Australian Open 2025: इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलियन ओपन की धूम है. 23 जनवरी को 2 बार की चैंपियन आर्यना सबालेंका ने फाइनल में एंट्री मार ली है. उन्होंने सेमीफाइनल में 11वीं वरीयता प्राप्त पाउला बडोसा को मात दी और लगातार तीसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में जगह बनाी. सबालेंका ने बडोसा को 6-4, 6-2 के सीधे सेटों में हराकर अपनी जीत का सिलसिला 20 मैचों तक बढ़ा लिया है.
सबालेंका अब सेरेना विलियम्स के बाद लगातार तीन बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं. 26 साल सबालेंका, मार्टिना हिंगिस के बाद इतनी कम उम्र में यह उपलब्धि हासिल करने वाली खिलाड़ी भी हैं. उनका टारगेट है कि वो लगातार तीसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतें. इससे पहले ये कमाल 1997 से 1999 के बीच हिंगिस ने किया था.
First set Sabalenka vs Badosa ✅
— Liviefromparis 🇫🇷🤸🏼♀️🎾 (@Livieparis2024) January 23, 2025
6-4! Let's keep this momentum going shall we!!! pic.twitter.com/s5Pl6BhR1b
फाइनल में किससे होगा मुकाबला?
खिताबी मुकाबले में सबालेंका का सामना दुनिया की नंबर दो खिलाड़ी इगा स्विएटेक या 14वीं वरीयता प्राप्त मैडिसन कीज से होगा. इस मैच को लेकर सभी फैंस भी उत्साहित हैं.
Aryna Sabalenka after beating Paula Badosa to reach Australian Open Final:
— The Tennis Letter (@TheTennisLetter) January 23, 2025
“I hope she’s still my friend… I promise Paula we will go shopping and I’ll pay for whatever you want” 😂😂😂
pic.twitter.com/UKtzOlG53j
मैच का हाल
अगर सेमीफाइनल मैच की बात करें तो पाउला बडोसा ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए 2-0 की बढ़त बनाई और 40-0 के स्कोर तक पहुंचीं. हालांकि, सबालेंका ने धैर्य बनाए रखा और शानदार वापसी करते हुए बडोसा की सर्विस तोड़ी. फिर सबालेंका ने लगातार चार गेम जीतकर 4-2 की बढ़त बनाई और मैच पर पूरी तरह कंट्रोल किया. सबालेंका ने 26 विनर्स और 18 अनफोर्स्ड एरर के साथ मैच जीता. बडोसा केवल 8 विनर्स और 14 अनफोर्स्ड एरर कर सकीं. सबालेंका ने बडोसा के खिलाफ अपना रिकॉर्ड 6-2 का कर लिया है.अब सबकी नजरें फाइनल मुकाबले पर हैं, जहां सबालेंका इतिहास रचने की तैयारी में हैं.
ये भी पढ़ें: D Gukesh: वर्ल्ड चेस चैंपियन गुकेश की एक और उपलब्धि … दिग्गजों को पीछे छोड़ FIDE रैंकिंग में भी छाए