Asia Rugby U20 Sevens 2025: दो दिनों तक खिताब के लिए आमने-सामने 8 एशियाई टीमें, बिहार में दिखेगा रोमांच
Asia Rugby U20 Sevens 2025: बिहार के शहर राजगीर में एक बड़ा खेल आयोजन होने जा रहा है. रग्बी के इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की महिला और पुरुष दोनों ही टीमें भाग लेंगी. भारतीय टीम ने इसके लिए खास तैयारी भी की है.

Asia Rugby U20 Sevens 2025: बिहार इस बार एशिया रग्बी अंडर 20 सेवेंस चैंपियनशिप 2025 की मेजबानी के लिए तैयार हो चुका है. इसका आयोजन राजगीर में किया जा रहा है. बिहार को पहली बार इस टूर्नामेंट की मेजबानी करने का मौका मिला है. इस टूर्नामेंट में 9 देशों की 16 टीमें रग्बी शोडाउन के लिए उतरेगी. ये खास टूर्नामेंट 2 दिनों तक तक चलेगा जिसकी शुरुआत 9 अगस्त से होगी. इस चैंपियनशिप में कुल 40 मुकाबले होंगे और भारतीय खिलाड़ी भी इसमें अपना दम दिखाते हुए नजर आएंगे.
Rajgir is the stage for Asia’s top U20 rugby talent!
With 16 teams from 9 countries, the action runs August 9-10
Don’t miss out on this exciting showcase of youth power and skill. #YouthRugby #AsiaRugbyU20 pic.twitter.com/Ojvra9I34z---Advertisement---— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) August 8, 2025
2 ग्रुप में बांटी गई टीमें
पुरुष और महिला दोनों की 8-8 टीमें इस चैंपियनशिप में हिस्सा ले रही हैं. सभी टीमों में कुल मिलाकर 9 देशों से 192 खिलाड़ी भाग लेने के लिए बिहार पहुंचे हैं. टूर्नामेंट में टीमों को 2 पूल में रखा गया है. भारत को हॉगकॉग, श्रीलंका और यूएई के साथ पूल ए में रखा गया है तो वहीं पूल बी में मलेशिया, उजबेकिस्तान, चीन और कजाकिस्तान की टीमें हैं.
खेल विभाग की तरफ से क्या कहा गया?
बिहार के लिए ये तीसरी इंटरनेशनल प्रतियोगिता है, जो कि राज्य में खेल के विकास के लिए काफी खास माना जा रहा है. खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव बी राजेंदर ने मीडिया के साथ हुई बातचीत में जानकारी देते हुए कहा, “रग्बी अंडर-20 सेवेन्स चैम्पियनशिप का उद्घाटन राज्य के खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता करेंगे जबकि इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार भी मौजूद रहेंगे.”
टीम इंडिया पर होंगी सबकी नजरें
भारत की तरफ से पुरुष और महिला दोनों टीमें इस चैंपियनशिप का हिस्सा होंगी. पुरुष टीम की कमान सुमित कुमार रॉय त वहीं महिला टीम की कमान भूमिका शुक्ला के हाथों में होगी. महिला रग्बी अंडर-20 की टीम में इस चैंपियनशिप के लिए 4 बिहार की खिलाड़ियों को जगह मिली है. आरती कुमारी, अंशु कुमारी, अल्पना कुमारी और गुड़िया कुमारी टीम का हिस्सा हैं. इसी के साथ पुरुष टीम में भी बिहार के 2 खिलाड़ी हैं. भारतीय टीमों ने इस प्रतियोगिता के लिए खास तैयारियां भी की हैं और देखना दिलचस्प होगा कि वो कैसा प्रदर्शन कर पाते हैं.