China Open 2025: पीवी सिंधु का सफर हुआ खत्म, 17 साल की इस भारतीय खिलाड़ी ने जीता रोमांचक मुकाबला
China Open 2025: भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु को भारत की ही युवा खिलाड़ी के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ उनका इस टूर्नामेंट सफर खत्म हो गया. 17 साल की युवा खिलाड़ी ने उनको रोमांचक मुकाबले में हराया. आइए आपको भी बताते हैं कौन है ये युवा शटलर.

China Open 2025: भारत के लिए 2 ओलंपिक पदक जीत चुकी पीवी सिंधु का खराब फॉर्म लगातार जारी है. चाइना ओपन 2025 में वो एक बड़े उलटफेर का शिकार बनी. राउंड 16 में उन्हें भारत की ही 17 साल की शटलर उन्नति हुड्डा के हाथों हार का सामना करना पड़ा. प्री क्वार्टरफाइनल में दोनों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला और गेम 3 सेटों तक चला. आखिरी सेट में उन्नति हुड्डा ने कमाल की तेजी दिखाई और मुकाबला अपने नाम किया. पीवी सिंधु के खिलाफ उनकी ये पहली जीत रही और अब उनका अगला मुकाबला जापान की दो बार की वर्ल्ड चैंपियन अकाने यामागुची से होना है.
दोनों के बीच हुआ कड़ा मुकाबला
राउंड 16 के इस मैच में पीवी सिंधु और उन्नति हुड्डा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. बैडमिंटन रैंकिंग में 35वें नंबर वाली उन्नति ने पहले सेट में जोरदार शुरुआत की और 21-16 से जीत हासिल की. इसके बाद पीवी सिंधु ने दूसरे सेट वापसी करते हुए 19-21 से 1-1 की बराबरी कर ली. इसके बाद हर किसी की नजरें तीसरे और निर्णायक सेट पर थी, जिसमें पीवी सिंधु पिछड़ती हुई दिखीं. उन्नति ने इस सेट में शुरुआत से ही लीड बनाई और 21-13 से जीत दर्ज करते हुए मैच अपने नाम कर लिया.
BREAKING: 17-yr-old UNNATI HOODA STUNS P.V Sindhu 🔥
— India_AllSports (@India_AllSports) July 24, 2025
With that stunning 21-16, 19-21, 21-13 win in 2nd round, Unnati sails into QF of China Open (Super 1000). #ChinaOpen2025 pic.twitter.com/bz8UpHiZAb
भारतीय बैडमिंटन का नया चमकता सितारा
पीवी सिंधु एक दौर में भारत की सबसे बेहतरीन शटलर थी लेकिन वक्त से साथ अब उनका प्रदर्शन गिरता जा रहा है. इसी के साथ देश में कई युवा बेहतरीन खिलाड़ियों का उदय होता देखा गया है. उनी में एक उभरती हुई स्टार उन्नति हुड्डा भी हैं. हरियाणा के रोहतक से शुरू हुआ उन्नति का सफर आज दुनिया के अलग-अलग कोनों तक पहुंच चुका है.17 साल की उन्नति ने साल 2022 में ओडिशा ओपन 2022 का खिताब जीत इतिहास रच दिया था.
वो सुपर 100 BWF वर्ल्ड टूर खिताब जीतने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय शटलर बनी थीं. इससे पहले साल 2019 में उन्होंने अंडर-15 नेशनल चैंपियनशिप का खिताब जीता था और साल 2018 में U-13 नेशनल चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था. उन्नति बैडमिंटन के साथ साथ पढ़ाई में भी अव्वल रहना जानती हैं. 12वीं में उन्होंने 93 फीसदी अंक हासिल किए थे.