China Masters 2025: क्वार्टर फाइनल में पहुंची पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन के हाथ लगी निराशा, पहले ही राउंड में हुए बाहर
China Masters 2025: स्टार शटलर पीवी सिंधु ने चाइना मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. उन्होंने थाईलैंड की खिलाड़ी को सीधे 2 सेटों में हराया. दूसरी तरफ लक्ष्य सेन पहले ही राउंड में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.

China Masters 2025: भारत की स्टार शटलर और वर्ल्ड रैंकिंग में 15वें नंबर की खिलाड़ी पीवी सिंधु ने चाइना मास्टर्स में सफर की शुरुआत शानदार की है. उन्होंने टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में उन्होंने थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग को सीधे 2 सेटों में हराकर मुकाबला अपने नाम किया.
हांगकांग ओपन में पहले ही राउंड में बाहर हो गई सिंधु से इस बार फैंस को काफी उम्मीदें हैं. सिंधु के साथ-साथ भारत के सफल बैडमिंटन जोड़ी सात्विकसाईराज और चिराग शेट्टी ने भी टूर्नामेंट में अपना शानदार सफर जारी रखा है. उन्होंने भी राउंड ऑफ 32 में जीत हासिल कर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है.
PV SINDHU STUNS WORLD NO.6 IN PRE-QF 🔥
— The Khel India (@TheKhelIndia) September 18, 2025
Sindhu defeated Pornpawee Chochuwong 🇹🇭 21-15, 21-15 at China Masters (Super 750) 💪
WELL DONE SINDHU! 🇮🇳💙pic.twitter.com/Te9j52YlAV
ये भी पढ़िए- World Athletics Championship 2025: नीरज चोपड़ा का ‘मॉन्स्टर’ थ्रो, एक ही बार में पक्का किया फाइनल का टिकट
सिंधु ने आसानी से जीता मुकाबला
प्री-क्वार्टर फाइनल में पीवी सिंधु का मुकाबला छठी रैंकिंग वाली थाईलैंड की शटलर पोर्नपावी चोचुवोंग को हराया. 41 मिनट तक इस मुकाबले में सिंधु पूरी तरह से अपना दबदबा बना कर रखा. उन्होंने पहला सेट 21-15 से जीता और इसके बाद दूसरे सेट में भी तेजी दिखाते हुए 21-15 से जीत हासिल करते हुए मैच अपने नाम कर लिया. सिंधु ने इस जीत के साथ ही चोचुवोंग के साथ 6-5 जीत की बढ़त बना ली है. उनका अब अगला मुकाबला एन से यंग और मिया ब्लिचफेल्ड के बीच मैच में विजेता से होगा.
लक्ष्य सेन पहले ही राउंड में हुए बाहर
हांगकांग ओपन में कमाल का प्रदर्शन करने वाले लक्ष्य सेन चाइना मास्टर्स में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए. उन्होंने पहले ही राउंड में हार का सामना करना पड़ा. 30 मिनट तक चले मुकाबले में लक्ष्य को पहले दो सेटों में ही हार गए. टोमा जूनियर पोपोव ने उन्हें 11-21, 10-21 से हराया. आपको बता दें इससे पहले हुए हांगकांग ओपन में उन्होंने फाइनल तक का सफर तय किया था.