---Advertisement---

 
अन्य खेल

Asian Shooting Championship 2025: सिफ्त कौर सामरा ने भारत को दिलाया गोल्ड, टीम इवेंट में भी मचाया धमाल

Asian Shooting Championship 2025: ओलंपियन सिफ्त कौर सामरा ने एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप 2025 में 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में व्यक्तिगत और टीम दोनों वर्गों में गोल्ड मेडल जीतकर भारत को दोहरी सफलता दिलाई है. पढ़ें पूरी खबर..

Sift Kaur Samra

Asian Shooting Championship 2025: ओलंपियन सिफ्त कौर सामरा ने 26 अगस्त 2025 को भारत के लिए गौरवपूर्ण दिन बना दिया. उन्होंने एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड जीतते हुए शानदार प्रदर्शन किया. इसके साथ ही उन्होंने टीम इवेंट में भी भारत को पहला स्थान दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

सिफ्त ने चीन की यांग युजी को करीबी अंतर से दी पटखनी

फाइनल मुकाबले में सिफ्त ने 459.2 अंक हासिल कर चीन की यांग युजी (458.8) को बेहद करीबी अंतर से पछाड़ दिया. जापान की नोबाता मिसाकी ने 448.2 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता. सिफ्त के साथ अंजुम मौदगिल और आशी चौकसे की भारतीय तिकड़ी ने मिलकर कुल 1753 अंक जुटाए और जापान (1750) व दक्षिण कोरिया (1745) को हराकर टीम स्पर्धा में भी भारत को स्वर्ण पदक दिलाया.

सिफ्त ने ऐसे किया था फाइनल में प्रवेश

सिफ्त ने क्वालिफिकेशन में 589 अंक हासिल कर टॉप पर रहते हुए फाइनल में प्रवेश किया था. नीलिंग, प्रोन और स्टैंडिंग पोजीशन में उन्होंने लगातार लय बनाए रखी. स्टैंडिंग-एलिमिनेशन राउंड में तो वह पूरी तरह अपराजेय रहीं. हालांकि, क्वालिफिकेशन में शीर्ष स्कोर करने वाली श्रीयंका सदांडी केवल RPO (रैंकिंग प्वाइंट ओनली) श्रेणी में थी, जिससे वह फाइनल में हिस्सा नहीं ले सकीं.

---Advertisement---

सिफ्त ने कायम रखा दबदबा

टीम में आशी चौकसे ने 586 और अंजुम मौदगिल ने 578 अंक बनाए. आशी फाइनल में 402.8 अंकों के साथ सातवें स्थान पर रहीं जबकि अंजुम को 22वां स्थान मिला. सिफ्त के शानदार प्रदर्शन के साथ भारत ने व्यक्तिगत और टीम दोनों वर्गों में गोल्ड जीतकर अपना दबदबा कायम किया. इससे एक दिन पहले 25 अगस्त को नीरू ढांडा ने भी महिला ट्रैप स्पर्धा में गोल्ड जीतकर भारत की झोली में एक और मेडल डाला था.

ये भी पढ़ें:- भारतीय फैंस के लिए गुड न्यूज, Asia Cup के मुकाबले देखने के लिए स्टेडियम में मिलेगी फ्री एंट्री

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.