Asian Athletics Championships 2025: एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप का समापन, भारत ने 24 पदक के साथ हासिल किया दूसरा स्थान
Asian Athletics Championships 2025: 26वें एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत ने 24 पदक जीते और दूसरा स्थान हासिल किया. पढ़ें पूरी खबर..

Asian Athletics Championships 2025: साउथ कोरिया के गुमी शहर में शनिवार (31 मई) को 26वें एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप का समापन हुआ, जहां भारतीय खिलाड़ियों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए कुल 24 पदक हासिल कर दूसरा स्थान बनाया. इस टूर्नामेंट में भारत ने 8 गोल्ड, 10 रजत और 6 कांस्य पदक जीते. वहीं, चीन ने कुल 26 पदकों (15 गोल्ड, 8 रजत, 3 कांस्य) के साथ टेबल टॉप किया. जापान 24 पदकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा, जिसमें 4 गोल्ड शामिल थे.
डेब्यू करते हुए सचिन यादव ने जीता सिल्वर
अखिरी दिन सभी की निगाहें पुरुषों की जैवलिन थ्रो पर थीं, जहां अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर रहे सचिन यादव ने व्यक्तिगत और इस सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 85.16 मीटर की दूरी पार कर रजत पदक जीता. वे पाकिस्तान के ओलंपिक चैंपियन अरशद नदीम से पीछे रहे, जिन्होंने 86.40 मीटर फेंककर स्वर्ण पदक हासिल किया.
सचिन यादव ने क्या कहा?
सचिन यादव ने बताया कि टोक्यो वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए आवश्यक 85.50 मीटर की योग्यता दूरी से थोड़ा कम प्रदर्शन करने के बावजूद यह टूर्नामेंट उनके लिए सीखने का मौका था. उन्होंने कहा कि चोट की वजह से उनकी तैयारी प्रभावित हुई, लेकिन वे अपनी कमियों को दूर कर आगामी प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए काम करेंगे.
The rising star Uttar Pradesh, Sachin Yadav claims a well deserved #Silver medal at the Asian Athletics Championships 2026 with a best throw of 85.16 metres.
— SAI Media (@Media_SAI) May 31, 2025
Sky is the limit for you. Congratulations Sachin! @mansukhmandviya @khadseraksha pic.twitter.com/Yn2brNpMkt
200 मीटर स्प्रिंट में अनिमेश कुजूर ने जीता ब्रॉन्ज
पुरुषों के 200 मीटर स्प्रिंट में अनिमेश कुजूर ने शानदार दौड़ लगाकर कांस्य पदक जीता. उन्होंने 20.32 सेकंड का समय लेकर अपना राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी सुधारा. कुजूर ने कहा कि शुरुआत थोड़ी कमजोर रही, लेकिन अच्छी कर्व रनिंग से वे पदक जीत पाए.
भारतीय महिला 4×100 मीटर रिले टीम (श्रबानी नंदा, एसएस स्नेहा, अभिनया राजराजन, नित्या गांधी) ने 43.86 सेकंड में दौड़ पूरी कर रजत पदक हासिल किया. स्वर्ण पदक चीन की टीम के नाम रहा जबकि थाईलैंड ने कांस्य पदक जीता.
दूरी रेसर पारुल चौधरी ने 3000 मीटर स्टेपलचेज में मिली रजत जीतने के बाद 5000 मीटर में भी रजत पदक हासिल किया. वहीं मिडिल-डिस्टेंस धाविका पूजा ने 800 मीटर में कांस्य पदक अपने नाम किया, जबकि उन्होंने पहले 1500 मीटर में रजत पदक जीता था.
महिला 400 मीटर हर्डल्स में विध्या रामराज ने 56.46 सेकंड में दौड़ पूरी कर कांस्य पदक जीता. हालांकि, महिला 200 मीटर में ज्योति याराजी और नित्या गांधी पदक जीतने में सफल नहीं रहीं.
पांचवें दिन के मुख्य नतीजे
पुरुष
- 200 मीटर: टोवा उजावा (जापान) 20.12 सेकंड, अब्दुलअज़ीज अब्दु ए (सऊदी अरब) 20.31 सेकंड, अनिमेश कुजूर (भारत) 20.32 सेकंड
- 800 मीटर: इब्राहिम अलज़ोफैरी (कुवैत) 1:44.59, अली अमीरियन (ईरान) 1:44.97, अबुबकर एच अब्दल्ला (कतर) 1:45.20, कृष्ण कुमार (भारत 7वें), अनु कुमार (भारत 8वें)
- जैवलिन थ्रो: अरशद नदीम (पाकिस्तान) 86.40 मीटर, सचिन यादव (भारत) 85.16 मीटर, युटा साकियामा (जापान) 83.75 मीटर, यशवीर सिंह (भारत 5वें) 82.57 मीटर.
महिला
- 200 मीटर: चेन युजिये (चीन) 22.97 सेकंड, वेरोनिका शांती पेरेरा (सिंगापुर) 22.98 सेकंड, ली युतिंग (चीन) 23.23 सेकंड, ज्योति याराजी (भारत 5वें), नित्या गांधी (भारत 7वें)
- 800 मीटर: वू होंगजियाओ (चीन) 2:00.08, रिन कुबो (जापान) 2:00.42, पूजा (भारत) 2:01.89, ट्विंकल चौधरी (भारत 4वें)
- 5000 मीटर: नोरा जेरुटो तानुई (कजाकिस्तान) 14:58.71, पारुल चौधरी (भारत) 15:15.33, युमा यमामोटो (जापान) 15:16.86, संजीवनी जाधव (भारत 5वें)
- 400 मीटर हर्डल्स: मो जियादिये (चीन) 55.31 सेकंड, ओलुवाकेमी मुझिदात अदेकोया 55.32 सेकंड, विध्या रामराज (भारत) 56.46 सेकंड, अनु आर (भारत 7वें)
- 4×100 मीटर रिले: चीन 43.28 सेकंड, भारत 43.86 सेकंड, थाईलैंड 44.26 सेकंड.
ये भी पढ़ें:- French Open 2024: जैनिक सिनर की धमाकेदार जीत, 94 मिनट में जिरी लेहेका को रौंदकर चौथे दौर में पहुंचे