---Advertisement---

अन्य खेल

National Sports Awards: मनु समेत 4 खिलाड़ियों को खेल रत्न, 34 को अर्जुन अवॉर्ड, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में हुए आयोजन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 4 खिलाड़ियों को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड, 34 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड और 5 कोच को द्रोणाचार्या अवार्ड से सम्मानित किया. सम्मानित होने वाले सभी खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट यहां देखें.

Manu Bhaker
Manu Bhaker

National Sports Awards: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का नाम रोशन करने वाली डबल मेडलिस्ट मनु भाकर (Manu Bhakar) सहित 3 खिलाड़ियों को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. खेल मंत्रालय द्वारा राष्ट्रपति भवन में शुक्रवार को खेल पुरुस्कार वितरण का आयोजन किया गया. 

राष्ट्रपति भवन में हुए इस आयोजन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 4 खिलाड़ियों को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड, 34 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड और 5 कोच को द्रोणाचार्या अवार्ड से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति मुर्मू ने सबसे पहले भारत के युवा ग्रेंडमास्टर डी गुकेश को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया.

---Advertisement---

राष्ट्रपति ने इन खिलाड़ियों को किया सम्मानित

पेरिस ओलंपिक 2024 में महिला शूटिंग इवेंट में भारत के लिए 2 मेडल जीतने वाली मनु भाकर, सबसे कम उम्र में चेस चैंपियन बने डी गुकेश (D Gukesh), हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह (Harmanpreet Singh) और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इन सभी खिलाड़ियों को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए इस अवॉर्ड से सम्मानित किया है. 

इनके अलावा खेल की कई केटेगरी से 34 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है. पेरिस पैरालंपिक जैवलिन थ्रो इवेेंट में भारत के लिए गोल्ड जीतकर सुर्खियां बटोरने वाले नवदीप सिंह को अर्जुन अवॉर्ड मिला है. इसी के साथ बैडमिंटन कोच एस मुरलीधरन और फुटबॉल कोच अरमांडो एग्नेलो कोलाको को द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

खेल रत्न में कितनी होती है इनामी राशि

मेजर ध्यानचंद खेल रत्न से सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों को सम्मान के रूप में राष्ट्रपति से मेडल मिलता है तो वहीं इसके साथ-साथ 25 लाख रुपये की नकद इनामी राशि भी दी जाती है. इसके अलावा अपने खेल में लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया जाता है. इस अवॉर्ड से सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों को अर्जुन की मूर्ति और सम्मान पत्र दिया जाता है तो वहीं 15 लाख रुपये की इनामी राशि भी दी जाती है.

मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

खिलाड़ियों का नामखेल कैटेगरी
डी गुकेशचेस
हरमनप्रीत सिंहहॉकी
प्रवीण कुमारपैरा एथलीट
मनु भाकरशूटिंग

अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

खिलाड़ियों का नामखेल कैटेगरी
ज्योति याराजीएथलेटिक्स
अन्नू रानीएथलेटिक्स
नितू घंघासबॉक्सिंग
स्वीटीबॉक्सिंग
वंतिका अग्रवालचेस
सलीमा टेटेहॉकी
अभिषेकहॉकी
संजयहॉकी
जरमनप्रीत सिंहहॉकी
सुखजीत सिंहहॉकी
राकेश कुमारपैरा-आर्चरी
प्रीति पालपैरा-एथलेटिक्स
जीवंजी दीप्तिपैरा-एथलेटिक्स
अजीत सिंहपैरा-एथलेटिक्स
सचिन खिलारीपैरा-एथलेटिक्स
धर्मवीरपैरा-एथलेटिक्स
प्रणव सूरमापैरा-एथलेटिक्स
होकाटो होतोझे सेमापैरा-एथलेटिक्स
सिमरनपैरा-एथलेटिक्स
नवदीपपैरा-एथलेटिक्स
नितेश कुमारपैरा-बैडमिंटन
थुलसिमति मुरुगेसनपैरा-बैडमिंटन
नित्य श्री सुमति सिवानपैरा-बैडमिंटन
मनीषा रामदासपैरा-बैडमिंटन
कपिल परमारपैरा-जूडो
मोना अग्रवालपैरा-शूटिंग
स्वप्निल सुरेश कुसलेशूटिंग
सरबजोत सिंहशूटिंग
अभय सिंहस्क्वैश
साजन प्रकाशस्विमिंग
अमनरेसलिंग

ये भी पढ़िए- International Masters League: मैदान पर फिर जलवा दिखाएंगे सचिन-लारा समेत ये दिग्गज, जानें कब से शुरू होगी लीग

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

IPL 2025 LIVE, India Pakistan War situation: 1 हफ्ते के लिए रद्द हुआ है 18वां सीजन, BCCI की तरफ से आया ये बड़ा अपडेट

May 09, 2025
IPL 2025 LIVE
  • 15:04 (IST) 9 May 2025

    ये टूर्नामेंट भी होंगे रद्द

  • 15:03 (IST) 9 May 2025

    विदेशी खिलाड़ियों को वापस लौटने के लिए कहा गया

  • 15:03 (IST) 9 May 2025

    जल्द जारी होगी नई तारीखें

N24 Shorts Logo

SHORTS

Sanjay Manjrekar
क्रिकेट

'सही वक्त पर..', रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर बोले संजय मांजरेकर

रोहित शर्मा ने हालिया खराब फॉर्म और फिटनेस को देखते हुए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. संजय मांजरेकर ने इस फैसले को समय के हिसाब से बिल्कुल सही बताया है.

View All Shorts