---Advertisement---

अन्य खेल

Asian Women’s Kabaddi Championship 2025: Women’s Day भारत की बेटियों का बड़ा कमाल, ईरान को हराकर 5वीं बार जीता खिताब

Asian Women’s Kabaddi Championship 2025: भारतीय महिला कबड्डी टीम ने कमाल कर दिया है. हमारी टीम ने एशियन चैंपियनशिप 2025 का खिताब जीतकर इतिहास रचा. खास बात ये रही कि 8 मार्च यानी वुमेंस डे के दिन टीम ने यह उपलब्धि हासिल की.

Asian Women’s Kabaddi Championship 2025
Asian Women’s Kabaddi Championship 2025

Asian Women’s Kabaddi Championship 2025: 8 मार्च यानी आज के दिन पूरी दुनिया वुमेंस डे मना रही है. इस खास मौके पर भारतीय महिला कबड्डी टीम ने सभी खेल प्रेमियों को शानदार तोहफा दिया है. भारतीय टीम ने एशियन वुमेंस कबड्डी चैंपियनशिप 2025 का खिताब अपने नाम करके इतिहास रच दिया. खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया ने ईरान को 35-32 से हराया. खास बात ये है कि यह भारत का इस टूर्नामेंट में 5वां खिताब है. वो एशियन वुमेंस कबड्डी चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा 5 खिताब जीते वाली टीम भी बन गई है.

8 साल बाद हुआ आयोजन

8 साल के अंतराल के बाद एशियन वुमेंस कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन हुआ था. यह टूर्नामेंट का छठा एडिशन था, जो 6 से 8 मार्च के बीच ईरान की राजधानी तेहरान में आयोजित किया गया. इससे पहले साल 2017 में 5वां एडिशन हुआ था, जिसके फाइनल में टीम इंडिया ने साउथ कोरिया को मात देकर ट्रॉफी जीती थी.

---Advertisement---

कुल 7 टीमों ने लिया था हिस्सा

महिला एशियन कबड्डी चैंपियनशिप 2025 में कुल 7 टीमों ने हिस्सा लिया था. ग्रुप ए में भारत, थाईलैंड, बांग्लादेश और मलेशिया की टीमें शामिल थीं, वहीं वहीं ग्रुप बी में ईरान, ईराक और नेपाल की टीम थीं.

टीम इंडिया ने अजेय रहते जीता खिताब

इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में धमाकेदार शुरुआत की थी. पहले मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 64-23 के बड़े अंतर से हराया. इसके बाद दूसरे मैच में टीम ने थाइलैंड को 76-21 से मात दी. इस पूरे टूर्नामेंट में भारत का दबदबा देखने को मिला. ग्रुप स्टेज के दौरान भारतीय टीम ने अपने सभी 3 मुकाबलों में जीते.

सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले

  • सेमीफाइनल 1- भारत ने नेपाल को 56-18 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.
  • सेमीफाइनल 2- ईरान ने बांग्लादेश को 41-18 से हराकर फाइनल का टिकट कटाया था.
  • फाइनल- भारत और ईरान के बीच रोमांचक मैच में इंडिया ने 35-32 से जीत दर्ज की.

अब 1 जून से होगा महिला कबड्डी वर्ल्ड कप

कबड्डी प्रेमियों के लिए एक और खुशखबरी है. 1 जून 2025 से महिला कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 का आगाज होने जा रहा है. बिहार के राजगीर में यह टूर्नामेंट होगा. जिसमें टीम इंडिया पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरेगी, क्योंकि एशियन चैंपियनशिप का खिताब जीतने के बाद भारतीय टीम का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है, और अब उनकी निगाहें वर्ल्ड कप जीतने पर हैं. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में भी खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है.

ये भी पढ़ें: WPL 2025: लगातार 4 मैच हारकर भी प्लेऑफ में एंट्री कर सकती है RCB, जानिए समीकरण

ये भी पढ़ें: जुड़वा बच्चों का बाप बनेगा ये स्टार क्रिकेटर, IPL 2025 से पहले आई खुशखबरी, दिलचस्प है लव स्टोरी

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

BCB
क्रिकेट

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के हेड कोच बने फिल सिमंस

फिल सिमंस को बांग्लादेश क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है और वह 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे. पहले उन्हें अंतरिम कोच बनाया गया था, लेकिन अब बीसीबी ने उन्हें लंबी अवधि का अनुबंध दिया है.

View All Shorts