पेंसिल्वेनिया में बास्केटबॉल स्टार की गोली मारकर हत्या, स्कूल जाते समय हुआ हादसा
पेंसिलवेनिया के फिलाडेल्फिया में मंगलवार को हाईस्कूल बास्केटबॉल स्टार नोआ स्करी की गोली मारकर हत्या कर दी. स्कूल जाने के दौरान घटना हुई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..
पेंसिलवेनिया के सबसे बड़े शहर फिलाडेल्फिया के फेल्टनविले में मंगलवार को हाईस्कूल बास्केटबॉल स्टार नोआ स्करी की गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना रॉरर स्ट्रीट के पास उस समय हुई, जब 17 वर्षीय खिलाड़ी अपने मां के साथ स्कूल जा रहा था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नोआ स्करी की हत्या सुबह करीब 7:15 बजे हुई.
नोआ, अपने स्कूल का एक होनहार छात्र था. स्थानीय पुलिस और स्कूल प्रशासन के मुताबिक, नोआ को घटनास्थल पर कई गोलियां लगीं. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई दी
TOI में छपी खबर के अनुसार, एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि, “घटना स्थल पर अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई दी. मैंने अपने बेटे को जमीन पर गिरा दिया. उसके बाद चीखने की आवजें आईं. उसकी मां की चीखें अभी भी मेरे कानों में गूंज रही हैं. वह अपने बेटे को जमीन पर गिरा देख चीखकर रो रही थी.”
जिले के स्कूल प्रवक्ता मोनिक ब्रेक्सटन ने कहा, “स्कूल समुदाय के लिए यह एक बड़ा हादसा है. उसकी पढ़ाई पूरी होने ही वाली थी. उसे देश भर के कॉलेजों से बास्केटबॉल खेलने के लिए मौका मिल सकता था लेकिन बिना किसी कारण उसकी हत्या कर दी गई.”
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में पुलिस को एक संदिग्ध कार दिखी है. इसको लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने पहले घटनास्थल से हथियार मिलने की बात कही थी लेकिन बाद में पुलिस ने कहा कि मौके से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है.
प्रिंसिपल ने लिखा पत्र
फेल्स हाई स्कूल की प्रिंसिपल मेलिसा रास्पर ने छात्रों और परिवारों के नाम एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने लिखा, प्रिय फेल्स हाई परिवार, मैं बहुत दुखी मन से आपको हमारे एक छात्र की मृत्यु की सूचना दे रहा हूं, जिसकी आज सुबह उसके घर के पास दुखद मृत्यु हो गई. हमारी गहरी संवेदनाएं और संवेदनाएं इस छात्र के परिवार और मित्रों के साथ हैं. छात्र ने हाल ही में SAT कॉलेज प्लेसमेंट टेस्ट में फेल्स समुदाय में सबसे अधिक अंक प्राप्त किए हैं. वह बास्केटबॉल टीम में भी खेलता था और इसी कारण से, हमारे लड़कों के बास्केटबॉल खेल सप्ताह के शेष दिनों के लिए रद्द कर दिए जाएंगे.
हमारा समुदाय एक-दूसरे से जुड़ा हुआ है, और मुझे पता है कि यह समाचार प्राप्त करना कठिन है, भले ही यह स्कूल की संपत्ति पर न हुआ हो. मृत्यु को स्वीकार करना शायद ही कभी आसान होता है, खासकर जब इसमें कोई युवा व्यक्ति, कोई सहपाठी शामिल हो और खासकर ऐसे समय में जब हमारा शहर बढ़ती हुई बंदूक हिंसा से जूझ रहा हो.”
उन्होंने आगे कहा, “हमारे छात्रों की भावनात्मक जरूरतों का समर्थन करने के लिए, हमारे पास उन लोगों के लिए परामर्श और सहायता सेवाएं उपलब्ध हैं जिन्हें इस दुःख से निपटने में सहायता की आवश्यकता हो सकती है. फिलाडेल्फिया के स्कूल डिस्ट्रिक्ट की रोकथाम और हस्तक्षेप टीम आपातकालीन संकट प्रतिक्रिया टीम मदद प्रदान करने के लिए मौके पर मौजूद रहेगी, जिसमें छात्रों और कर्मचारियों के साथ काम करने के लिए मानसिक स्वास्थ्य पेशेवरों को लाना शामिल है, क्योंकि वे इस घटना को संसाधित करने और शोक करने के लिए आवश्यक हैं. हमारे स्कूल काउंसलर, बोडनारुक और कोहेन भी उन छात्रों से बात करने के लिए उपलब्ध हैं जो किसी से बात करना चाहते हैं.”
ये भी पढ़ें:- 2 साल बाद धमाकेदार वापसी! WWE दिग्गज ने रिटायरमेंट तोड़कर किया धमाल, Roman Reigns के भाई को चटाई धूल