---Advertisement---

 
अन्य खेल

बजरंग पूनिया पर टूटा दुखों का पहाड़, सिर से उठा पिता का साया, सोशल मीडिया पर लिखा भावुक पोस्ट

Bajrang Punia: भारतीय रेसलर बजरंग पूनिया के पिता बलवान पूनिया का निधन हो गया है. वह लंबे समय से बिमार चल रहे थे और गुरुवार शाम 6.15 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली.

Bajrang Punia
Bajrang Punia

Bajrang Punia’s Father passed away: टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया के पिता बलवान पूनिया का निधन हो गया है. वह लंबे समय से बिमार चल रहे थे और गुरुवार शाम 6.15 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. वे फेफड़ों की गंभीर समस्याओं से जूझ रहे थे. इस दुखद खबर की जानकारी खुद बजरंग पूनिया ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट करके दी है.

बजरंग पूनिया के पिता का निधन

भारतीय रेसलर बजरंग पूनिया ने गुरुवार को अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट करके अपने पिता के निधन की दुखद खबर साझा की. उन्होंने पोस्ट में लिखा “बापूजी हमारे साथ नहीं रहे. आज शाम 6.15 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली. उन्होंने बड़ी मेहनत से हम लोगों को यहां तक पहुंचाया था. वे हमारे पूरे परिवार की रीढ़ थे. समझ नहीं आ रहा कि उनके बिना आगे जीवन कैसा होगा. उनका अंतिम संस्कार हमारे गांव खुडन में सुबह 11 बजे किया जाएगा”

---Advertisement---

बताया जा रहा है कि बजरंग के पिता के दोनों फेफड़े खराब हो गए थे और वह 18 दिनों से दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती थे. आपको बता दें कि, बजरंग के पिता बलवान पूनिया खुद एक पहलवान रहे थे और उन्होंने बजरंग को कम उम्र से ही कुश्ती के गुर सिखाए. उनके प्रोत्साहन और त्याग ने बजरंग को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

ये भी पढ़ें- Hong Kong Open: सात्विक-चिराग की जोड़ी ने हांगकांग ओपन के क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह, अब इससे होगी भिड़ंत

बजरंग पुनिया की उपलब्धियां

बजरंग पुनिया ने टोक्यो 2020 ओलंपिक में भारत के लिए कांस्य पदक जीता था. इससे पहले उन्होंने 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया था. इसके अलावा, वो विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में कई पदक अपने नाम कर चुके हैं. उन्हें भारत के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न (अब मेजर ध्यानचंद खेल रत्न) और पद्म श्री से सम्मानित किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें- Hockey Asia Cup 2025: एशिया कप में रुका भारतीय टीम का विजयी रथ, सुपर-4 में चीन से मिली करारी हार

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.