Australian Open 2025: जैनिक सिनर (Jannik Sinner) ने रविवार (26 जनवरी) को ऑस्ट्रेलियन ओपन मेंस सिंगल्स (Australian Open Men’s Singles) का खिताब दूसरी बार जीत लिया. उन्होंने फाइनल में कमाल का खेल दिखाते हुए जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव को हरा दिया. पिछले साल सिनर ने डेनियल मेदवेदेव को एक रोमांचक पांच सेटों के मुकाबले में हराकर यह खिताब जीता था. जिसे इस बार डिफेंड करने में सफल रहे.
23 साल इटालियन खिलाड़ी और विश्व नंबर 1 सिनर ने ज्वेरेव को 6-3, 7-6 (4), 6-3 से हराकर अपनी दमदार प्रदर्शन के साथ लगातार दूसरा खिताब अपने नाम किया. सिनर मेलबर्न पार्क में दो बार लगातार ट्रॉफी जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं, जो 1992-93 में जिम कूरियर के बाद ऐसा करने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी हैं.
He is the moment 🌟@janniksin • #AO2025 pic.twitter.com/qteRKoLCwK
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 26, 2025
दूसरे सेट में हुई जबरदस्त टक्कर
मैच में सिनर ने पहले सेट में ज्वेरेव की सर्विस को आठवें गेम में तोड़ा और फिर एक शानदार ऐस के साथ सेट अपने नाम किया. दूसरे सेट में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, लेकिन सर्विस ब्रेक नहीं हुआ और सेट टाईब्रेकर में जाकर समाप्त हुआ, जिसे सिनर ने जीता. यह मेलबर्न पार्क में पुरुष खिलाड़ियों की फाइनल भिड़ंत थी, जहां नंबर 1 और नंबर 2 रैंकिंग वाले खिलाड़ी आमने-सामने थे. इससे पहले 2019 में नोवाक जोकोविच ने राफेल नडाल को हराकर यह मुकाबला जीता था.
लगातार 20 मैच जीतने का रिकॉर्ड
पिछले साल यूएस ओपन जीतने वाले सिनर का लक्ष्य 1992-93 में जिम कूरियर के बाद सबसे कम उम्र में लगातार दो ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतने वाले खिलाड़ी बनने का है. सिनर ने हाल ही में डोपिंग मामले से खुद को बरी करवाया था, हालांकि यह मामला पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है. सिनर इस समय लगातार 20 मैच जीतने के रिकॉर्ड के साथ फाइनल में उतरे, जो पिछले सीजन के अंत से चला आ रहा है.
पहला ग्रैंड स्लैम जीतने की कोशिश में थे अलेक्जेंडर
जैनिक सिनर, राफेल नडाल के 2005 और 2006 में फ्रेंच ओपन खिताब जीतने के बाद पहले खिलाड़ी बनना चाहते हैं, जिन्होंने अपने पहले ग्रैंड स्लैम खिताब को अगले वर्ष भी बरकरार रखा. दूसरी ओर जर्मनी के 27 साल के दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी अलेक्जेंडर ज्वेरेव अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने की कोशिश कर रहे थे. इससे पहले वह दो बार ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंच चुके हैं लेकिन दोनों ही बार पांच सेटों में हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें:- मेजर ध्यानचंद जैसा सम्मान पाकर भावुक हो गए श्रीजेश, पूर्व हॉकी कप्तान ने पद्म पुरस्कारों पर कह दी दिल छूने वाली बात
ये भी पढ़ें:- Australian Open: हेनरी बर्नेट ने जीती Boys Championship, रोजर फेडरर को छोड़ा पीछे