Asian Shooting Championship 2025: सिफ्त कौर सामरा ने भारत को दिलाया गोल्ड, टीम इवेंट में भी मचाया धमाल
Asian Shooting Championship 2025: ओलंपियन सिफ्त कौर सामरा ने एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप 2025 में 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में व्यक्तिगत और टीम दोनों वर्गों में गोल्ड मेडल जीतकर भारत को दोहरी सफलता दिलाई है. पढ़ें पूरी खबर..

Asian Shooting Championship 2025: ओलंपियन सिफ्त कौर सामरा ने 26 अगस्त 2025 को भारत के लिए गौरवपूर्ण दिन बना दिया. उन्होंने एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड जीतते हुए शानदार प्रदर्शन किया. इसके साथ ही उन्होंने टीम इवेंट में भी भारत को पहला स्थान दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
50m Rifle 3 Positions Women Final | Day 8
16th Asian Shooting Championship (All Events), Shymkent, Kazakhstan
🥇Sift Kaur Samra (IND)
🥈Yang Yujie (CHN)
🥉Misaki Nobata (JPN)
Congratulations to all the medal winners and participants for their outstanding performances. pic.twitter.com/bDZbHd5jVO---Advertisement---— Asian Shooting Confederation (@Asian_Shooting) August 26, 2025
सिफ्त ने चीन की यांग युजी को करीबी अंतर से दी पटखनी
फाइनल मुकाबले में सिफ्त ने 459.2 अंक हासिल कर चीन की यांग युजी (458.8) को बेहद करीबी अंतर से पछाड़ दिया. जापान की नोबाता मिसाकी ने 448.2 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता. सिफ्त के साथ अंजुम मौदगिल और आशी चौकसे की भारतीय तिकड़ी ने मिलकर कुल 1753 अंक जुटाए और जापान (1750) व दक्षिण कोरिया (1745) को हराकर टीम स्पर्धा में भी भारत को स्वर्ण पदक दिलाया.
सिफ्त ने ऐसे किया था फाइनल में प्रवेश
सिफ्त ने क्वालिफिकेशन में 589 अंक हासिल कर टॉप पर रहते हुए फाइनल में प्रवेश किया था. नीलिंग, प्रोन और स्टैंडिंग पोजीशन में उन्होंने लगातार लय बनाए रखी. स्टैंडिंग-एलिमिनेशन राउंड में तो वह पूरी तरह अपराजेय रहीं. हालांकि, क्वालिफिकेशन में शीर्ष स्कोर करने वाली श्रीयंका सदांडी केवल RPO (रैंकिंग प्वाइंट ओनली) श्रेणी में थी, जिससे वह फाइनल में हिस्सा नहीं ले सकीं.
Indian shooters continued their dominance at the 16th Asian #Shooting Championships, clinching a total of 8 medals. Sift Kaur Samra made history by becoming the first Indian🇮🇳 to win an individual Gold🥇 in Women's 50m Rifle 3P.
— SAI Media (@Media_SAI) August 26, 2025
Swipe right 👉🏻to meet our medallists… pic.twitter.com/jXMFEIDJJf
सिफ्त ने कायम रखा दबदबा
टीम में आशी चौकसे ने 586 और अंजुम मौदगिल ने 578 अंक बनाए. आशी फाइनल में 402.8 अंकों के साथ सातवें स्थान पर रहीं जबकि अंजुम को 22वां स्थान मिला. सिफ्त के शानदार प्रदर्शन के साथ भारत ने व्यक्तिगत और टीम दोनों वर्गों में गोल्ड जीतकर अपना दबदबा कायम किया. इससे एक दिन पहले 25 अगस्त को नीरू ढांडा ने भी महिला ट्रैप स्पर्धा में गोल्ड जीतकर भारत की झोली में एक और मेडल डाला था.