---Advertisement---

 
अन्य खेल

Australian Open 2025: स्टार टेनिस प्लेयर का बड़ा फैसला, मां बनने के 18 महीने बाद पार्टनर से खत्म किया रिश्ता

Australian Open 2025: स्टार टेनिस प्लेयर Naomi Osaka ने अपने पार्टनर से रिश्ता खत्म कर लिया है. वो 18 महीने पहले एक बच्ची की मां बनीं थी. पढ़ें पूरी खबर..

Naomi Osaka

ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) टेनिस टूर्नामेंट (Tennis Tournament) का आगाज होने में अब एक सप्ताह से भी कम का समय बचा है. लेकिन उससे पहले चार बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन नाओमी ओसाका (Naomi Osaka) अपने पार्टनर रैपर कॉर्डे (Cordae) से अलग हो गई हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि उनका कॉर्डे के साथ अब कोई रिश्ता नहीं रह गया है.

जुलाई 2023 में ओसाका और कॉर्डे लॉस एंजिल्स में एक बच्ची के माता-पिता बने थे. उसके बाद करीब 15 महीने के अवकाश के बाद ओसाका पिछले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन से टेनिस में वापसी की थी.

---Advertisement---

पार्टनर से अलग हुईं ओसाका

ओसाका ने लिखा, “कोई बुरा ख्याल नहीं है. वह एक शानदार इंसान और पिता हैं. ईमानदारी से कहूं तो मुझे काफी खुशी है कि हमारी राहें एक-दूसरे से जुड गई. क्योंकि मेरी बेटी मेरे लिए बड़ा आशीर्वाद है. साथ के अनुभवों से मैं आगे बढ़ने में सक्षम हूं.”

---Advertisement---

यादगार नहीं रही वापसी

बेटी की जन्म के बाद ओसाका की कोर्ट में वापसी उतनी यादगार नहीं हो पाई थी. ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 में वो पहले ही राउंड में टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. वहीं फ्रेंच ओपन, यूएस ओपन और विंबलडन में उनके अभियान का समापन दूसरे राउंड में हो गया था.

चोट ने किया करियर प्रभावित

पिछले साल ओसाका पीठ की चोट की वजह से चीन ओपन के चौथे दौर से बाहर हो गई थी. उसके बाद अक्टूबर में उन्होंने पूरे सीजन के लिए हटने का फैसला लिया था. पिछले हफ्ते ऑकलैंड ओपन के फाइनल में ओसाका पहुंची थीं. जहां उन्होंने पहला राउंड अपने नाम कर लिया था लेकिन पेट दर्द की चोट के चलते वह फाइनल से हट गईं.

ये भी पढ़ें:- कौन हैं Ella Victoria? जिन्हें दुनिया के नंबर 1 शतरंज खिलाड़ी मैग्रस कार्लसन ने बनाया अपना हमसफर

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.