप में ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने भारत को दिलाया गोल्ड, जूनियर वर्ग में एड्रियन कर्माकर का धमाल
Asian Shooting Championship 2025: भारतीय निशानेबाज ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप 2025 में पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में गोल्ड जीता. वहीं, जूनियर वर्ग में एड्रियन कर्माकर ने एशियाई रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड अपने नाम किया. पढ़ें पूरी खबर..

Asian Shooting Championship 2025: भारतीय निशानेबाज ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने रविवार (24 अगस्त) को एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. तोमर ने फाइनल में 462.5 अंक हासिल किए और कड़े मुकाबले में चीन के वेनयू झाओ (462 अंक) को पछाड़ दिया. जापान के नाओया ओकाडा 445.8 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
इस स्पर्धा में अन्य भारतीय निशानेबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. चैन सिंह चौथे और अखिल श्योराण पांचवें स्थान पर रहे. वहीं, जूनियर वर्ग में एड्रियन कर्माकर ने कमाल करते हुए 463.8 अंक के साथ नया एशियाई जूनियर रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता.
तोमर ने भारत को दिलाया गोल्ड
तोमर ने फाइनल में शुरुआत से ही बढ़त बनाए रखी. उन्होंने नीलिंग पोजीशन में जबरदस्त निशानेबाजी की, हालांकि प्रोन पोजीशन में थोड़े अंक गंवाए. इसके बावजूद उन्होंने स्टैंडिंग पोजीशन में शानदार वापसी की और अंत में करीब 1.5 अंकों की बढ़त के साथ गोल्ड अपने नाम किया.
टीम स्पर्धा में भारत को सिल्वर मेडल
तोमर, चैन सिंह और अखिल श्योराण की तिकड़ी ने टीम स्पर्धा में 1747 अंक बनाकर रजत पदक जीता. भारत केवल तीन अंक से चीन से पीछे रह गया. क्वालिफिकेशन में तोमर ने 584, चैन सिंह ने 582 और श्योराण ने 581 अंक बनाए. तोमर का यह इस स्पर्धा में दूसरा एशियाई खिताब है. उन्होंने 2023 में भी गोल्ड जीता था. हालांकि 2024 के जकार्ता संस्करण में उन्हें श्योराण से हारकर सिल्वर से संतोष करना पड़ा था.
महिलाओं में मनु भाकर और ईशा सिंह की अच्छी शुरुआत
इधर, मनु भाकर ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा के क्वालिफिकेशन में प्रिसिशन राउंड के बाद चौथा स्थान हासिल किया, जबकि ईशा सिंह दूसरे स्थान पर रहीं. मनु इससे पहले इस टूर्नामेंट में 10 मीटर एयर पिस्टल की व्यक्तिगत और टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीत चुकी हैं.