---Advertisement---

 
अन्य खेल

Hockey Asia Cup 2025: पाकिस्तान-ओमान बाहर, इन 2 टीमें बाहर अचानक मारी एंट्री

Pakistan And oman out of Hockey Asia Cup 2025: 29 अगस्त से भारत में होने वाले हॉकी एशिया कप 2025 से पाकिस्तान अधिकृत रूप से हट गया है, जबकि ओमान ने भी अपना नाम वापस ले लिया है.

Hockey Asia Cup 2025
Hockey Asia Cup 2025

Pakistan And oman out of Hockey Asia Cup 2025: इस वक्त दो एशिया कप को लेकर माहौल गरम है. पहला एशिया कप क्रिकेट का है, जो 9 सितंबर से 28 सितंबर तक यूएई में खेला जाना है. दूसरा एशिया कप हॉकी का है, जो इस बार बिहार के राजगीर में 29 अगस्त से 7 सितंबर चलेगा. यह 12वां संस्करण है, जिसमें कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस टूर्नामेंट के आगाज से ठीक पहले 2 टीमों पाकिस्तान और ओमान ने हटने का फैसला किया है. पाकिस्तान की जगह बांग्लादेश जबकि ओमान की जगह कजाकिस्तान टीम की एंट्री हो गई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हॉकी इंडिया के एक सूत्र ने कहा कि ‘मंगलवार सुबह पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन ने भारत आने से अधिकृत तौर पर इनकार किया. ओमान की टीम भी हट गई है, ऐसे में बांग्लादेश और कजाकिस्तान को ड्रॉ में शामिल कर दिया’

---Advertisement---

ऐसी खबरें पहले से ही आ रही थीं कि हॉकी एशिया कप 2025 से पाकिस्तान टीम हट सकती है. दोनों देशों के बीच चल रहे तनाव के चलते एक महीने पहले ही पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन (PHF) ने सुरक्षा कारणों का हवाला दिया था. इसके बाद भी भारत सरकार ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वीजा दिया था, लेकिन अब ये तय हो गया कि पाकिस्तान टीम इस टूर्नामेंट से बाहर है.

पाकिस्तान ने खुद किया अपना नुकसान

एशिया कप 2025 से हटने का फैसला लेकर पाकिस्तान ने अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारी है. ऐसा इसलिए क्योंकि एशिया कप जीतने वाली टीम को वर्ल्ड कप का टिकट मिलता है, ये मौका अब पाकिस्तान ने गंवा दिया है. अगले साल यानी 2026 में होने वाला हॉकी वर्ल्ड कप 2026 में बेल्जियम और नीदरलैंड में खेला जाएगा.

1982 में हुआ था पहला हॉकी एशिया कप

हॉकी एशिया कप का इतिहास काफी पुराना है. इसकी शुरुआत 1982 में हुई थी. पहला सीजन पाकिस्तान के कराची में हुआ था. तब से लेकर अब तक 11 सीजन हो चुके हैं. इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम दक्षिण कोरिया है, जिसके नाम 5 खिताब दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें: PCB का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट बना ‘मजाक’, जिस ग्रेड में भारत के पास 4 स्टार, उसमें PAK ‘जीरो’

Asia Cup 2025: बाबर आजम को ड्रॉप करने पर मचा बवाल, PAK टीम के चीफ सिलेक्टर पर यूनुस खान ने लगाया गंभीर आरोप

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.