बीडब्ल्यूएफ सुदीरमन कप फाइनल 2025 के लिए भारतीय बैडमिंटन टीम का ऐलान हो गया है. बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (BAI) ने सोमवार को 14 सदस्यीय दल की घोषणा की, जिसमें चोट से उबर चुके शीर्ष पुरुष डबल्स खिलाड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की वापसी सबसे बड़ी खबर रही. टूर्नामेंट 27 अप्रैल से 4 मई तक चीन के जियामेन शहर में खेला जाएगा.
Squad locked. Stage set. 🎯
India’s top shuttlers gear up for the Sudirman Cup 2025 in Xiamen, China 🇨🇳🔥
All-out team action awaits on one of badminton’s biggest stages! 💥🏸#SudirmanCup #Badminton #TeamIndia #BWF #SudirmanCup2025 pic.twitter.com/Uw4FhppqE5---Advertisement---— BAI Media (@BAI_Media) April 15, 2025
भारत का इन देशों से होगा मुकाबला
टीम में पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है. भारतीय टीम ग्रुप डी में है, जहां उसका मुकाबला पूर्व चैंपियन इंडोनेशिया, दो बार के फाइनलिस्ट डेनमार्क और इंग्लैंड से होगा. यह टूर्नामेंट दुनिया की शीर्ष मिश्रित टीमों के बीच खेला जाता है, जिसमें हर टाई में पांच मुकाबले होते हैं: मेंस सिंगल, वुमेंस सिंगल, मेंस डबल, वुमेंस डबल और मिक्स्ड डबल्स.
बीआईए के महासचिव ने क्या कहा?
BAI ने सभी श्रेणियों में मजबूत संयोजन तैयार किया है. BAI के महासचिव संजय मिश्रा ने कहा, “अब हम सिर्फ किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं हैं. टीम में गहराई है और यह किसी भी मजबूत विरोधी को चुनौती देने में सक्षम है.”
हालिया बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन ने आत्मविश्वास बढ़ाया है. पीवी सिंधु ने टूर्नामेंट में मैच अभ्यास हासिल किया, जबकि ध्रुव कपिला और तनिषा क्रैस्टो की जोड़ी ने मिश्रित युगल में अच्छा प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया.
वुमेंस डबल्स में हालांकि टीम को झटका लगा है, क्योंकि गायत्री गोपीचंद और ट्रीसा जॉली चोट के चलते बाहर हो गई हैं. उनकी जगह युवा जोड़ी प्रिया कोनजेंगबाम और श्रुति मिश्रा को मौका दिया गया है. मेंस सिंगल में सेन और प्रणय जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की मौजूदगी से भारत की चुनौती मजबूत मानी जा रही है. वहीं, अनुपमा उपाध्याय वुमेंस सिंगल में सिंधु के साथ दूसरी खिलाड़ी के रूप में नजर आएंगी.
सुदीरमन कप 2025 के लिए भारतीय टीम
पुरुष: लक्ष्य सेन, एचएस प्रणय, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी, चिराग शेट्टी, हरिहरन अम्साकरुनन, रुबन कुमार आर., ध्रुव कपिला, सतीश करुणाकरण
महिला: पीवी सिंधु, अनुपमा उपाध्याय, तनिषा क्रैस्टो, प्रिया कोनजेंगबाम, श्रुति मिश्रा, आद्या वरियाथ
ये भी पढ़ें:- ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 26 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम की घोषणा, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी