---Advertisement---

 
अन्य खेल

Asian Athletics Championships 2025: गुलवीर सिंह ने जीता भारत का पहला गोल्ड, सेबेस्टियन को कांस्य पदक

Asian Athletics Championships 2025: भारत ने एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 की दमदार शुरुआत की. गुलवीर सिंह ने 10,000 मीटर में स्वर्ण और सर्विन सेबेस्टियन ने 20 किमी पैदल चाल में कांस्य पदक जीता.

Asian Athletics Championships

Asian Athletics Championships 2025: बैंकॉक में चल रही एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में भारत ने शानदार आगाज करते हुए पहले दिन दो पदक अपने नाम किए. भारतीय लंबी दूरी के धावक गुलवीर सिंह ने पुरुषों की 10,000 मीटर दौड़ में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया. वहीं, पैदल चाल एथलीट सर्विन सेबेस्टियन ने पुरुषों की 20 किमी रेस वॉक में कांस्य पदक जीतकर भारत के पदक अभियान की शुरुआत की.

गुलवीर सिंह का दमदार फिनिश

गुलवीर ने 10,000 मीटर रेस को रणनीतिक तरीके से दौड़ते हुए अंतिम 800 मीटर में गति बढ़ाकर प्रतिस्पर्धियों को पीछे छोड़ा. उन्होंने 28 मिनट 38.63 सेकंड में रेस पूरी की और भारत को पहला गोल्ड दिलाया. हालांकि यह समय उनके खुद के राष्ट्रीय रिकॉर्ड (27:00.22) से काफी पीछे था, फिर भी यह जीत उनके करियर की बड़ी उपलब्धि रही.

---Advertisement---

इस रेस में जापान के मेबुकी सुजुकी ने 28:43.84 के समय के साथ रजत और बहरीन के अल्बर्ट किबिची रोप ने 28:46.82 में रेस पूरी कर कांस्य पदक जीता.

सेबेस्टियन ने दिलाया भारत को कांस्य

पुरुषों की 20 किमी पैदल चाल स्पर्धा में सर्विन सेबेस्टियन ने 1:21:13.60 के साथ कांस्य पदक जीता, जो उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी रहा. इस रेस में चीन के वांग झाओझाओ ने 1:20:36.90 में गोल्ड और जापान के केंटो योशिकावा ने 1:20:44.90 के साथ सिल्वर जीता. भारत के एक और एथलीट अमित ने 1:22:14.30 के समय के साथ पांचवां स्थान हासिल किया.

---Advertisement---

अन्नू रानी रही पदक से चूक

महिलाओं की भाला फेंक स्पर्धा में अन्नू रानी पदक के काफी करीब पहुंचकर भी चौथे स्थान पर रहीं. उन्होंने 58.30 मीटर का थ्रो किया, जो कांस्य पदक से केवल 64 सेंटीमीटर कम था. इस स्पर्धा में चीन की सु लिंगदान ने 63.29 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड जीता, जबकि जापान की मोमोन उएदा को रजत (59.39 मीटर) और सेई ताकेमोटो को कांस्य (58.94 मीटर) मिला.

भारत की नजर अब और पदकों पर

भारत ने इस चैंपियनशिप में कुल 58 खिलाड़ियों का दल भेजा है और लक्ष्य पिछले संस्करण के 27 पदकों से बेहतर प्रदर्शन करने का है. गुलवीर और सेबेस्टियन की उपलब्धियों ने उम्मीदों को बल दिया है कि भारतीय दल आने वाले दिनों में पदक तालिका में और इजाफा करेगा.

ये भी पढ़ें:- Singapore Open 2025: पीवी सिंधु ने जीता पहला मुकाबला, प्री-क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.