---Advertisement---

 
अन्य खेल

Armand Duplantis ने 11वीं बार तोड़ा अपना ही वर्ल्ड रिकॉर्ड, 6.27 मीटर की छलांग लगाकर बनाया नया कीर्तिमान

स्वीडन के आर्मंड डुप्लांतिस ने 6.27 मीटर की छलांग लगाकर 11वीं बार अपना ही विश्व रिकॉर्ड तोड़ा. उन्होंने पहली ही कोशिश में यह ऊंचाई पार कर अपनी पोल वॉल्ट बादशाहत बरकरार रखी.

Armand Duplantis

स्वीडन के दिग्गज पोल वॉल्टर आर्मंड डुप्लांतिस (Armand Duplantis) ने एक बार फिर अपनी उत्कृष्टता साबित करते हुए 11वीं बार अपना ही विश्व रिकॉर्ड तोड़ा. उन्होंने विश्व इंडोर एथलेटिक्स टूर मीट में भाग लेते हुए 6.27 मीटर की जबरदस्त छलांग लगाकर नया इतिहास रच दिया. इससे पहले, उनका ही रिकॉर्ड 6.26 मीटर था, जिसे उन्होंने पिछले साल अगस्त में बनाया था. इस बार उन्होंने अपने पुराने रिकॉर्ड में 1 सेंटीमीटर का सुधार किया है.

अपनी शानदार जीत के बाद डुप्लांतिस ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि मैं फिर से अपने प्रदर्शन में सुधार कर सका. मैं यहां रिकॉर्ड तोड़ने ही आया था और मैंने इसे कर दिखाया.’

---Advertisement---

पहली ही कोशिश में पार किया 6.27 मीटर का आंकड़ा

डुप्लांतिस ने फरवरी 2020 में 6.17 मीटर की छलांग के साथ अपना पहला विश्व रिकॉर्ड बनाया था, ने इस प्रतियोगिता में पहले ही प्रयास में 6.27 मीटर की ऊंचाई पार कर ली. यह उनके करियर का 11वां विश्व रिकॉर्ड है, जो उनकी अभूतपूर्व प्रतिभा और मेहनत को दर्शाता है.

बचपन से ही शुरू कर दी थी ट्रेनिंग

डुप्लांतिस को एथलेटिक्स विरासत में मिली थी. उनके पिता ग्रेग डुप्लांतिस खुद एक पोल वॉल्टर थे, जबकि उनकी मां हेलेना हेप्टाथलॉन और वॉलीबॉल खिलाड़ी थीं. उनके दोनों बड़े भाई भी पोल वॉल्ट एथलीट रहे हैं. आर्मंड ने मात्र चार साल की उम्र में अपने पिता की देखरेख में ट्रेनिंग शुरू कर दी थी. जब वे सात साल के थे, तब उन्होंने 3.86 मीटर की छलांग लगाई थी, जो उनकी प्रतिभा की शुरुआती झलक थी.

---Advertisement---

ओलंपिक चैंपियन भी रह चुके हैं डुप्लांतिस

डुप्लांतिस ने 2024 के पेरिस ओलंपिक में 6.25 मीटर की ऊंचाई पार कर स्वर्ण पदक जीता था. इसके बाद, उन्होंने पोलैंड में अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ा और अब एक बार फिर दुनिया को अपनी ताकत दिखा दी है. डुप्लांतिस ने 2020 में दिग्गज पोल वॉल्टर रेनॉड लैविल्लेनी का 6.16 मीटर का रिकॉर्ड तोड़कर अपनी बादशाहत कायम की थी. तब से लेकर अब तक कोई भी एथलीट उन्हें चुनौती नहीं दे सका है. उनकी यह उपलब्धि पोल वॉल्ट इतिहास में अद्वितीय है और यह देखना रोमांचक होगा कि वे आगे कितनी और ऊंचाइयां छूते हैं.

ये भी पढ़ें:- PCB ने छीनी रिज़वान की कप्तानी, बाबर भी हुए टीम से ड्रॉप! एक्शन मोड में सर्जरी शुरू?

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.