Australian Open 2025, Novak Djokovic retires : ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 के सेमीफाइनल में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. 24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविच चोट के कारण मैच बीच में ही छोड़कर रिटायर हो गए. शुक्रवार को हुए इस मुकाबले में जोकोविच का सामना वर्ल्ड नंबर-2 एलेक्जेंडर ज्वेरेव से था. जोकोविच के मैच से हटने के बाद एलेक्जेंडर ज्वेरेव को वॉकओवर मिला, जिससे वे पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंच गए.
दरअसल, सर्बिया के दिग्गज टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच को चोट की वजह से सेमीफाइनल मैच बीच में ही छोड़ना पड़ा. बताया गया है कि वो चोट से जूझ रहे हैं. सेमीफाइनल में पहला सेट हारने के बाद उन्होंने खुद को आगे जारी रखने के लिए फिट नहीं पाया और चले गए. ये घटना फैंस के लिए चौंका रही है, क्योंकि जोकोविच को इस टूर्नामेंट को जीतने के लिए पसंदीदा माना जा रहा था.
Anyone else feeling devastated for Novak Djokovic?
— Danny 🐊 (@DjokovicFan_) January 24, 2025
This is not how it was supposed to end. 😭pic.twitter.com/KQ5v1znqa0
पहला सेट हार चुके थे जोकोविच
जोकोविच की उम्र अभी 37 साल है. उनकी चोट गंभीर मानी जा रही है. वह मेलबर्न के रोड लेवर अरीना में ज्वेरेव के खिलाफ पहले सेट में चोट से जूझते दिखे थे, इसके चलते उनसे काफी गलतियां भी हुईं. सेमीफाइनल में पहला सेट ज्वेरेव टाई ब्रेकर में 7-6 से जीतने में कामयाब रहे थे, जिसके बाद जोकोविच ने बैग उठाया और रेफरी को जानकारी दी कि वह आगे इस मैच को जारी रखने में सक्षम नहीं हैं. इसे देख सभी हैरान रह गए.
क्या बोले नोवाक जोकोविच?
संन्यास लेने के बाद नोवाक जोकोविच ने कहा ‘मैंने मांसपेशियों के चोट को संभालने के लिए हर संभव कोशिश की, लेकिन, पहला सेट खत्म होने के बाद मुझे और भी ज्यादा दर्द होने लगा और इसे संभालना बहुत मुश्किल हो गया.’
Novak Djokovic admits it could be the last time we see him at the #AusOpen 🇦🇺😭 pic.twitter.com/ocd7hDFKHx
— Eurosport (@eurosport) January 24, 2025
ऑस्ट्रेलियन ओपन में बढ़िया प्रदर्शन रहा
ऑस्ट्रेलियन ओपन में नोवाक जोकोविच बढ़िया दिख रहे थे. उनका अब तक का प्रदर्शन शानदार रहा था. उन्होंने क्वार्टर फाइनल में स्पेन के स्टार कार्लोस अल्कारेज को 4-6, 6-4, 6-3, 6-4 से मात दी थी. फिर 2 दिन का आराम मिला था. सेमीफाइनल मैच से पहले जोकोविच 90 मिनट का हीटिंग सेशन चाहते थे, ताकि वह तरोताजा महसूस कर पाएं, लेकिन उन्हें मैच छोड़ना पड़ा. सेमीफाइनल मैच से पहले यह खबरें आई थीं कि जोकोविच इस कन्फ्यूजन में थे कि मैच खेलें या नहीं.