Fred Stolle Death: टेनिस जगत के दिग्गज खिलाड़ी फ्रेड स्टोले का 86 साल की उम्र में निधन हो गया. पूरी दुनिया इस खबर के सामने आने के बाद शोक व्यक्त कर रही है. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टेनिस खेलते हुए उन्होंने पूरी दुनिया में अपनी छाप छोड़ी है. 1960 के दशक में वो ऑस्ट्रेलिया टेनिस जगत के स्टार खिलाड़ियों में गिने जाते थे. उन्होंने अपने करियर में कई बड़े मुकाम हासिल किए हैं और वो कोर्ट में अपने आक्रामक खेल के लिए जाने जाते थे. इनसे पहले मुंबई के दिग्गज स्पिन गेंदबाज पद्माकर शिवालकर का भी हाल ही में निधन हुआ था.
Winner of 19 Grand Slam tournaments, Australian #Tennis player Frederick Stolle died at 86. pic.twitter.com/VjXy1rEu0w
---Advertisement---— Eugene Krasicki (@efkrasicki) March 6, 2025
युगल और मिश्रित युगल के शानदार खिलाड़ी
फ्रेड स्टोले ने अकेले खेलते हुए भी ग्रैंड स्लैम जीते हैं लेकिन युगल और मिश्रित युगल में उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. उन्होंने युगल टेनिस में 10 ग्रैंड स्लैम हासिल किए हैं तो वहीं मिश्रित युगल में उनके नाम 7 ग्रैंड स्लैम रहे हैं. मार्गरेट कोर्ट, लेस्ली टर्नर बोवरी और ऐन हेडन जोन्स के साथ टीम बनाते हुए उन्होंने मिश्रित युगल के खिताब जीते हैं.
लगातार 5 ग्रैंड स्लैम के फाइनल हारे
फ्रेड स्टोले के करियर में उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती उन्हीं के देश के रॉय एमर्सन थे. रॉय एमर्सन ने फ्रेड स्टोले को चार बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में हराया है. इसके अलावा अपना पहला ग्रैंड स्लैम का खिताब जीतने से पहले उन्होंने लगातार 5 फाइनल मुकाबलों में हार का सामना किया था. स्टोले ने हार झेलने के बाद साल 1965 में अपना पहला टाइटल फ्रेंच चैंपियनशिप के रूप में जीता था.
डेविस कप में शानदार प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविस कप खेलते हुए उनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा था. स्टोले ने 1964, 1965 और 1966 में ऑस्ट्रेलिया को डेविस कप जिताने में अहम योगदान निभाया था. उनके बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर ही 1964 और 1965 में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार जीत हासिल की थी. इसके अलावा उन्होंने कोचिंग और कमेंट्री की दुनिया में भी अपनी छाप छोड़ी है.
ये भी पढ़िए- Champions Trophy 2025: रोहित से ‘खटास’ को लेकर गौतम गंभीर ने किया बड़ा खुलासा, दुनिया को बताई सच्चाई