2036 ओलंपिक होस्ट करने के लिए तैयार भारत, अमित शाह का बड़ा ऐलान
भारत में 38वें नेशनल गेम्स का समापन हो चुका है. इस टूर्नामेंट के खत्म होने पर गृह मंत्री अमित शाह वहां पहुंचे और साल 2036 में होने वाले ओलंपिक को लेकर बड़ा बयान दे दिया. अभी ये तय नहीं हुआ है कि 2036 में ओलंपिक कहां होगा. भारत ने भी इस बार इसके लिए बिड किया और अपनी दावेदारी पेश की है.
Olympic 2036: भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने ऐलान कर दिया है कि हम साल 2036 में ओलंपिक को होस्ट करने के लिए तैयार हैं. शुक्रवार को अमित शाह 38वें नेशनल गेम्स में गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर पहुंचे. वहां उन्होंने दावा किया कि भारत खेल की दुनिया में सही राह पर चल रहा है. भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पी टी उषा, मेघालय के मुख्यमंत्री कोनार्ड संगमा, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भी इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे.
38वें नेशनल गेम्स का समापन
उत्तराखंड में चल रहे 38वें नेशनल गेम्स अब खत्म हो चुका है. इस टूर्नामेंट में कई युवा खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया. पीटी उषा ने नेशनल गेम्स को खत्म घोषित करते हुए फ्लैग मेघालय के मुख्यमंत्री कोनार्ड संगमा को सौंपा. अगले नेशनल गेम्स का टूर्नामेंट मेघालय में होना है. इस बार टूर्नामेंनट में सर्विसेज टॉप पर रही और उन्होंने कुल 121 मेडल अपने नाम किए. पिछली 6 नेशनल गेम्स में से 5 बार सर्विसेज ने टॉप पर ही खत्म किया है.
2036 ओलंपिक के लिए तैयार भारत
साल 2036 में होने वाले ओलंपिक के लिए भारत भी बिड करने के लिए तैयार है जो कि जल्द ही होने वाली है. इसको लेकर अमित शाह ने कहा, “हम साल 2036 में ओलंपिक को होस्ट करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.” आगे उन्होंने कहा कि “देवभूमि पूरी तरह से खेल भूमि में बदल गई गई है. इसका कारण ये नेशनल गेम्स नहीं उसमें शामिल होने वाले एथलीट्स हैं.”
खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने इस दौरान ओलंपिक को लेकर कहा, “साल 2036 में होने वाले ओलंपिक की मेडल टैली में भारत टॉप 10 में नजर आएगा और ये बस इसकी शुरुआत है. हमारे देश में स्पोर्ट्स इकोसिस्टम है जो कि सही दिशा में आगे बढ़ रहा है.”
ये भी पढ़िए- Champions Trophy 2025: दुबई में है रोहित का दबदबा, 7 साल पहले यहीं जीता था एशिया कप